Find the Best परदेस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्यार के दिल परदेसी हो गया, के दिल परदेसी हो गया, परदेसी मुझे छोड़ के जाना नहीं गाना, परदेसी मुझे छोड़ के जाना नहीं डीजे सॉन्ग, परदेसी मुझे छोड़ के जाना नहीं,
Mansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 No_3154 परदेस बेटे जब परदेश जाये देश को ही भूल जाये मां के वो लाल जो अपना देश छोड़ परदेस मे कमाने जाये वह लाल अपने पीछे कुछ रिश्ते छोड़ जाये मां की आंखे हर पल सदा लगी रहती दरवाजे की ओर मां का लाल परदेस छोड़ कब आयेगा देस की ओर एक मां की तड़प का ना पूछो हाल किसी से कुछ ना कहे पर चुपचाप रो रोकर हो जाये खुद ही बेहाल मगर वो बेटा परदेस रहे और धीरे धीरे बीत जाते सालो के साल एक मां का ह्रदय बेटे के लिए हर पल रहा तड़प मां की अखियां बेटे को याद कर जाये बरस पल पल विदाई के हर लम्हे को याद करे लाल से मिलने की मन मे मनशा लिए अखियां रही तरस मां का लाल कैसा होगा किस हाल मे होगा मन ही मन मे सोचती क्या वो परदेस मे होगा खुशहाल मां यह सोच सोचकर खुद रहे बेहाल मन ही मन ईश्वर से प्रार्थना करती जहां भी रहे खुश रहे मेरा लाल हर आहट पर लगता कि बेटा आयेगा मां की नही इन श्वासो पर क्या भरोसा ना जाने कब श्वास दे जाये धोखा क्या मां मां बेटे का मिलन हो पायेगा या फिर बेटे से मिलन की मनशा लिए यूंही यह साल भी बीत जायेगा अखियां राह रही निहार वो दिन कब आयेगा जब मेरे लाल के लौट आने से घर मे आयेगी खुशियो की बहार मां की ईश्वर से यही मनशा एक बार मां बेटे को मिला दो हे ईश्वर तुम तो हो सामर्थ्यवान रख लो मेरा मान एक मां को बेटे के वियोग की इतनी बड़ी सजा तो ना दो परदेस को ही देस मे मिला दो स्वरचित_सुरमन_✍️ ©Mansha Sharma #सुरमन_✍️ #परदेस #Aansu #nojatohindi
सुरमन_✍️ #परदेस #Aansu #nojatohindi
read moreGeetkar Niraj
मुश्किलें बहुत थी मगर संभलना पड़ा। घर के वास्ते, घर निकलना पड़ा। शौक तो मेरे भी बहुत थे साहब ! पर शौक जो मजबूरियों से बदलना पड़ा।। ©Geetkar Niraj घर से निकलना पड़ा। #परदेस #मजबूरियां #sadShayari #geetkarniraj #GuzartiZindagi
घर से निकलना पड़ा। #परदेस #मजबूरियां #sadShayari #geetkarniraj #GuzartiZindagi
read moreMansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 परदेस रूठी क्यों है मुझसे रात क्यों आंखों मे है बरसात ऐ चांद क्या मेरी तरह तुम्हारे भी बदल गये हालात क्यों एक खामोशी सी है छायी कहीं भी हमे रोशनी की किरण नजर ना आयी तुम्हारी तरह हमसे भी किसी ने की बेवफाई दर्द दिया ऐसा जिसका नही उसे अहसास तुम्हारी तरह हम तन्हा रह गये कोई नही है पास याद आने लगा अपना देस मनशा है लौट जाये कब तक रहे परदेस अपनो से बिछड़ कर कुछ भी तो ना पाया परदेस मे कौन है अपना लोगो की नजरे घूरती ऐसे समझे सब पराया दुख के बादल घिरते ही साथ छोड़ देता अपना ही साया परदेस ने तो अपना ही देस छुड़ाया परदेस मे पैसा तो बहुत कमाया पर मोहलत ना मिली जब सिर से उठा पिता का साया परदेस मे दर्द का नही कोई मोल इससे तो अच्छा अपना देस अनमोल स्वरचित_सुरमन_✍️ ©Mansha Sharma #सुरमन_✍️ #परदेस #nojatohindi
सुरमन_✍️ #परदेस #nojatohindi
read moreLOL
पिया काहे तुम बिदेस गए लिखे तुम्हें नित संदेस नए पहरों निहारे सभी बाट हमने नयनों को किया गुलाब हमने जलाए बिरहन के चिराग हमने बेरंग बिताई हर रात हमने पकड़ सहेली का हाथ हमने साझा किए जज्बात हमने.. बाँध धीर का टूट गयो जब नीर संग बहाये कई ख्वाब हमने मन उपजे बीज शंका के दिया ना जो कोई जवाब तुमने.. हमें भूल बस क्यूँ परदेस गए पिया काहे तुम बिदेस गए!! -KaushalAlmora #पिया #विरह #परदेस #विदेस #yqdidi #yqbaba #love #wait
Anshula Thakur
"आपको यहाँ किस चीज की कमी है ? जो परदेस जाने की जिद पकड़ ली है, पैसा ही कमाना है, यहाँ साथ में मिलकर कमा लेंगे। इतनी दूर घर परिवार छोड़कर कौन सा पैसा आपको सुख देगा ? क्या हम लोगों की कोई मोल नहीं? पैसा ही सबकुछ है क्या आपके लिए?" मैं बिना रुके बोल रही थी, जानती थी जिद्दी इंसान है , नहीं रूकने वाला फिर भी एक कोशिश करना चाहती थी मैं। "तुम जो हो परिवार के लिए, मुझे यकीं है तुम सब अच्छे से देख लोगी , चलो जल्दी पैकिंग करो , मैं लेट हो रहा हूँ।" आंखों में पानी भर आया कि क्यों प्यार में वादे किए थे , हमेशा साथ रहेंगे, एक दूजे का साथ कभी भी नहीं छोड़ेंगें। "हाँ मैं सबका ख्याल रख लूंगी, सब अच्छे से देख भी लूंगी, सम्भाल लूंगी मगर........ मेरा क्या? " कहकर मैं उनसे लिपट गयी। "अच्छा अब नौटंकी मत करो, जब मैंने कह दिया की मुझे जाना है तो मतलब जाना है ।" "कोई मुझे नहीं रोक सकता "। कहकर वो निकल गए घर से, और मैं बस यही सोच रही थी कि "क्या पैसा ही सबकुछ है प्यार और रिश्तों की कोई अहमियत नहीं ...... या इस दुनिया से ऊब गए तो परदेस जाकर नई शुरुआत नए लोगों और नए प्यार के साथ ... कौन जाने????? #Rok_nahi_paye #परदेस #रिश्ते #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #Kahaniya #storytelling #koshish
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited