Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best धुंधला Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best धुंधला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआँखों से धुंधला दिखाई देना, धुंधला का अर्थ, धुंधला means in english, धुंधला मीनिंग इन हिंदी, धुंधला इन इंग्लिश,

  • 48 Followers
  • 82 Stories

नीति.......

Parth Soni

PRASANT RAJ

#धुंधला जीवन

read more
धुंधला सा आसमां हैं , रौशनी की उम्मीदें ले धुंध रहे तुझको पर न जाने तु कहाँ हैं.....

©PRASANT RAJ #धुंधला जीवन

R...Khañ

#धुंधला#पर#गया#है#सब #fog Nirmala Baitha Saurav Das Ramjan Ali Anshu writer javed raza

read more
धुंधला पर गया है सब 
मानो एक कसौटी की तरह
रह गए हैं सब राहों में तन्हा 
किसी एक 'निशानी' की तरह
बदली है जिस तरह सब की कहानियां 
मैं हूं सफ़र में‌,...या है फिर हर एक की यही कहानियां..?

©R...Khan #धुंधला#पर#गया#है#सब

#fog  Nirmala Baitha Saurav Das Ramjan Ali Anshu writer  javed raza

Vimal ji

Thoughts#धुंधला

read more
धुंधला धुंधला दिखाई देता मुझे
सबके चेहरे एक जैसे नजर आते हैं
क्या बीमारी है यह
मोतियाबिंद के लक्षण दिखाई देते हैं

©Vimal ji #Thoughts#धुंधला

कथायति

आए  जिंदगी तू अपनी खूबसूरती क्यों छुपाती फिरती है?
 और हम उसे ढूंढते ढूंढते धुंधला में खो जाते हैं #International_Ask_A_Question_Day  #खूबसूरती  #छुपाती  #धुंधला

sunny malik

#धुंधला#इश्क़ pooja negi# Ritika suryavanshi Neeraj Bakle (neer✍🏻) Mr.Heartless Mukesh Gaur

read more

Neophyte

धुंधला-धुंधला!

read more
कुछ धुंधला-धुंधला सा याद है मुझे उसका चेहरा
उसे मैं पूरा भूल जाऊ तो मैं आशिक़ नही

दिलो का कत्ल करके आशिको को ज़िंदा रखता है ये जमाना
और फिर सरेआम कहता फिरता है कि वो कातिल नही

धुंआ उठने पर ही क्यू पानी डालते हो तुम लोग
ये जो दिल मे चिंगारी जल रही क्या वो आतिश नही

सांस रुकने को ही मौत समझते है यहाँ लोग
दिल टूटने की भी ख़बर दे ऐसा कोई क़ासिद नही

मुझे मेरे इश्क़ ने अब ऐसा पत्थर बन दिया है
मैं जिसे सह ना पाऊं ऐसी कोई ताबिश नही

कुछ धुंधला-धुंधला सा याद है मुझे.... धुंधला-धुंधला!

Rohit singh

पहला नशा था वह मेरा,
जब पहली बार तुझे देखा था
सफ़ेद चादर ओढ़ हुए नया एक सवेरा था
धुंधला धुंधला नज़र आ रहा था जो एक चेहरा था
झुकी हुई आंखों से शायद वह कुछ कह रहा था
वह रात जो बीता ही नहीं सुकून से 
सारी रात आंखों पर बस तेरा ही पहरा था
एक रंग जो दे गया मुझे वह इश्क का
 वह रंग बड़ा गहरा था
था वह मेरा पहला नशा जिसमें मैं बस बह रहा था #PehlaNasha #nojoto #friends #all #writer #shayari

Hariom Suryawanshi

college का पहला दिन,कुछ सपने, कुछ ख्वाब सजाकर
मैं उछलता -कूदता हुआ   class में जा ही रहा था।
अचानक से दरवाजे पर वो टकराई

पल दो पल के लिए लगा जैसे ये हकीकत नही कोई धुंधला सा सपना है।

मैं यकीन करू भी तो कैसे जो महीनों पहले मिली थी कभी किसी train पर (2)

वो आज मुझसे दरवाजे पर टकराती है
करके नज़रअंदाज़ वो वहां से चली जाती है

मैं class के एक कौने में दुबक्कर बैठा रहा
और उसे देख कर बस यही सोचता रहा ये हकीकत है या धुंधला सा सपना 

अगर हकीकत है तो उसकी नज़रे ,मुझ पर ,पल भर के लिए सही ,पर ठहरती भी तो नही
और अगर धुंधला सा सपना है तो नींद खुलती क्यो नही

#4TrainWalaPyar

to be continued...... #4TrainWalaPyar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile