Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गुणगान Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गुणगान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुझे ऐसा वर दे दे गुणगान करूँ तेरा lyrics, गुणगान तुझे, गुणगान,

  • 18 Followers
  • 40 Stories

Shivkumar barman

अच्छी #औरतें कौन होती है? जो चुप्पी साधे रहें या फिर जो #हँसते हुए तमाशबीन हो क्योंकि औरतों के #इतिहास मे दर्ज है : #अग्निपरीक्षा के बाद भी सीता अच्छी नहीं हो पाई

read more
White अच्छी औरतें कौन होती है? 
जो चुप्पी साधे रहें 
या फिर जो हँसते हुए तमाशबीन हो 

क्योंकि औरतों के इतिहास मे दर्ज है : 
अग्नि-परीक्षा के बाद भी 
सीता अच्छी नहीं हो पाई 

चीरहरण झेलने के बाद भी 
द्रोपदी का गुणगान नहीं हो पाया 

लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का त्याग 
लोगों को याद तक नहीं 

तो फिर ये अच्छी औरतें कौन हैं? 

क्या हर रोज़ मार खाती औरतें? 
या सरेआम पिटती औरतें? 
या चौके बर्तन में घिसती औरतें? 
या फिर बच्चों के पीछे भागती औरतें? 

कौन होती हैं आख़िर अच्छी औरतें? 

अंशू कुमार

©Shivkumar barman अच्छी #औरतें  कौन होती है? 
जो चुप्पी साधे रहें 
या फिर जो #हँसते  हुए तमाशबीन हो 
क्योंकि औरतों के #इतिहास  मे दर्ज है : 

#अग्निपरीक्षा  के बाद भी 
सीता अच्छी नहीं हो पाई

कवि मनोज कुमार मंजू

तेरा ही गुणगान करूँ मैं
फूल चढ़ाऊँ सुबहो शाम
रट ले हर दम नमामि राम
नमामि राम नमामि राम

©कवि मनोज कुमार मंजू #गुणगान 
#फूल 
#नमामि_राम 
#सीता_राम 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू 
#ramsita

Prince singh Rajawat

A

read more
वैसे मै Free में #सलाह देता नहीं,,,लेकिन कभी कभी जब किसी का घाटा हो जाता है तब मै सलाह बांट देता हूं.....कुछ #Basic बातें जहेन में रखें

1) जब कहीं किसी लड़के/लड़की के साथ इश्क चल रहा है,,,तब #Relationship status change कर देना बेहतर है....इस स्थिति में एक प्लॉट पर 1 ही #रजिस्ट्री होती है,,,वरना लोग कुंडा खटखाते रहते हैं

2) जब अंग्रेजी के #12_टेंस भी ना आते हों,,,तो Bio और Status में ,,बड़ी बड़ी #Sentences नहीं लिखते..…... लिखो वही जिसका #मतलब बता पाओ

3) लड़का/लड़की को ये बताना जरूरी नहीं कि मै IIT,,IIM ,,MBBS या CGL कर रही हूं.......सीधा बता दो कि #ब्लाऊज सिल के पैसे कमा लेती हूं

4) बिना पूछे बाप और भाई के #गुणगान नहीं करने हैं..... कि बाप पुलिस में DIG है और भाई Para SF में #कमांडो,,,,,कोई नहीं डरता

5) किसी की #फ्रेंड_रिक्वेस्ट आने पर खुद को माधुरी दीक्षित और सामने वाले को राजपाल यादव नहीं समझना है...

याद रखिए ......फेसबुक दोस्त बनाने के लिए है,,,,इसका गलत इस्तेमाल करने वालों को चुप चाप बिना लड़े,,बिना माका नाका किए #Block कीजिए,,,,,और हां #दोस्त अच्छे भी बनते हैं यहां

सुना ही होगा,,,,,Fb की #दोस्त ईरान/अमरीका/ब्रिटेन/स्वीडन/फ्रांस/इटली से भारत आयी और शादी कर के यहीं हम लोगो की #भाभी बन गई....❤️😁

©AMAN SINGH A

Shahab

कल सारा इंटरनेट भर गया था 

मां के गुणगान में

 फिर मैंने सोचा

यह हजारों वृद्धा आश्रमों में कौन औरतें बैठी हैं

©Shahab #गुणगान

UNSPOKENWORDSKP

#Shiva

read more
#भांग से सजी है #सूरत तेरी करू कैसे इसका #गुणगान,
			जब हो जायेगी #आँखे मेरी भी #लाल तभी दिखेगे #महाकाल..! #Shiva

ANIL KUMAR

कोई कहता है रब तुमको कोई कहता है राम कोई कहे सृष्टि नियन्ता कोई कहता घनश्याम कोई कहता रब ......... कोई कहे प्रभु निराकार कोई कहे हनुमान कोई कहे रचनाकार प्रभु

read more
 कोई कहता है रब तुमको 
कोई कहता है राम 
कोई कहे सृष्टि नियन्ता कोई कहता घनश्याम 
कोई कहता रब .........

कोई कहे प्रभु निराकार 
कोई कहे हनुमान 
कोई कहे रचनाकार प्रभु

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile