Find the Best लहरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलहरें समुद्र की, वितस्ता की लहरें, लहरें meaning in english, लहरें शायरी, लहरें ले रही राजा,
Drx. Mahesh Ruhil
तुम दूर हो बेशक पर मेरे दिल के बहुत पास हो सांसों में बसे हो मेरी एक अपनेपन का एहसास हो चाहत में तुम्हारी खो गया हूं इस कदर जैसे मैं समुंद्र तूफानी और तुम लहरों की तरह मेरे साथ हों.. ©Drx. Mahesh Ruhil #समुंद्र #लहरे #साथ #love #nojohindi #Nojoto #we
#समुंद्र #लहरे #साथ love #nojohindi #we
read moreDr Manju Juneja
ये गाना सुनील मैदान ने लिखा है हमारा गला खराब होने के बाबजूद भी हम इसे गा रहे हैं अभी हमने उनका लिखा ये गाना पड़ा जो खूबसूरत लिखा है और गा दिया हमे नही मालूम उन्होंने इस गाने की क्या धुन बनाई है। हम तो अपनी धुन में गा रहे मैं कोई गायिका नही हूँ बस गाने का शोंक रखती हूँ प्रतिकिया जरूर दीजिएगा। #दिल #दरिया #साहिल #शामिल #लहरे #हाँसिल song #nojotosong #Jindagi #sunilmadaan
read morePooja Udeshi
लहरे ======= मैने लहरों से पूछा कहाँ से आती हो, कहाँ को जातीं हो? वो बोली दूर से आती हूँ दूर को जाती हूँ, तट को छू कर वापस चली जाती हूँ, ये मेरा रोज का काम हैं, कभी गुस्सा होती हूँ तो तूफ़ान भी लाती हूँ,सब तहस नहस कर वापस लौट जातीं हूँ तुम क्यों पूछ रहे हो मुसाफिर ये बाते, क्या तुम्हे भी मुझ सा बनना हैं कभी शांत कभी क्रोधी, नहीं मैं तो यू ही पूछ रहा था, दिमाग मेरा तुम मे समाने की सोच रहा था, ऐसा करके कुछ नहीं पाओगे, मर कर भी मुक्ति नहीं पाओगे, जी कर दिखाओ कुछ कर के दिखाओ,ये जीवन जो अनमोल हैं व्यर्थ ना गावाओ, जब time आएगा मैं खुद तुम्हे अपने मे समा लूगी पर अभी लौट जाओ और जी कर दिखाओ! ©POOJA UDESHI #लहरे लहरे #MereKhayaal
#लहरे लहरे #MereKhayaal
read more~Bhavi
वो सागर की लहर भी, कुछ कहना चाहती हैं..... कि तुम सिर्फ मेरे हो... उन लहरों की आवाज को सुनो.... क्या कहती हैं..... उन लहरों की गहराईयों को.. महसूस करो, वो मेरा प्यार है।।। उन लहरों की तरह सुंदर, सबल, स्वच्छ, शीतल....प्यार है मेरा.... बस सिर्फ तेरे लिए..... इन लहरों को सब पता है न हमारे बारे में.... जरा पूछो इनसे ये क्या कहती है।।।। 👧😘❤🌷👌✍ #bhawna #लहरे#लव#singing#thoughts #nojoto perceptions.✍️(anshul) Ananya sahni. Prince Bilal shweta nishad Sumit Kumar Singh
Sushma Sonu Thakur
~हमारी ज़िंदगी~ 💕💕💕💕💕💕💕💕💕 तुमने हमारी ज़िंदगी के कुछ पन्ने कब लिख दिए पता ही ना लगा। कब तुमने उन पन्नो पर हमारे सपने की सेज सजा दी पता ही ना लगा। हर चाह मुक्कमल हो जरूरी तो नही। मगर तुमने मेरे अरमानों का गुलिस्तां यूँ सजाया। जैसे रुबरू हुए हम ज़िन्दगी की हर खुशी से। आज भी वो पल ज़ेहन में खुश्बू बन हमारी ज़िंदगी मे ऐसे घुल गए जैसे दिल के साथ धड़कन समुन्दर के संग लहरे। सीप के संग मोती। *********** #nojotoHindi #nojotoquotes #nojotozindagi #सीप #मोती #समुन्दर #लहरे #राहे #nojotosories #nojotopoems #sushmathakur
Sushma Sonu Thakur
मिट गई हैं उम्मीदें इन्हें फिर से जगा दो खो गई है लहरे कहीं इन्हें समुन्दर से मिला दो #nojotohindi #nojotoqiotes #nojotostory #उम्मीद #लहरे #समुन्दर #sushmathakur
विवेक कान्हेकर(जिंदगी का मुसाफिर,.🚶)
जिंदगी का आईना देखने के लिए लहरों से जरूर एक बार टकराना हैं #लहरे
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited