Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बताऊ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बताऊ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबताऊ,

  • 39 Followers
  • 116 Stories

pareek boy

#ramadan

read more

Ak

दिल का यही रोना है... मोहब्बत में एक रोज सुकून भी खोना है... #Love#Life

read more
किस्से मोहब्बत का क्या सुनाऊ मैं.
कोई एक हो तो बताऊ...
हजारो को कैसे गिनाऊ मैं...
मरता है दिल किसी एक पर मेरा...
ये सबको कैसे यकीन दिलाऊ मैं ..
हर किसी की धड़कन हूं मैं..
मेरे दिल के शहजादे कोई और है...
ये राज कैसे समझाऊ मैं...
मोहब्बत का यही गणित है यारों
कोई हमपर तो हम किसी और पर मरते है...
मिलता नहीं किसी को मंजिल प्यार में 
हर कोई तड़पते है यहां मोहब्बत पाने के इंतजार में...
दिल का ये किस्सा सबको कैसे बताऊ मैं... दिल का यही रोना है...
मोहब्बत में एक रोज सुकून भी खोना है...
#love#life

Ak

वक्त बुरा नहीं होता.. बस इंसान बदल जाते है.. #Love#Life badtime

read more
Bad Times  कभी पूछो तुम ...
तो बताऊ मैं...
मोहब्बत कितने करते है तुझसे...
ये दिखाऊ मैं...
तेरे बगैर ना दिल लगता कभी मेरा...
अपनी दिल की बेबसी सुनाऊ मैं...
तू ही मेरी दुनिया है सनम...
ये सारे जमाने को बताऊ मैं...
गुस्सा हूं नराज भी हूं तुमसे. ..
फिर भी तुमसे ही प्यार करू मैं..
पागल हूं थोड़ी बाबरी भी...
तेरी तस्वीर से भी बाते करू मैं...
कसम से तुझे कभी जुदा मत होना मुझसे...
अपने खुदा से फरियाद करू मैं...
कभी मिलो तुम...
अपने हाले दिल बताऊ मैं... वक्त बुरा नहीं होता..
बस इंसान बदल जाते है..
#love#life

badtime

Nirankar Trivedi

# आज की पार्टी बड़ी मशहूर थी |

read more
आज की पार्टी, बड़ी मशहूर थी |

देने वाली भी वो ,बड़ी माशूम थी |

मैंने सोचा की ,वो दिल से नादान थी |

सच कहू तो वो ,दिल से जाबाज थी |

आज खुश थे सभी ,जो उनके मेहमान थे |

क्या बताऊ तुम्हे ,जो उनके अंदाज थे |

हुए घायल कई ,जो भी नाराज थे |

अब कैसे बताऊ , ये दिल के राज थे |

उनकी नजरे भी सबको ,अब पढ़ने लगी |

देखकर ये नज़ारा ,वो हसने लगी |

वो नज़ारा भी उनको ,अजब सा लगा |

दी बधाई जो उनको ,तो गजब सा लगा |

देखकर उपहार ,उनको गम सा लगा |

ठहरा दिल जो ,फिर से धड़कने लगा |

वो तो महफ़िल में भी, अब सरमाने लगे |

जब गजल को यू हम गुनगुनाने लगे |

बात ही बात में, छोड़ सब कुछ दिया |

भूलकर जब सभी ,जाम को जब पिया |

वो जाम भी आज ,उनको पानी लगा |

देखकर  ये नज़ारा ,एक कहानी लगा 

देखकर  ये नज़ारा ,एक कहानी लगा  # आज की पार्टी बड़ी मशहूर थी |

Liyakat Ali

#Jhakhm#e#Dil

read more
#DearZindagi जख्म कितना है दिल मे दिखाऊ क्या
दर्द कितना हो रहा है बताऊ क्या
तू बेवफा भी है तू मेरी कातिल भी है
ये बात जमाने को बताऊ क्या #Jhakhm#e#Dil

suman kadvasra

read more
लोग पूछते है तेरे वारे में 
 मै क्या बताऊ,
तेरा प्यार बताऊ या
फिर बेबफाई बताऊ,
तेरा भोलापन बताऊ या
तेरी चालाकी बताऊ,
लोग पूछते है तेरे वारे में,
मै क्या बताऊँ,
तेरा मेरे लिए बच्चों की तरह रोना बताऊ 
या मुझ पे गेरो की तरह हँसना बताऊ,
तेरी मुझे पाने की जिद्द बताऊ
या तेरा मुझे छोड़ना बताऊ,
लोग पूछते है तेरे वारे मे
मै क्या बताऊँ,

Sanjeev Pandey

दिनेश भारत Chandraj Jain Jagadish Kumawat Lakshit Pandey Kalavati Kumari Leelawati Sharma

read more
कैसे बताऊ साहब....
मेरी बेटी मेरी जान थी।
मेरे छोटे से बगीया की,
इकलौती मेहमान थी।
कैसे बताऊँ साहब....
मेरी बेटी मेरी अभिमान थी।

खिल उठता हर फूल,
जिस डाल पे हाथ वो रखती थी।
झूमने लगता था मेरा आँगन,
जब नन्हे पैरों से वो चलती थी।
वो ही मेरी खुशियां,
वो ही मेरी प्रान थी।
कैसे बताऊ साहब मेरी बेटी मेरी जान थी।

बावला हो जाता था मैं,
जब बेटी मेरी रोती थी।
सारी रात नही सोता था मैं,
जब बेटी मेरी जगती थी।
वो ही मेरे दिल की धड़कन,
वो ही मेरी फरियाद थी।
कैसे बताऊँ साहब.......
मेरी बेटी मेरी जान थी।

लटपटाते होठों से जब,
पापा वो कह के बुलाती थी।
फैलाकर अपनी छोटी बाहों को,
वो सीने से लग जाती थी।
उसकी हर एक खुशी के लिए,
कुर्बान संजीव की जान थी।
कैसे बताऊँ साहब......
मेरी बेटी मेरी मान थी।


संजीव पाण्डेय दिनेश भारत Chandraj Jain Jagadish Kumawat Lakshit Pandey Kalavati Kumari  Leelawati Sharma

khushboo subraj tiwari

भला मैं उसे बताऊ?.

read more
समझ नही आता कैसे बताऊ, किसे बताऊ, जा कर किसे मैं अपना हाल सुनाऊ,जिसे माना है अपना करती हूँ कितनी फिक्र उसकी कैसे भला मैं उसे बताऊ?. भला मैं उसे बताऊ?.

बख़्शी डायरी

क्या बताऊ तेरे इश्क़ में मेरा क्या हाल हैं.. #Nojoto #ishq #alone Believe #Dua #New #sadpoetry #yaadein #judaaii #lovequotes Satyaprem Ashish 9917374450 तरूण.कोली.विष्ट Kamal Joshi Lakshit Pandey

read more
तेरी याद में अब तो मेरा जीना मुहाल हैं
क्या बताऊ तेरे इश्क़ में मेरा क्या हाल हैं..

मेरे क़िस्मत में तुझ से मिलना हैं लिखा 
के नहीं दिल में हर पल अब ये सवाल हैं.. 

क्या बताऊ तेरे इश्क़ में मेरा क्या हाल हैं.. क्या बताऊ तेरे इश्क़ में मेरा क्या हाल हैं..

#nojoto #ishq #alone #Believe #dua #new #sadpoetry #yaadein #judaaii #lovequotes  Satyaprem Ashish 9917374450 तरूण.कोली.विष्ट Kamal Joshi Lakshit Pandey

Mithlesh sharmma

मोहब्त

read more
मोहब्त में
हाल ए दिल क्या है
कैसे बताऊ
तुझे न देखु तो
दिल मेरा घबराए
बेताबी क्या होती है
 पुछो मेरे दिल से
अब मुझे छोड़
दिल से दूर जाना नही
हाल ए दिल तन्हा
मर ना जाऊं कहीं
मेरे दिल मे तेरे सिवा कोई नाम नही
तूने अक्सर रातो का नीद
दिन का चैन 
मीठी मीठी बातो से चुराया
बेशक़ मुझे कितना तड़पाया 
फिर भी तेरी हर एक अदा पे प्यार आया
दिल के पास
कोई रहता है वो हो तुम
मोहब्त में
हाल ए दिल क्या है
कैसे बताऊ...।।।
 #NojotoQuote मोहब्त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile