Find the Best जेसे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअपनी तो जेसे तेसे,
Snehi Uks
उठ दोस्त तू हताश Q है .. ज़िंदगी से बिल्कुल ऊब 🙄गया हो जैसे ... नज़र तो उठा और मुस्कुरा😊 के देख... सिर्फ तेरी खातिर🤦चाँद पेड़ पर उग😍 गया हो जैसे🌹 ©Snehi Uks #चाँद #दोस्त #हताश #उठ #जेसे
Mahendra Banshi Meghwanshi
जब देखा था उसको पहली बार ऐसा लगा जेसे हो गया मुझे उनसे प्यार देखा उसे हर जगह हर बार पर वो नजर न आई एक बार न जाने उनको ऐसा क्या हो गया मिलन बिना ही में ज़ुदा हो गया उनकी पहली नजर में वो सच्चाई थी न जाने कुदरत ने दी उनको कोन सी अच्छाई थी मानो जेसे वो प्यार की बनी मुरत हो दुनिया में सबसे प्यारी उनकी सूरत हो सोचता हूं कि वो भी मुझे प्यार करे बेशुमार न उसमें दिखावा हो और न हो वो लाचार न जाने उस शख्स से हो गया केसा प्यार है हर पल मेरी आँखों को रहता उसी का इंतजार है महेंद्र बंशी मेघवंशी
Sanskruti Patel
शाम जेसे जेसे रात में ढल रहीं थीं , तेरे खयालात सीने में और भी मजबूत हो रहे थे ।। #तेरेखयाल
Anushka Sharma
जेसे लहरें पत्थर से टकराई हो जेसे उस हवा ने उनके जुल्फों के बाद मुझे भी छुआ हो! #HmariAdhuriKhani #Nojoto
Megha jain
उनके दिल में हमारा होना ऎसा प्रतीत होता था जेसे रेत में मरीचिका... हमारे दिल मे उनका होना ऎसा प्रतीत होता है जेसे सागर में सरिता.... Random Satyaprem Internet Jockey Brijesh Maurya Dr Ashish_Vats Lipika Jain
Random Satyaprem Internet Jockey Brijesh Maurya Dr Ashish_Vats Lipika Jain
read moreHiren. B. Brahmbhatt
प्यार ऐसा मेंने जो किया है , तेरे साथ रहकर, ना रहकर भी, अगर कहुं तो मेरे जेसा ना किया, होगा प्यार किसीने अभी तक, स्वा, स्वा बस स्वा ही स्वा, में रंग हुं जिसकी तू बहार है, में प्यास हुं मेरी तू आस है, स्वा बस स्वा ही तो है ना, सूरज जगे तो लगता है जेसे हसीन जुल्फों से तेरी में हु जगा , मेरा दिल जेसे भी धड़के , हर धड़कन में तु हे बसा , तु ना कहें, ना समझे जो अगर, में जो भी हुं बस तेरा ही हुं , स्वा ही तो सब कुछ है ना, मेरी हर सांस तूं ही है, क्या तुझे पता है ना! ..मेरी स्वा.. तुही हर जगह मौजूद हैं ना! .... #NojotoQuote मेरी स्वा ।
मेरी स्वा ।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited