Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best शब्दो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best शब्दो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about शब्दों का अर्थ हिंदी में, अंकों को शब्दों में, शब्दों में गिनती, ₹20000 शब्दों में, पंचानवे शब्दों में,

  • 56 Followers
  • 171 Stories
    PopularLatestVideo

Rajni kant dixit

#Hindidiwas #hindi_poetry #शब्दो से है ज्ञान मिला, हिंदी से सम्मान मिला.. #शायरी

read more
mute video

एक इबादत

#शब्दो का खेल लगता है उन्हें भी अब समझ में आने लग गये हैं... तभी अक्सर आजकल लफ़्जो से उनके हर सवाल होने लग गये हैं !

read more
शब्दो का खेल लगता है उन्हें भी अब समझ  में  आने लग गये हैं...


तभी अक्सर आजकल  लफ़्जो से उनके हर सवाल होने लग गये हैं !  #शब्दो का खेल लगता है उन्हें भी अब समझ  में  आने लग गये हैं...


तभी अक्सर आजकल  लफ़्जो से उनके हर सवाल होने लग गये हैं !

CHITRA SINGH

प्यारे लेखक मित्रों के लिए कुछ पंक्तिया #शब्दो का प्रहार #Collab करे आपके शब्दो के प्रहार से #योरकोट_हिंदी #Motivation #yqfriends

read more
ना अस्त्र से ना शस्त्र से
ना वज्र से ना बाण🏹से
उठा कलम✒और वार कर
तु खुद के शब्द जाल से प्यारे लेखक मित्रों के लिए कुछ पंक्तिया 
#शब्दो का प्रहार 
#collab करे आपके शब्दो के प्रहार से
#योरकोट_हिंदी
#motivation
#yqfriends

Simminegi Simmi

#शब्दो की बात #ज़िन्दगी

read more
mute video

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

शब्दों को पढ़ा है !

 बोला है! 
महसूस किया है क्या कभी?
किसी शब्द की गर्दन पर उंगली रख कर सहलाया है कभी?
किसी शब्द के सीने पर कान लगाकर धडकनें सुनी है उसकी? 
तुम कहोगे एक शब्द की इतनी हस्ती ही नहीं! शब्द ही तो है!

कितने शब्दों पर तुमने ठहाके लगाए हैं! कुछ पर रोये भी होगे शावर में खड़े होकर! 
पर कभी किसी पन्ने पर लिखे ‘आं+सू’ को छूने से उंगलियों में नमक लगा है?

‘बा+रि+श’ पढ़कर सर पोछने का मन करता है? पैरों में कीचड़ महसूस होता है?
‘ब+च+प+न’ को अपने सीने पर रख कर देखो! कोई नंगा सा बच्चा घंटो चीटियों से खेलता हुआ दिख रहा है?

क्या कभी ‘त+न्हा+ई’ को पढ़ कर ऐसा लगता है जैसे तुम्हारा कोई बेहद ख़ास तुम्हारे सीने में सरिया घुसाकर हंस रहा है तुम्हे देखकर और वो जगह आज तक न भरी हो?” 
‘श+म+शा+न’ पढ़कर कान के पीछे से ठंडी हवा गुज़रती है? वो बचपन का सपना दिखता है जिस पर कोई तुम्हारे सीने पर बैठ गया था और तुम उठ नहीं पा रहे थे?

‘भू+त’ पढ़ते हो तो अपने अगल बगल देखते हो तुम? कि इस रात में कोई पीछे से तुम्हारी स्क्रीन पर तो नहीं देख रहा? 
पीछे मत देखना मैंने कहा!

‘या+द’ सुनकर क्या तुम किसी भूले हुए शक्श की चेहरे की खाल को अपने नाखूनों से कुरेदते हो परत दर परत? उसे दर्द हो रहा है छोड़ दो उसे!
क्या कभी ‘वि+ध+वा’ पढने पर तुमने उसके साथ बैठ कर अपनी चूड़ियाँ तोड़ी? 

‘बाँ+झ’ पढ़कर उसके रोने के ठन्डे सुरों से सुर मिलाएं हैं कभी?
‘प्या+र’ सुनते हो तो कैसा महसूस होता है? मुझे लगता है तुम्हे घिन आती है! उबकाई सी!

अपना नाम सुनते हो तो कैसा लगता है? कोरापन?
 ऐसा लगता है जैसे कोई खाली डब्बा रोड पर किसी कबाड़ी के इंतज़ार में है?

तुमने याद किये है बहुत से शब्द! 
कुछ शब्द है जो तुम भूल गए! 
कुछ शब्द जो तुम भूलना चाहते हो पर भूल नहीं पा रहे! 
जो ‘वो’ कहती थी तुमसे तुम्हारे कंधे पर सर रख कर! तुम्हारे कानों में फुसफुसाती थी!
कितने कमज़ोर हो तुम एक उस एक अदने से 'शब्द' से हर रात हारते हो!
“तुमने शब्द पढ़े है! महसूस किया है कभी?”

©Ankur Mishra #तुमने #शब्दो #को #पढ़ा #है #मेहसूस #किया #है #कभी.....

#शब्द

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

कागज तो होता बस बेजान सा ,
जान तो उसमें शब्द डालते हैं ,

शब्दों के लिखते ही , बिखर जाती हैं एक खुशबू ,
यादों की , वादों की , अहसासों की ,

पढते ही शब्द सब कुछ चलचित्र सा चलने लगता हैं ,
आँखों के सामने एक अहसास सा ,

शब्दों से बनती जाती रचनाएं ,
हर एक के मन की उथल - पुथल की ,

वो बातें जो हम कहने मे होते हैं असर्मथ ,
पुर जाती हैं माला सी वो शब्दों के जरिए ,

भावों को वय्क्त करते शब्द ,
कोरे कागज पर रंग बिखरते शब्द ।

©Ankur Raaz #शब्दो #की #शक्ति

#शब्द

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

माँ की परिभाषा कविता 

हम एक शब्द हैं तो वह पूरी भाषा है
हम कुंठित हैं तो वह एक अभिलाषा है
बस यही माँ की परिभाषा है.

हम समुंदर का है तेज तो वह झरनों का निर्मल स्वर है
हम एक शूल है तो वह सहस्त्र ढाल प्रखर

हम दुनिया के हैं अंग, वह उसकी अनुक्रमणिका है
हम पत्थर की हैं संग वह कंचन की कृनीका है

हम बकवास हैं वह भाषण हैं हम सरकार हैं वह शासन हैं
हम लव कुश है वह सीता है, हम छंद हैं वह कविता है.

हम राजा हैं वह राज है, हम मस्तक हैं वह ताज है
वही सरस्वती का उद्गम है रणचंडी और नासा है.

हम एक शब्द हैं तो वह पूरी भाषा है.
बस यही माँ की परिभाषा है.

©Ankur Raaz #माँ#की#परिभाषा#चंद#शब्दो#में Shaily Pandey poor help plz

Ashish panwar

शायद शब्दो में हम हकीकत लिखने लगे है,
इसलिए तो साहेब
हम सबको चुभने लगे है...

© Ashish panwar #hakikat😔 #शब्दो #chubhana #Likhana #oneliner #Saheb #Reality #sahayeri 

#Mic

प्रियतमा पहेली

#शब्दो कि जादूगरी करनें हम यहां आयें हैं जिन्दगी,, #अब देखना हैं कब तक यहां हम रह पायेंगें जिन्दगी,, . #वैसे सच कहुं खुश हुं बहुत कि मैं रहुं या ना रहुं,, #मगर शब्द मेरें यूं हमेशा यहीं रह जाएंगें जिन्दगी.!🍁 . 🌿KeEp ApPrEcIaTiNg & KeEp SuPpOrTiNg🌿 . #Yqdoll_Creative_Writes #Unique_Suno_Series

read more
सुनाें...ना मैं काेई कहानी हुँ,
आैर ना ही किरदार,
शब्दाें की जादूगरी चाहें जो करना,
हुँ वही कलमकार..
👌O&O[N.G]👌 #शब्दो कि जादूगरी करनें हम यहां आयें हैं जिन्दगी,,
#अब देखना हैं कब तक यहां हम रह पायेंगें जिन्दगी,,
.
#वैसे सच कहुं खुश हुं बहुत कि मैं रहुं या ना रहुं,,
#मगर शब्द मेरें यूं हमेशा यहीं रह जाएंगें जिन्दगी.!🍁 
.
🌿KeEp ApPrEcIaTiNg & KeEp SuPpOrTiNg🌿
.

TARUN KUMAR VIMAL

www.tarunkumarvimal.com: #तेरी कायनात के साथ साथ तेरे को भी #बदल दूंगा मै, क्योंकि #जुबान के साथ साथ #शब्दो का #जादूगर भी हूँ मै. #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal #feather

read more
"तेरी कायनात के साथ साथ तेरे को भी बदल दूंगा मै, 
क्योंकि जुबान के साथ साथ शब्दो का जादूगर भी हूँ मै."
#tarun_kumar_vimal www.tarunkumarvimal.com: #तेरी कायनात के साथ साथ तेरे को भी #बदल दूंगा मै, 
क्योंकि #जुबान के साथ साथ #शब्दो का #जादूगर भी हूँ मै.
#tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal 

#feather
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile