Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ठोकरे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ठोकरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about ठोकरें शायरी, ठोकरें कविता, शायरी ठोकरें, शोषण ठोकरें पाउडर,

  • 15 Followers
  • 51 Stories

Ashwani Kumar jepal

Sarthi Academy

#ठोकरे आदमी को चलना सिखाती है #Fondness

read more

Nitika niki

#ठोकरे चलना सिखाती है

read more
इतनी ठोकरे देने के लिए
शुक्रिया ऐ जिंदगी 
चलने का ना सही
सम्भलने का सलीका बता गयी

©Nitika niki #ठोकरे चलना सिखाती है

NarendrA ChauhaN

sayrana zindagi

बस अब नहीं दूँगी खेलनें
                                  अपनें जज्बातों सें
ठोकरें खाई है मगर 
                               चलना आ गया है अब #Love #जिन्दगी #जज्बात #ठोकरे

Dr Manju Juneja

इंसान वो जिद्दी परिंदा है
 खाता है ठोकरे फिर भी कहाँ संम्भल पाता है 
हर पल इंसान को वक़्त कुछ ना कुछ सिखाता है 
बेहतर को वो और बेहतर बनाता है 
जिन्हें चलना नही आता दुनियाँ में 
उन्हें चलना सिखाता है
और उनमें से कुछ हमारी तरह भी है 
जिन्हे कुछ समझ नही आता है 
छू कर पास से हमे 
वक़्त आगे निकल जाता है #इंसान #जिद्दी #परिंदा #ठोकरे#वक़्त  #संम्भल #nojotohindi#life# #nojotofilm #quoteofthaday

sunil kumar

#ठोकरे नही खाओगे #जनाब
तो लोग #जानेंगे कैसे की 
#आप पत्थर के बने हैं
या #शीशे के

Piyush singh

संघर्ष एक कहानी

read more
कांटो से भरे,मुश्किलो से भरे 
रास्ते बहुत ही कठिन थे मेरे
उम्र का वो छोटा सा पड़ाव था
तब से मैं संघर्ष करता रहा
मानो बर्फ सा भी पिघलता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा।


रोकना भी चाहा,टोकना भी चाहा
इन मुश्किलो को सोखना भी चाहा
पर ये मुश्किलेआफताब सी बड़ी थी
सायद इसीलिए मैं हर बार हार जाता रहा
इतने में भी हार मानी नही हमने
हारकर भी जितने की कोशिश करता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा।


सुना था जिंदगी बार बार इम्तिहाँ लेती ह
और ये इम्तिहाँ सबके लिए मुकम्मल होती ह
न जाने कौन सा मंजर देखा इसने मुझमे
जो ये मुझसे ही बार बार इम्तिहाँ लेता रहा
गिरता रहा,उठता रहा,थकता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा।


माना ये ठोकरे भी जिंदगी की 
हमे बहुत कुछ सिखाती ह
पर ठोकरे ज्यादा हो जाये तो
हमे अपाहिज भी यही बनाती ह
संघर्ष के इस कुरुक्षेत्र में मैं अकेला
खुद के लिए खुदा से भी लड़ता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा
फिर भी मैं उन रास्तों पर चलता रहा..


मानो जैसे दरियाँ कई, अंधेरे कई
सब कुछ ही अंदर थे मेरे
यू कुछ इस तरह से बढ़ते गए
ये दर्द के समंदर मेरे
सबके हक की रोशनी के लिए 
मैं खुद दीपक बनकर जलता रहा
गिरता रहा,उठता रहा,थकता रहा
फिर भी मैं उन रास्तों पर चलता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा......
@piyush singh संघर्ष एक कहानी

Maahir

nojoto #nojotohindi

read more
खाकर ठोकरे तब पता चला
काबिलियत रखोगे तो शिव बन कर पूजें जावोगे 
नहीं तो ठोकरे मार कर किनारे कर दिये जावोगे ।

                       -- Vivek Singh #nojoto #nojotohindi

अभिषेक सिंह

है जुनून कुछ कर जाने का,

दुनिया मे अपनी पहचान बनाने का,

ये सच है ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है,

पर बुलंद हो हौसले तो ठोकरे भी

चूर चूर हो जाती है,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile