Find the Best कोरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकोरे का अर्थ है-, कोरे का अर्थ in english, कोरे किसे कहते है, संसार कोरे की हवेली, कोरे का अर्थ,
Mukesh Poonia
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को उनके मुकद्दर में पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते . ©Mukesh Poonia #BadhtiZindagi #पसीने की #स्याही से जो #लिखते हैं अपने #इरादों को उनके #मुकद्दर में #पन्ने कभी #कोरे नहीं हुआ करते आज का विचार अच्छे विचार फोटो शुभ प्रभात विचार अनमोल विचार अच्छे विचार शायरी
Mukesh Poonia
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को, उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नही हुआ करते... . ©Mukesh Poonia #पसीने की २स्याही से जो लिखते हैं अपने #इरादों को, उनके #मुकद्दर के #पन्ने कभी #कोरे नही हुआ करते…
prajapati ❣️
कोरे पन्ने सा होता है जीवन , अगर कुछ लिख कर मिटा भी दे तो छाप फिर भी रह जाती है। #ks🇮🇳✍️ ©komal #जीवन#कोरे#पन्ने#सा#ks🇮🇳✍️ #colours
Subhash Thakur
इस बार कोरे हैं हम किसी के इंतज़ार में, बड़ा गहरा था तेरा रंग, रगड़ कर छुटा दिया हमने... ✍️सुभाष ठाकुर #कोरे Anshuman tripathi dil💓 ki gahrai se 💑 akash badetia, i like singing, and also like writings. Ritisha Jain pooja negi#
#कोरे Anshuman tripathi dil💓 ki gahrai se 💑 akash badetia, i like singing, and also like writings. Ritisha Jain pooja negi#
read moreNik JAT
हम किताबों के वो पन्ने हैं, जो कोरे थे,सो कोरे हैं, मंजिलों की वो राहें हैं, जो उलझी थी सो उलझी हैं, ख्वाहिशों के सफर की बात ना कर, ऐ मालिक, वो थमती थी, ना थमती हैं तेरी ही आस करती हैं!! #हम........
#हम........
read moreGudvin Barche
#OpenPoetry "" कागज और कलम की प्रेम कहानी"" कोरे कागज की इजाजत पर हुक्म मिला है कलम को चलने का कलम भी अदब की तामील को समझें यह साझेदारी अमर कहानी होती है कागज और कलम बे जुबानी होती है कोरे कागज पर कलम चलती है सिर झुका कर कागज भी कलम को इजाजत देता है अपने सीने पर चलने की इसीलिए मुंह से बोला गया झूठ और कलम से लिखा गया सच मानते हैं Gudvin.barche@g
Gudvin Barche
#OpenPoetry कोरे कागज की इजाजत पर हुक्म मिला है कलम को चलने का कलम भी अदब की तमिल को समझे यह साझेदारी अमर कहानी होती है कागज और कलम बेजुबा नी होती है कोरे कागज पर कलम चलती है सिर झुकाकर कागज़ भी कलम को इजाजत देता है अपने सीने पर लिखने की इसीलिए मुंह से बोला गया झूठ और कलम से लिखा गया सच मानते हैं Gudvin.barche@g
Radhika Udavat
मेरी ज़िंदगी के कोरे पन्ने , अब अमिट स्याही से भरने लगे है , मेरी ज़िंदगी का ये सफ़र , अब यादे संजोने लगा है । ।।।। चांद सी चांदनी और सूरज सा प्रकाश , ज़िन्दगी के पन्नों में एक नया सा राग ।।।। इसी राग में मिलकर , नए नए सपने बुनने लगे है, हर दिन नयी उम्मीद , नया उजाला सा मिलने लगा है , ज़िन्दगी का सफर अब सुहाना सा हो रहा है , हर दिन नए नए फसाने लिख रहा है । इन्हीं फसानों में घुलकर , सिमट सी रही हूं मैं , हर दिन पंख फैला , नई उड़ान भर रही हूं मैं । ज़िन्दगी के सवालों में उलझकर , नित नई राह खोजने लगी हूं मैं , एक विश्वास लेकर, हर परिस्थिति में आगे बढ़ने लगी हूं मैं । मेरी ज़िन्दगी के कोरे पन्ने , अब अमिट स्याही से भरने लगे हैं , इसी स्याही में खुद को रंगने लगी हूं मैं । #zindgi #Nojoto #hindipoetry
Kirti Pandey
कवि तारीफों के लिए नहीं कोई, कोरे कागज़ो को भारत है। जिसे पढ़कर लोग शाबाशी देते हैं, असल में तो वो किसी के दर्दों को बयां करता है । ज़हन में आया आज कि क्यूं न कवि पे कविता लिखते हैं।। क्या है उनके शब्दों में ऐसा ,जो आज भी ज़ुबां पे बिकते है। कवि कविता नहीं ,अपनी दास्तां सुनता है। भावनाओं को अपनी , कागजों पर छांटकर, एक नया दोस्त बनता है। वो भी एक इंसान है। लेकिन थोड़ा अकेला सा हो गया , ज़ुबां की भाषा छोड़कर जो कोरे कागजों की दुनिया में खो गया । अब कागजों को वो अपनी भावनाएं बताता है। धोखा ना दे जो उसे कभी ,एक ऐसा दोस्त बनता है।। सरताज १ year #NojotoQuote कवि की कहानी
कवि की कहानी
read moreRK Raj Chaure
एक 'किताब थी उसकी, जिसका कभी मै । हर एक कोरा पन्ना हुवा, करता था। बहुत कुछ था , हर उस कोरे पन्ने पर, पर वो कभी पढ ना पाय। क्योकि उन्हें कोरे पन्ने, पढना नही आता था। फिर कुछ लिख छोड , जाणे कि कोशिश कि मैंने, पर नामंजूर था उन्हें। क्योकि हर उस कोरे पन्ने पर, उन्हें खुद को छोड जाना था। एक 'किताब थी उसकी, जिसका कभी मै । हर एक कोरा पन्ना हुवा, करता था।