Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best होठो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best होठो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहोठो की तारीफ शायरी, होठो पर किस शायरी, होठो का फड़कना, होठो का, होठो पर तिल होना,

  • 63 Followers
  • 210 Stories

Dharmendra

#iqbal&Sehmat

read more

ahmad ishrat

read more

amit Kaushal https://youtu.be/9r2nccQ5RAI

#होठो से छू लो तूम fullsong arvindyadav1917anshuwriterbeenatantiswatisinghmmmumtaznehatiwariswetasingh

read more

Sonu Sharma Tanha sst

Sapna ye Suhana hai.. SS Hindi...

read more
आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठो पे,
उन्हे अपने होठो से उठाना है!!
#SS#gudda Sapna ye Suhana hai.. SS

#NojotoHindi...

Vijay tomar

चलते-फिरते तेरी यादो का याद आ जाना। बड़ा हसीन पल होता है,याद उस रात का आ जाना। तेरे चेहरे पर उड़ती थी वो रेशमी जुल्फे क्या होता था हाल हमारा,तुम्हे क्या पता मेरी जानां। चलते -फिरते तेरी यादो का आ जाना................. कभी आँखों में देखती तो दिखती तुम्हे तिश्नगी मेरी।

read more
चलते-फिरते तेरी यादो का याद आ जाना।
बड़ा हसीन पल होता है,याद उस रात का आ जाना।
तेरे चेहरे पर उड़ती थी वो रेशमी जुल्फे
क्या होता था हाल हमारा,तुम्हे क्या पता मेरी जानां।

चलते -फिरते तेरी यादो का आ जाना.................

कभी आँखों में देखती तो दिखती तुम्हे तिश्नगी मेरी।
क्या तुम्हे याद है वो मेरी आँखों का झलक जाना।
फितूर मेरे दिल का तुम समझ पाती कैसे ।
ये वो पागलपन था जिसमे पागल हो जाती मेरी जानां।

चलते फिरते तेरी यादो का आ जाना....................

वो तेरी चूड़ियों का खनकना, वो तेरी पायल का झनक जाना।
बड़ा याद आता है ,वो तेरा झूठ बोल के मुस्कुराना।
वो तेरे होठो का मेरे होठो को छू जाना ।
वो तेरा मेरी बाहों में सिमट जाना।

चलते -फिरते  तेरी यादो का याद आ जाना।
बड़ा हसीन पल होता है ,याद उस रात का आ जाना।। #NojotoQuote चलते-फिरते तेरी यादो का याद आ जाना।
बड़ा हसीन पल होता है,याद उस रात का आ जाना।
तेरे चेहरे पर उड़ती थी वो रेशमी जुल्फे
क्या होता था हाल हमारा,तुम्हे क्या पता मेरी जानां।

चलते -फिरते तेरी यादो का आ जाना.................

कभी आँखों में देखती तो दिखती तुम्हे तिश्नगी मेरी।

Akhil Arya

new.....

read more
उसकी तारीफ़ में आज दो लफ़्ज ही कहले,

कल जो हो जाये दीदार तेरा,मुकम्मल हम ग़ज़ल कर ले,

अधूरी शायरी मेरी, और बिखरे ज़ुल्फ़ जो तेरी,

हो जाए जो तेरा दीदार, तो कर लूं मैं उसे पूरी,

तेरे सिमटे हुए होठों से एक अल्फ़ाज़ भी निकले,

जो लेले नाम तू मेरा, मुकम्मल हम गज़ल कर लें,

जो तू मुस्कुरा जाए, तो फीकी धूप पड़ जाए,

हवाएं भी सरमाये, दुपट्टा जब तू लहराए,

तेरे होठो मेरे होठो से कोई शब्द एक ही साथ मे निकले,

हिचक जाऊ में पर बोलो तुम,तो मुकम्मल हम ग़जल कर लें।।।
 #NojotoQuote new.....

writer_yogiipro

read more
तेरे होठो का नशा होठो से होते हुए रूह तक पौंछ गया.... अब तो हर नशा कम लगता है...  जब से तेरे होठो का नशा किया है......  #NojotoQuote

Neha Mishra

chai quotes in hindi बहाना तो चाय का है साहब वरना हम तो,
 उनके होठो की नमी को सुबह शाम आजमाते है,
उनके होठो से लगे कप को सम्भाल के रखा है
और उस कप पे उनके यादो को होठो से सहलाते है...
 #NojotoQuote #nojoto#love#nehamishra

Neha Mishra

read more
वो मेरे होठो से कुछ इस तरह छू के निकलती है शब्दो से,
की जी तो चाहता है कलम को अपने होठो से दबाये ही रखु... #NojotoQuote

Neha gupta

read more
होठो पर मुस्कान जो ठहर गयी थी हमारी 
जो तेरे जाने के बाद होठो से फिसल ही गयी हैं सारी 
रह -रह कर जो मुझे याद आती थी जो तुम्हारी 
तेरे जाने के बाद तो अब ये भी नहीं जाती 
कतरा कतरा बन कर जो बहती हैं वो आसूूँ हैं हमारी
जो सैलाब बन कर डुबो गयी मुझे वो बाते थी तुम्हारी
हम तो फिर भी सह गये ये सारी बाते तुम्हारी 
जा तुझको कोई प्यार ना करे ये दुआ है हमारी 
 #gif
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile