Find the Best शब्दो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशब्दों का अर्थ हिंदी में, 2 शब्दों की शायरी, अंकों को शब्दों में, गम भरी शायरी शब्दों में, शायरी शब्दों में,
मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *
शब्दों को पढ़ा है ! बोला है! महसूस किया है क्या कभी? किसी शब्द की गर्दन पर उंगली रख कर सहलाया है कभी? किसी शब्द के सीने पर कान लगाकर धडकनें सुनी है उसकी? तुम कहोगे एक शब्द की इतनी हस्ती ही नहीं! शब्द ही तो है! कितने शब्दों पर तुमने ठहाके लगाए हैं! कुछ पर रोये भी होगे शावर में खड़े होकर! पर कभी किसी पन्ने पर लिखे ‘आं+सू’ को छूने से उंगलियों में नमक लगा है? ‘बा+रि+श’ पढ़कर सर पोछने का मन करता है? पैरों में कीचड़ महसूस होता है? ‘ब+च+प+न’ को अपने सीने पर रख कर देखो! कोई नंगा सा बच्चा घंटो चीटियों से खेलता हुआ दिख रहा है? क्या कभी ‘त+न्हा+ई’ को पढ़ कर ऐसा लगता है जैसे तुम्हारा कोई बेहद ख़ास तुम्हारे सीने में सरिया घुसाकर हंस रहा है तुम्हे देखकर और वो जगह आज तक न भरी हो?” ‘श+म+शा+न’ पढ़कर कान के पीछे से ठंडी हवा गुज़रती है? वो बचपन का सपना दिखता है जिस पर कोई तुम्हारे सीने पर बैठ गया था और तुम उठ नहीं पा रहे थे? ‘भू+त’ पढ़ते हो तो अपने अगल बगल देखते हो तुम? कि इस रात में कोई पीछे से तुम्हारी स्क्रीन पर तो नहीं देख रहा? पीछे मत देखना मैंने कहा! ‘या+द’ सुनकर क्या तुम किसी भूले हुए शक्श की चेहरे की खाल को अपने नाखूनों से कुरेदते हो परत दर परत? उसे दर्द हो रहा है छोड़ दो उसे! क्या कभी ‘वि+ध+वा’ पढने पर तुमने उसके साथ बैठ कर अपनी चूड़ियाँ तोड़ी? ‘बाँ+झ’ पढ़कर उसके रोने के ठन्डे सुरों से सुर मिलाएं हैं कभी? ‘प्या+र’ सुनते हो तो कैसा महसूस होता है? मुझे लगता है तुम्हे घिन आती है! उबकाई सी! अपना नाम सुनते हो तो कैसा लगता है? कोरापन? ऐसा लगता है जैसे कोई खाली डब्बा रोड पर किसी कबाड़ी के इंतज़ार में है? तुमने याद किये है बहुत से शब्द! कुछ शब्द है जो तुम भूल गए! कुछ शब्द जो तुम भूलना चाहते हो पर भूल नहीं पा रहे! जो ‘वो’ कहती थी तुमसे तुम्हारे कंधे पर सर रख कर! तुम्हारे कानों में फुसफुसाती थी! कितने कमज़ोर हो तुम एक उस एक अदने से 'शब्द' से हर रात हारते हो! “तुमने शब्द पढ़े है! महसूस किया है कभी?” ©Ankur Mishra #तुमने #शब्दो #को #पढ़ा #है #मेहसूस #किया #है #कभी..... #शब्द
मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *
कागज तो होता बस बेजान सा , जान तो उसमें शब्द डालते हैं , शब्दों के लिखते ही , बिखर जाती हैं एक खुशबू , यादों की , वादों की , अहसासों की , पढते ही शब्द सब कुछ चलचित्र सा चलने लगता हैं , आँखों के सामने एक अहसास सा , शब्दों से बनती जाती रचनाएं , हर एक के मन की उथल - पुथल की , वो बातें जो हम कहने मे होते हैं असर्मथ , पुर जाती हैं माला सी वो शब्दों के जरिए , भावों को वय्क्त करते शब्द , कोरे कागज पर रंग बिखरते शब्द । ©Ankur Raaz #शब्दो #की #शक्ति #शब्द
मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *
माँ की परिभाषा कविता हम एक शब्द हैं तो वह पूरी भाषा है हम कुंठित हैं तो वह एक अभिलाषा है बस यही माँ की परिभाषा है. हम समुंदर का है तेज तो वह झरनों का निर्मल स्वर है हम एक शूल है तो वह सहस्त्र ढाल प्रखर हम दुनिया के हैं अंग, वह उसकी अनुक्रमणिका है हम पत्थर की हैं संग वह कंचन की कृनीका है हम बकवास हैं वह भाषण हैं हम सरकार हैं वह शासन हैं हम लव कुश है वह सीता है, हम छंद हैं वह कविता है. हम राजा हैं वह राज है, हम मस्तक हैं वह ताज है वही सरस्वती का उद्गम है रणचंडी और नासा है. हम एक शब्द हैं तो वह पूरी भाषा है. बस यही माँ की परिभाषा है. ©Ankur Raaz #माँ#की#परिभाषा#चंद#शब्दो#में Shaily Pandey poor help plz
Janardhan Sanap
अपनो के लिए ,फिक्र दिलं मे होती है ! शब्दो मे नही ! और अपनो के लिए गुस्सा , शब्दो मे होता हैं ! दिलं मे नही .
Janardhan Sanap
अपनो के लिए ,फिक्र दिलं मे होती है ! शब्दो मे नही ! और अपनो के लिए गुस्सा , शब्दो मे होता हैं ! दिलं मे नही .
R...anu
#DearZindagi हमारे शब्दो से बहकने की शिकायत न करो ज़नाब इन शब्दो मे नशा तुम्हारे इश्क का हैं....
Rooh_Lost_Soul
आज का ज्ञान शब्दो की चोट से बड़े से बड़ा पत्थर दिल भी टूट जाता है। शब्द किसी को तोड़ने के नही , सींचने के लिए हो, तभी शब्दो का स्वयं का व्यक्तित्व निखर पाता है । #nojoto #nojotohindi #shandanchal
nojoto #nojotohindi #shandanchal
read moreShivraj Solanki
कविता कवि की कोरी कल्पना नहीं कविता जीवन का अनुभव होती है कविता ऐसे ही नहीं बनता शब्दो का समूह हर एक शब्द को जीया होता है विचारो के उन्मुक्त गगन में पंछी बन उड़ना होता है शब्दो को एक - एक कर कवितमाल में पिरोना होता है बस तुक मिलाने से नहीं बनती कविता विचारो को सही से सजाना होता है कवि के भूत, भविष्य और वर्तमान कविता से हो सकती है पहचान इनकी कलम ओर शब्दों ताकत राजा को रंक बना दे कायर को निडर बना दे कहे शिवराज सुनो दुनिया बदल सकती है कविता कवि की कोरी कल्पना नहीं कविता जीवन का अनुभव होती है कविता कवि की कोरी कल्पना नहीं है कविता
कवि की कोरी कल्पना नहीं है कविता
read more$...UǸÏƴAし ..
चरित्र किसी के शब्दो मे चुभन है किसी के शब्दो मे इत्र है औरत को औरत समझे जो वही व्यक्ति का चरित्र है #nojoto #nojotohindi #charitra #instathought 👩
nojoto #nojotohindi #Charitra #instathought 👩
read more