Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भरती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भरती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about समुद्राला भरती ओहोटी का येते, आरमी की भरती, भरती हूं, अगणवाडी भरती 2020 up, सशस्त्र सीमा बल भरती 2020,

  • 16 Followers
  • 71 Stories
    PopularLatestVideo

Rashmi Hule

#yqdidi #yqbaba #yqtai #भरती #Rashmi Image :pintrest

read more
फेसाळत्या सागराच्या लाटांना
ओढ किनाऱ्याची ..
एकामागोमाग सुटती  धावत 
लगबग ती भरतीची....  #yqdidi #yqbaba #yqtai
#भरती #rashmi
Image :pintrest

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD ♦🍀शोखियां #गुलाब सी यूं #देख #मुझे #अपने #संग #करती रही, 💦🌿 ♦🍀इनायत नजरों की मेरी हंसी का यूं ही दंभ भरती रही,💦🌿 ♦🍀दिल #कहता रहा शामिल हो जाऊं इस #खुशी में उनकी, 💦🌿 ♦🍀मुस्कुराहट इत्मीनान से उनके चेहरे पे रंग भरती रही !!💦🌿 #शायरी

read more
♦🍀#शोखियां #गुलाब सी यूं #देख #मुझे  #अपने #संग #करती रही, 💦🌿

♦🍀#इनायत #नजरों की  #मेरी #हंसी का  यूं ही #दंभ #भरती रही,💦🌿

♦🍀#दिल #कहता #रहा #शामिल हो #जाऊं  #इस #खुशी में उनकी, 💦🌿

♦🍀#मुस्कुराहट #इत्मीनान से #उनके #चेहरे पे #रंग #भरती रही !!💦🌿

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
♦🍀#शोखियां #गुलाब सी यूं #देख #मुझे  #अपने #संग #करती रही, 💦🌿

♦🍀इनायत नजरों की  मेरी हंसी का  यूं ही दंभ भरती रही,💦🌿

♦🍀दिल #कहता रहा शामिल हो जाऊं  इस #खुशी में उनकी, 💦🌿

♦🍀मुस्कुराहट इत्मीनान से उनके चेहरे पे रंग भरती रही !!💦🌿

Ajit

#भरती गोठलेल्या भावनांची #shayaranaandaz #poem

read more
mute video

मैत्रेय

#भरती

read more
#भरती

   समुद्रावरून येणारा अंगाशी सलगी करणारा सुखद वारा, पार्श्वभूमीला समुद्राची बेधुंद करणारी गाज  आणि सोबतीला तो, ती त्याला अशी काही बिलगली होती जसं काही एकच कुडी होती ती. सगळं कसं स्वप्नवत वाटत होतं तिला.ती आणि तो बराच काळ असेच चालत राहिले, निःशब्द, बराच काळ चालल्यावर ती भानावर आली तर तो नव्हताच कुठेही. म्हणून तिने मागे वळून पाहिलं तर तिच्या एकटीच्याच पाऊलखुणा उमटल्या होत्या तिथल्या रेतीत.
  
   आज बरोबर सहा महिने झाले त्याला जाऊन.तिच्या डोळ्यातली लाट हलकेच जाऊन धडकली किनाऱ्याला आणि समुद्राला भरती आली.

                                  मैत्रेय(अंबादास) #भरती

S Ram Verma (इश्क)

 #कविता #मन #भरती #है

SARITA VISHNOI

दुनिया उन्हें देखकर आहें भरती थी,
लेकिन वे अपने दर्द से आहें भरती थी। #MarilynMonroe

abhay dwivedi

तुम मुझसे मुलाकात किया ना करो , मैं बेख़ुद हुआ सा जाता हूँ , इक लम्बी जद्दोज़हद के बाद फिर , ख़ुद को मैं पा पाता हूँ , तुम्हारी नशीली निगाहें यूँ , फितूर मुझमें भरती हैं , #Shayari #अभय #RDV19

read more
 तुम मुझसे मुलाकात किया ना करो ,
मैं बेख़ुद हुआ सा जाता हूँ ,

इक लम्बी जद्दोज़हद के बाद फिर ,
ख़ुद को मैं पा पाता हूँ ,

तुम्हारी नशीली निगाहें यूँ ,
फितूर मुझमें भरती हैं ,

Rashmi Roy

#dreamlover #soni tiwari #neha Singh #poem

read more
प्रयास करती गई, आगे बढ़ती गई 
विश्वास का दामन थामे मुकाम अपना पाने को,
एक जुनून मन में भरती गई। 
उसका प्रयास और विश्वास-
दोनों जिस दिन मिल जायेंगे,
नाम जग में ऐसा होगा ,सब देखते रह जायेंगे। 
बेटों की इस दुनिया में अस्तित्व वो अपना पाने को,
 लिए मन में विश्वास 
प्रयास करती गई आगे बढ़ती गई। 
 ना थकी ना हारी हिम्मत उसने, 
मुकाम अपना पाने को,जुनून मन में भरती गई। 
इस विश्वास को लेकर कि-
मन के हारे हार है मन के जीते जीत, 
प्रयास करती गई,वो आगे बढ़ती गई। #dreamlover  #Soni tiwari #Neha Singh

ashish shukla

#Earth

read more
व्याकुल धरती व्याकुल सागर अंबर व्याकुल होता है,
मानवता व्याकुल होती बिलख बिलख मन रोता है।
आंचल का सारा जल धरती अपनीं आँखों में भरती है,
वांणी में करुणा होती जब धरती बातें करती है।

सूख रहे हैं नदियाँ झरने सूख रही हैं डाली सब,
कंकरीट का घना है जंगल सूख रही हरियाली सब।
फिर भी इतना दोहन करते धरती आह न भरती है,
वांणी में करुणा होती जब धरती बातें करती है।

धरती पर ही जन्में हैं हम जीवन इसी किनारे है,
इसमें गर्भित खनिज के लिये बन गये हम हत्तयारे हैं।
ह्रदय में पीड़ा होती है जब धरती तिल तिल मरती है,
वांणी में करुणा होती जब धरती बातें करती है। #Earth

deshank sharma

#Love

read more
*मैं*
डूबे हुए तो हम है फिर सांस तुम्हारी क्यों भरती है, 
पास आकर तेरे लवो के यह हस्ती क्यों मचलती है, 
वो अहसास तेरा जिस्मानी लिया है कई बार को, 
फिर तेरे छुअन हर बार ख्वाइशे क्यों जलती है 

                             *वो*
                                तू समझा कहां है इश्क को जब सांस मेरी भरती है, 
                               मैं सजती हू मेरे यार को हस्ती तो गैरो की मचलती है, 
                               अहसास लिया था जिस्मानी तो संग घर बसाने को,
                               ख्वाइशे तो कब जली किसी की किसी के चाहने को
                                                                                   -देशांक #love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile