Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best स्वप्न Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best स्वप्न Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्वप्न विचार हिंदी में, स्वप्न में पानी पीना, स्वप्न में सांप देखना, स्वप्नदर्शी का मतलब, स्वप्न का अर्थ,

  • 162 Followers
  • 574 Stories

*#_@_#*

White 
मैने गढ़ लिया है जीवन का नया स्वप्न 
तुम्हारे या संसार की कल्पना से 
बिल्कुल अलग 
सच भी करूंगी उसे एक दिन 
तुम्हारे कथ्य को सत्य या असत्य करने के लिए नहीं 
न ही बदलने के लिए समाज के नजरिए को 
बल्कि जीवंत रखने के लिए 
अंतर की कविता को 
निखारने के लिए प्राणों के दर्पण को
एक दिन कमांऊंगी मैं बहुत सारे पैसे 
संहेजूंगी क ई सारी सुंदर डायरियां 
बहुत सी किताबें 
बनाऊंगी एक ऐसा घर
 जिसमें होंगे मेरे सारे दोस्त! 
और उनमें रहेंगे शामिल 
मेरे पसंदीदा सारे पौधे 
सारे वृक्ष! 
सभी क्यारियों में लहराऊंगी मै ही 
जल की स्वछंद धारा में 
हर बार वसंत में मैं खिलूंगी
 सुंदर गुलमोहर के फूलों की तरह
और वसंत के अंतिम दिनों में 
 रखूंगी सेमल के फूलों की तरह धैर्य 
मुस्कुराऊंगी अपनी वीरानी के क्षणों में भी 
या फिर रहूंगी भिन्डी के अद्भुत फूलों 
के रूप में 
फलित करूँगी जीवन का 
सुंदर उदाहरण














........ 








......

©*#_@_#* #स्वप्न

Shashi Bhushan Mishra

#स्वप्न बीज बोना चाहूँगा#

read more
White थोड़ा  मैं  सोना चाहूँगा, 
स्वप्न बीज बोना चाहूँगा,

उम्र क़ैद से मिली रिहाई, 
तेरा   मैं   होना  चाहूँगा,

काँधे पर सिर रखके पारो, 
जी भरकर  रोना चाहूँगा,

अंग संग होकर  प्रेमी के, 
मैं ख़ुद को खोना चाहूँगा,

महाकुंभ में पाप जहां का, 
गंगा   में   धोना   चाहूँगा,

नफ़रत की दीवार तोड़कर, 
दिल में इक कोना चाहूँगा,

कजरारे  नैनों का  'गुंजन',
फिर  जादू-टोना   चाहूँगा,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       समस्तीपुर बिहार

©Shashi Bhushan Mishra #स्वप्न बीज बोना चाहूँगा#

कवि अरुण द्विवेदी अनन्त

नयन हमारे  ख्वाब तुम्हारे सुंदर स्वप्न सलोने से।

जीवन में सब  शुभ मंगल है एक तुम्हारे होने से।

सिर्फ तुम्हारा नेह चरण रज पाकर मैं आनंदित हूं,

कुछ पाने की चाह नहीं पर डरता है मन खोने से।

©कवि अरुण द्विवेदी अनन्त #नयन #ख्वाब #सुंदर #स्वप्न #सलोने
#जीवन #शुभ #मंगल #नेह #चरण

Dr Usha Kiran

#स्वप्न वह

read more

Balwant Mehta

Anita Mohan

मुसाफिर

Shashi Bhushan Mishra

#स्वप्न कर साकार#

read more
विघ्न  बाधाएँ  बहुत  रहती  हैं सबके रहगुज़र में,
किंतु मंज़िल तक पहुँच पाते जो रहते हैं सफर में,

खेल किस्मत का अजूबा समझ में आता नहीं है,
डूब जाती कश्तियाँ कई बार फँसकर ही भँवर में,

मुक़म्मल हो जायेगी एकदिन कहानी ज़िन्दगी की, 
मज़ा तो तब है अगर मिसरा हो जीवन का बहर में,

है यही दस्तूर दुनिया का न थमती है न रुकती,
मगर यूँही भागती फिरती हरेक शय इस शहर में,

जरूरत से जुड़ा नाता सिमट जाएगा किसी दिन, 
भरोसा कब तलक होगा प्यार के मीठे जहर में, 

कठिन है ताउम्र अनुशासन में बँधना राह चलना,
यदि न हो संकल्प दृढ़ फिर झूलता रहता अधर में,

स्वप्न कर साकार पर किरदार रख उम्दा हमेशा, 
कर्म का लेखा कभी मिटता नहीं गुंजन दहर में,
      ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
              चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #स्वप्न कर साकार#

अदनासा-

Ghumnam Gautam

अभिशापित आघातों से 
ज़हर बुझी कुछ बातों से
निष्प्राण पड़े हैं मेरे स्वप्न―
पिछली पन्द्रह रातों से

©Ghumnam Gautam #निष्प्राण #स्वप्न #अभिशापित #आघात 
#ज़हर #ghumnamgautam
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile