Find the Best मेहसूस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *
शब्दों को पढ़ा है ! बोला है! महसूस किया है क्या कभी? किसी शब्द की गर्दन पर उंगली रख कर सहलाया है कभी? किसी शब्द के सीने पर कान लगाकर धडकनें सुनी है उसकी? तुम कहोगे एक शब्द की इतनी हस्ती ही नहीं! शब्द ही तो है! कितने शब्दों पर तुमने ठहाके लगाए हैं! कुछ पर रोये भी होगे शावर में खड़े होकर! पर कभी किसी पन्ने पर लिखे ‘आं+सू’ को छूने से उंगलियों में नमक लगा है? ‘बा+रि+श’ पढ़कर सर पोछने का मन करता है? पैरों में कीचड़ महसूस होता है? ‘ब+च+प+न’ को अपने सीने पर रख कर देखो! कोई नंगा सा बच्चा घंटो चीटियों से खेलता हुआ दिख रहा है? क्या कभी ‘त+न्हा+ई’ को पढ़ कर ऐसा लगता है जैसे तुम्हारा कोई बेहद ख़ास तुम्हारे सीने में सरिया घुसाकर हंस रहा है तुम्हे देखकर और वो जगह आज तक न भरी हो?” ‘श+म+शा+न’ पढ़कर कान के पीछे से ठंडी हवा गुज़रती है? वो बचपन का सपना दिखता है जिस पर कोई तुम्हारे सीने पर बैठ गया था और तुम उठ नहीं पा रहे थे? ‘भू+त’ पढ़ते हो तो अपने अगल बगल देखते हो तुम? कि इस रात में कोई पीछे से तुम्हारी स्क्रीन पर तो नहीं देख रहा? पीछे मत देखना मैंने कहा! ‘या+द’ सुनकर क्या तुम किसी भूले हुए शक्श की चेहरे की खाल को अपने नाखूनों से कुरेदते हो परत दर परत? उसे दर्द हो रहा है छोड़ दो उसे! क्या कभी ‘वि+ध+वा’ पढने पर तुमने उसके साथ बैठ कर अपनी चूड़ियाँ तोड़ी? ‘बाँ+झ’ पढ़कर उसके रोने के ठन्डे सुरों से सुर मिलाएं हैं कभी? ‘प्या+र’ सुनते हो तो कैसा महसूस होता है? मुझे लगता है तुम्हे घिन आती है! उबकाई सी! अपना नाम सुनते हो तो कैसा लगता है? कोरापन? ऐसा लगता है जैसे कोई खाली डब्बा रोड पर किसी कबाड़ी के इंतज़ार में है? तुमने याद किये है बहुत से शब्द! कुछ शब्द है जो तुम भूल गए! कुछ शब्द जो तुम भूलना चाहते हो पर भूल नहीं पा रहे! जो ‘वो’ कहती थी तुमसे तुम्हारे कंधे पर सर रख कर! तुम्हारे कानों में फुसफुसाती थी! कितने कमज़ोर हो तुम एक उस एक अदने से 'शब्द' से हर रात हारते हो! “तुमने शब्द पढ़े है! महसूस किया है कभी?” ©Ankur Mishra #तुमने #शब्दो #को #पढ़ा #है #मेहसूस #किया #है #कभी..... #शब्द
mvmonit
Tere ishq k nashe mein ..... Chur hona chahta hun... Bane tu b meri aaj.... khawabon ki... Malika.... Is kadar . Mein tujhme chur hona chahta hun.. Rehna tu sath mere ..... Baahon mein lipteh .... Har pal.... . Aaaj teri b dharkno ko.. Mehsus krna chahta hun.. ~mvmonit #मेहसूस
RK Raj Chaure
देख तुझे उसके पास, थोडी कमी मुझे मेहसूस होती है । बदनसीब नही हु मै, पर तुझे उसके पास देख, उसके नसीब से भी, मोहब्बत होती है। शायद गलत हु मै, या हु सही। पर तू उसके पास होकर भी, किसी और चीज कि उम्मीद है उसे। बस वहि एक कमी उसमे, दिखाई देती है। देख तुझे उसके पास, थोडी कमी मुझे मेहसूस होती है ।
Shubhanshu Jha
अमावास में जिस तरह चाँद को चांदनी कि कमी मेहसूस होती हैं ठीक उसी तरह मुझे तेरी कमी मेहसूस होती हैं...... #चाँद #nojoto #yourquote#story #status
#चाँद #Nojoto #yourquote#story #status
read moreChandan Bharati
तुम कोई ख्वाब हो या हकीकत या बस एक एहसास हो जिसके ख्याल से ही मेरे होंठों पर मुस्कान आ जाती है और मेरे लफ्ज़ो में प्यारी-सी मिठास आ जाती है... तुम कोई ख्वाब हो या हकीकत कुछ पता ही नहीं चलता... हाँ कभी-कभी मैं तुम्हे अपने आस-पास मेहसूस कर पाता हूँ कभी-कभी मैं तुमसे आँखें बंद कर बातें कर पाता हूँ... लेकिन मुझे यकीन नहीं होता हर बार बस तेरी एक धुंधली तस्वीर नज़र आती है कभी तेरी शर्माती हुई झुकी आँखें तो कभी हँसी से खिलती होंठों की लाली नज़र आती है... हाँ कभी-कभी मैं तुम्हे अपनी परछाई की तरह साथ पाता हूँ कभी-कभी मैं तुम्हारे होंठों से पुकारते अपना नाम सुन पाता हूँ... लेकिन शायद तुम एक वहम हो या कुछ और एक अजनबी या कोई पहेली जो एक अनकही कहानी बन कर मेरे आस-पास घूमते रहती हो... तुम शायद हवाओं सा एहसास हो जिसे सिर्फ मेहसूस किया जा सकता है जिसके बिना जिंदगी का वजूद ही नहीं ... #nojoto#nojotopoem#nojotolove#love#poem#dream#एहसास#ख्वाब#हकीकत तुम कोई ख्वाब हो या हकीकत या बस एक एहसास हो जिसके ख्याल से ही मेरे होंठों पर मुस्कान आ जाती है और मेरे लफ्ज़ो में प्यारी-सी मिठास आ जाती है...
#Nojoto#nojotopoem#nojotoLove#Love#poem#Dream#एहसास#ख्वाब#हकीकत तुम कोई ख्वाब हो या हकीकत या बस एक एहसास हो जिसके ख्याल से ही मेरे होंठों पर मुस्कान आ जाती है और मेरे लफ्ज़ो में प्यारी-सी मिठास आ जाती है...
read moreVaishnavi Pathak
ख़ुद को अकेला तब मेहसूस करते हैं जब सुबह से शाम तक साथ निभाने वाली परछाई रात को छोड़ कर चली जाती हैं ख़ुद को अकेला तब मेहसूस करते हैं जब हमें समझने के लिए वहाँ कोई नहीं होता ख़ुद को अकेला तब मेहसूस करते हैं जब हमारे साथ अल्फ़ाज भी गम में डूब जाते हैं #Alone
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited