Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मनाओ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मनाओ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबर्बादियों का जश्न मनाओ,

  • 13 Followers
  • 150 Stories

Shubham Bhardwaj

Adv Rudra varshney

मुझे #मनाओ मत मेरी बात समझो ,, मै #नाराज़ नहीं हूं #परेशान हूं इन दिनों । #Isolated #varshneyrudra #rudrap #Love #Motivation #Pyar #Dil

read more
मुझे मनाओ मत मेरी बात समझो ,, 
मै नाराज़ नहीं हूं परेशान हूं इन दिनों....

varshneyrudra~~ rudrap

©rudra varshney मुझे #मनाओ  मत मेरी बात समझो ,,
 मै #नाराज़  नहीं हूं #परेशान  हूं इन दिनों ।

#Isolated #varshneyrudra #rudrap #Love  #Motivation #Pyar #Dil

Penman

#मनाओ गए #nojotoapp

read more
वो बोली मुझसे कुछ इस कदर,
दिल दुखाया है तो मनाओगे कैसे,
एक मुस्कराहट करेंगे धीरे से मनाएंगे तुम ऐसे।
- तरुण राजपूत #मनाओ गए
#nojotoapp

kavi Ashwani Mishra

read more
Raavan  हां मैं रावण हूं ,पर रावण सा ज्ञानी नही
मैं रावण हूं,  रावण भी मुझ सा अभिमानी नहीं

जाओ फूंको तुम पुतले को
फिर सब मिल कर जश्न मनाओ

खुद को सच्चा कहने वाला  गीत नया नया गाओ
भीतर में यदि रत्ती भर है राम तुम्हारे, तो तुम हमको बतलाओ

संदेह तुम्हारे मन के भीतर , तुम मत इतना अकुलाओ
हां हां कर रहते हैं सब , तुम भी जाके रश्म निभाओ

मांग करो बस बदलाओं की, खुद को नहीं बदलना तुम
मैं रावण हूं गर्व मुझे है, जाओ आग लगाओ तुम

तुम तो राम बने फिरते हो 
जश्न खूब मनाओ हो
पं. अश्वनी कुमार मिश्रा

Love Joshi

ईद मुबारक #nojotohindi #Nojoto #Hindi #hindikalam #kavishala #Eid #Love

read more
ईद मुबारक🌙

गले सबको लगा करके मनाओ ईद की खुशियाँ
गिले शिकवे भुला करके मनाओ ईद की खुशियाँ

बनो हामिद खिलौना छोड़ लाया था कहीं चिमटा
जरा माँ को हसा करके मनाओ ईद की खुशियाँ

सुनो ये ईद हो रौशन दीवाली की तरह यारों
दिए दिल में जला करके मनाओ ईद की खुशियाँ

खुदा उसको कयामत दे जो सबसे आज कहता है
किसी को तिलमिला करके मनाओ ईद की खुशियाँ

अगर सदका लुटाना है लुटा दो सब गरीबों में
सुनो सबका भला करके मनाओ ईद की खुशियाँ

कहाँ कुरआन कहता है गलत तकरीर करते हों
किसी का घर जला करके मनाओ ईद की खुशियाँ

लगी जो आग नफरत की बुझा दो अब मुहब्बत से
न फिर पत्थर चला करके मनाओ ईद की खुशियाँ

गुजारिश है चमनवालों अमन कायम हो दुनिया में
दिलों से दिल मिला करके मनाओ ईद की खुशियाँ ईद मुबारक  #nojotohindi #nojoto #hindi #hindikalam #kavishala #eid #love

Rajesh Raana

स्वप्न धरा में बोये तुमने बीज ये कैसे विषैले।
पुलक बोई वह माटी विषदंत को कैसे झेले। (१)

बाँझ सी ज़िंदगी में देखो नवांकुर तो फूटे।
तुम फिर से बातों बातों में हमसे क्यों रूठे । (२)

साथ रहो , न रहो , ज़िन्दगी तो कट ही जायेगी,
मेरे हिस्से ज़ख्म घने है , ज़िन्दगी ही सहलायेगी। (३)

आती रही है अपने हिस्से बदनसीबी की झोली ,
तुम मनाओ रोज दिवाली , और मनाओ होली । (४)

ज़िन्दगी बहुत टेड़ी है , न समझो सीधी भोली,
पैदा होते ही मैंने तो धुप में ये आँखे खोली।  (५) फ़लसफा #ज़िन्दगी #विषदंत #पुलक #रूठना #स्वप्न #धरा #बीज #जख़्म #सहलाना #टेड़ी #सीधी #आँख #धुप #मिट्टी #दिवाली #होली #झोली #हिस्से #nojoto #nojotohindi #hindinojoto #hindi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile