Nojoto: Largest Storytelling Platform

लाइफ कोट्स | 100+ Best Life Quotes 2021

Find the Best लाइफ कोट्स Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशेल्फ लाइफ क्या है, हमसे है लाइफ यारो नाटक, हमसे है लाइफ यारों सीरियल, हमसे है लाइफ यारों, हमसे है लाइफ यारो सीरियल,

  • 1003 Followers
  • 1788 Stories

Asheesh Mishra

White जिंदगी को खुश रहकर जियो, 
क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज
 ही नहीं ढलता… 
आपकी अनमोल जिंदगी
 भी ढलती है....।











..

©Asheesh Mishra #खुशी #जीवन #लाइफ #जीवनकागणित

bina singh

White जिनके पास फुर्सत न हो 
वहाँ जाया न कीजिये 
जो सिर्फ अपनी जरूरत पर आए 
उनको बुलाया न कीजिये 
देख लीजिए जरा अपना मिज़ाज 
ऐसे- वैसे किसी से भी रिश्ता बनाया न कीजिए
जो अपनी गलती होने पर भी माफी न मांगे
 उनको दिल में बिठाया न कीजिए
जो सिर्फ अपना फायदा नुकसान देखे हर बात में
उनके करीब जाया न कीजिये  
जरा सोच लीजिए,समझ लीजिए 
अपने आप को अपने विचार को
ऐसे वैसे लोगों में आया जाया न कीजिए...by Bina singh

©bina singh #alone_sad_shayri #लाइफ #Life #people #थॉट

bina singh

White तुम वहीं सताए जाओगे 
जहाँ तुम दिल लगाए जाओगे
दुनिया की अजीब सी रीत है 
जिसके  हक के लिए जितना लड़ोगे
एक वक्त पर तुम्हें उनसे भी लड़ना होगा 
वक्त का खेल है वक्त पर लड़ना तुम सीख ही जाओगे
रुकना मत क्योंकि सत्य के मार्ग पर 
सबसे पहले सत्य बोलने वाले तुम ही रोके जाओगे
क्या हुआ अगर आज दुनिया तुम्हारे खिलाफ है
ये मतलबी दुनिया है तुम इसे कहां समझ पाओगे 
जो हार गए उन्हें हारने दो 
तुम खुद के लिए लड़ो
तुम जीत ही जाओगे
जो सच बोलते है वो सताए जाते हैं
जो सच बोलते हैं वो हराये जाते है
जो सच बोलते हैं वो डरवाय और धमकाए जाते हैं
तुम्हें डरना नहीं हैं 
तुम्हें थकना नहीं है 
सच का सफर लंबा है 
तुम्हें चलना है रुकना नहीं है 
चलते चलते अपने मंजिल तक पहुँच ही जाओगे
ये दुनिया और दुनियादारी बदलती रहती है 
आज जो तुम्हारे खिलाफ हो बैठे हैं
देखना कल तुम्हारे कदमों में सर झुकायेंगे 
सबसे पहले सत्य बोलने वाले तुम ही रोके जाओगे
क्या हुआ अगर आज दुनिया तुम्हारे खिलाफ है
ये मतलबी दुनिया है तुम इसे कहां समझ पाओगे 
जो हर गए उन्हें हारने दो तुम खुद के लिए लड़ो
तुम जीत ही जाओगे.....by Bina singh

©bina singh #Sad_Status #लाइफ #तलाश #Life #सत्य

bina singh

White कितने झूठे होते हैं ये लोग
न तो अपने होते हैं न ही गैर होते है
वक्त बेवक्त आपको ये ज़लील करते है
कभी हँसकर तो कभी झल्लाकर 
कभी मुस्कुरा तो कभी फुसफुसा कर 
तेरे ही इर्द गिर्द तेरा तिरस्कार करते है
वैसे तो ये खुद को तुम्हारा सागा कहते है
जब होगी अपनों की जरूरत
 तो ये झूठी बातें कह ठगा करते हैं
सामने से मुस्कुरा कर मिलते हैं 
जैसे ही नज़र हटी ये जोर - जोर से तेरे ही नाम का शोर गुल करते हैं
होते तो हैं ये अपने से अपनापन सा व्यवहार करते हैं
जो चार कदम दुख में चलना हो तो गैरों से भी गैर निकलते हैं...by Bina singh

©bina singh #लोग #गैर #दिखावा #अपने #लाइफ #Life

bina singh

White धीरे धीरे ही सही 
सबको दुनिया वाली समझ से समझना सिख गई हूं मैं
अपनी समझ को खो कर 
धीरे-धीरे ही सही
दुनियादारी वाली समझ को समझ गयी हूं मैं... by Bina singh

©bina singh #दुनिया #समझदारी #लाइफ

bina singh

White ज़िन्दगी कभी कुछ दोहराती नहीं 
जो पल बीत गए उसे वापस लाती नहीं 
समेट लो जो यादें समेटनी हैं 
क्योंकि ज़िन्दगी बीते वक्त में वापस ले जाती नहीं 
वक्त आगे बढ़ता चला जाता है
जिंदगी वक्त के साथ चलती जाती है
उम्र धीरे धीरे ढल जाती है
सच कहती हूं 
ज़िन्दगी कभी कुछ दोहराती नहीं 
जो पल बीत गए उसे वापस लाती नहीं 
कई बार सोचा कि बचपन के दिनों में चली जाऊ
कई बार सोचा कि जहां बचपन बीता मां पापा के साथ
उसी घर में उसी ममता के आँचल में रह आउं
चल चालू उस दौर में जहां दोस्तों संग जिया जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल
उन बीते पलों को याद कर मुस्कुराना ही हो पाता है 
क्योंकि ज़िन्दगी कभी कुछ दोहराती नहीं 
जो पल बीत गए उसे वापस लाती नहीं
समेट लो जो यादें समेटनी हैं 
क्योंकि ज़िन्दगी बीते वक्त में वापस ले जाती नहीं ...by Bina singh

©bina singh #लाइफ #Life #लाइफ_at_your_own

Arcnana chitranshi

#फ्रेंडशिप कोट्स #लाइफ कोट्स# फ्रेंड्स कोट्स# 'हिंदी कोट्स'

read more
White दोस्त दुआ बनकर जिन्दगी में आते है ।
जब आपका कोई ना हो 
फिर भी साथ निभाते है 
जब हो साथ सारी कायनात महकाते हैं।

©Arcnana chitranshi  #फ्रेंडशिप कोट्स #लाइफ कोट्स# फ्रेंड्स कोट्स# 'हिंदी कोट्स'

bina singh

White जीवन का एक ही शास्वत सत्य है  
आज है और अभी है 
कल सांसे हैं या नहीं हैं
 इसका आता पता नहीं हैं
जीवन सिर्फ सांसों का खेल है 
इस खेल में जैसे ही सांसे टूटी 
जीवन का खेल खत्म हो जाता है
इसलिए कहती हूं 
इतना मारा मारी - मत कीजिये
जितना हो सके जी लीजिये 
सही कर्म, सही कृत्य और 
सही आचरण कीजिये 
कौन क्या करता है , क्या कहता है 
इससे दूर रहा कीजिये
खुद को देखिए 
खुद के लिए सही कीजिये 
बाकी जैसे जिसके कर्म है 
उसकी चिंता परमात्मा पर छोड़ दीजिए ...by Bina singh

©bina singh #लाइफ #जिन्दगी #Life

bina singh

White ज़िंदगी मुझे तू कहां ले चली
कभी धूप , कभी छाव दे चली
कभी अपनो से दूर , कभी उनके करीब कर चली 
ज़िन्दगी मुझे ये तू कहां ले चली
कभी आसूं ,कभी होठों पर मुस्कान दे चली
कभी बहुतों का साथ, कभी अकेला कर चली
ज़िन्दगी मुझे ये तू कहां ले चली
कभी मंजिल के करीब, कभी इससे मिलो दूर कर चली
कभी सपनों के सागर में डूबा दिया , कभी हकीकत से रूबरू कर चली
ज़िन्दगी मुझे ये तू कहां ले चली
कभी बहुतों का प्यार, कभी नफरत दे चली
कभी फूलों का हार , कभी नफरत का मार दे चली
ज़िंदगी ये मुझे तू कहां ले चली...by Bina singh

©bina singh #good_morning #लाइफ

bina singh

White अजीब कशमकश है ये जिंदगी
ना चयन से सोने देती है 
ना जगने  की इजाज़त देती है
ना खुलकर हँसने देती है
ना जी भर कर रोने देती है 
ना चलने देती है 
और ना ही  इत्मीनान से कहीं ठहरने देती है
अजीब कशमकश है ये जिंदगी
ना जाने रोज़ कितने इम्तिहान लेती है
ना ही जीतने देती 
ना ही हार मान कर बैठने देती है 
अजीब कशमकश है ये जिंदगी..by Bina singh

©bina singh #Sad_Status #लाइफ #लाइफ_at_your_own #Life #लाइफ_स्टोरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile