Find the Best मियाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमाम्मा मियाँ 2008, मियाँ नसीरुद्दीन,
AhMeD RaZa QurEsHi
आज जो दर्द हुआ है वो अपने दिल का है कल तक तो दर्द-ए-दिल बस यूं ही कहा करते थे आज फिर चोट लगी दिल पर मुंह खामोश रहा कल तक बे-बात ही हम आह भरा करते थे क्यों वो खामोश-पसंद हो गए हैं आज मियां कल तक हर बात की जो बात किया करते थे आज है एक तमन्ना उन्हें भी चोट लगे कल जो रोने को मेरे ढोंग कहा करते थे कुछ पल आए तो सही मेरी जिंदगी जीने जो अपनी जिंदगी को बोझ कहा करते थे कहां रुखसत हुए वो हमको धड़कने कहकर क्या आज मर गए कल तक जो जिया करते थे ख्याल जिनकी ख्वाहिशों का हमने जमके रखा हमे रुलाने की ख्वाहिश वो आज करते हैं उन्हें भी हो खबर के किस तरह में पाश हुआ कल तक जो मुझको बनाने की बात करते थे उसी ने राह से भटका दिया है आज *मियां* मंज़िल पाने की *दिशा* जिसको कहा करते थे #ΔհΜεD_ɌαZα_ΘυʀΞៜΗι #आहे_दिल #मियाँ Er. Ambesh Kumar ishi Bhüvï Sãhù💞 soni koundal mohit
AhMeD RaZa QurEsHi
मैं जिसको बार बार गलती पे उसके माफ करता हूँ वों क्या जाने बगावत खुद से मैं हर बार करता हूँ कितनी तकलीफ सहकर भी मैं उससे बात करता हूँ समझ जाए वो मुझको दिल से ये फरियाद करता हूँ #ΔհΜεD_ɌαZα_ΘυʀΞៜΗι #फरियाद_#मियाँ
AhMeD RaZa QurEsHi
किसी की कश्ती में सुराख रोशनी के लिए किसी के घर मे लगी आग रोशनी के लिए कितना अफसोस नाक है ये रोशनी का सबब खुदही खुद से हुए बरबाद रोशनी के लिए ΔհΜεD_ɌαZα_ΘυʀΞៜΗι #बर्बादी #मियाँ
AhMeD RaZa QurEsHi
तमाम उम्र मेरी यूँ तमाम हो जाए तेरे ही नाम पर आखिर सलाम हो जाए मैं जी रहा हूं तेरी याद के किराए से तू साथ होतो इक अपना मकान हो जाए ΔհΜεD_ɌαZα_ΘυʀΞៜΗι #ख्वाइश #मियाँ
AhMeD RaZa QurEsHi
flower sms shayari quotes तुम्हे मन्नत में मांगा है दुआए अब भी बाकी है अभी तो आंख खोली है तमन्ना अब भी बाकी है तमन्ना आरज़ू मन्नत सभी तुम्ही तो हो मेंरी तुम्ही से मांगकर पाना तुम्हे पर अब भी बाकी है #ΔհΜεD_ɌαZα_ΘυʀΞៜΗι #चाहत #मियाँ
AhMeD RaZa QurEsHi
है लहज़ा तेज मद्धम कद,निगाहे बेज़ा प्यारी है पर अक्सर बोलना तीखा दिलों को तोड़ देता है तुम अपना ध्यान रखते हो रखो गैरो का भी थोड़ा क्योंकि मतलब का दरिया दिल की कश्ती तोड़ देता है ΔհΜεD_ɌαZα_ΘυʀΞៜΗι #परवाह #मियाँ
AhMeD RaZa QurEsHi
कितनी उम्मीद से बंधे हैं यह जो रिश्ते हैं। इन उम्मीदों को तुम ना टूटने देना साथी।। मैं भले ही रहूंगा चुप मगर तुम सुन लेना। मेरे एहसास की तुम बात रख लेना साथी।। भले ही मैं चला जाऊंगा इक दिन दुनिया से। दिल को बेचैन तुम रोकर नही करना साथी।। किसको आवाज़ लगाते हो कौन हैं अपना। होता गर कोई कब का कह दिया होता साथी।। तुम चुप हो जाओ तमाशा ना बनाओ अपना। मियां कोई नही यहाँ जिसे बोलो साथी।। ΔհΜεD_ɌαZα_ΘυʀΞៜΗι #साथी #मियाँ
AhMeD RaZa QurEsHi
कुबूल करना था तुझको तो माफियों से तेरे। तेरे भरोसे ने सख्ती से पर इनकार किया।। ΔհΜεD_ɌαZα_ΘυʀΞៜΗι #भरोसा #मियाँ
AhMeD RaZa QurEsHi
तेरी बे-हया निगाह पर खुद के लिए तू लगाम कर तेरा जिस्म है कमज़ोर तू जरा इसका कुछ तो ख्याल कर मेरे नफ़्स मुझसे से ना तू करा वो अमल जो रूह से दगा करे किसी और के लिए कुछ ना कर तेरे हाल का तो ख्याल कर #ΔհΜεD_ɌαZα_ΘυʀΞៜΗι #नफ़्स #मियाँ
AhMeD RaZa QurEsHi
एक तेरा ही तो सहारा है जी रहा हूं मैं वरना मुझ जैसे कहीं थे जो बेनिशान हुए एक तेरा ही तो करम था मैं किनारे पहुंचा बेकरम बे-तमीज़ थे जो बेनिशान हुए ΔհΜεD_ɌαZα_ΘυʀΞៜΗι #करम #मियाँ