Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ज़मी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ज़मी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about विनती राधा ज़मी,

  • 11 Followers
  • 35 Stories
    PopularLatestVideo

Harminder Kaur

mute video

kumaarkikalamse

ज़मी नहीं है..! उदास होने का हम को सलीक़ा आता है उदासियों को कभी हम उदास करते नहीं #Kumaarsthought #ज़मी #yqdidi #yqhindi #yqhindishayari #उदास #काग़ज़

read more
किसी भी  चीज  की जब कमी नहीं है, 
फिर क्यों बेघर के  लिए  ज़मी  नहीं है!

रंग बदलने  लगते  हैं अक्सर  रिश्तों में,
आसमान तो होता है, पर ज़मी नहीं है!

अब  तो मौज किए जैसे  अर्से  बीते हैं,
बहने  को  दरिया है बहुत, ज़मी नहीं है!

उसके चेहरे  के  नक़्शे से बनाई तस्वीरें
लकीरें है अब, काग़ज़ की ज़मी नहीं है!

नींद  आए जब  तो , सोये कैसे 'कुमार',
बिस्तर है, बिछौना है, पर ज़मी नहीं है! ज़मी नहीं है..!

उदास होने का हम को सलीक़ा आता है
उदासियों को कभी हम उदास करते नहीं

#kumaarsthought #ज़मी #yqdidi #yqhindi #yqhindishayari #उदास #काग़ज़

Sarveshwar Pandey

ज़मी छोड़कर जब जाते हैं, याद बहुत आती है तेरी
याद बहुत आती है,याद बहुत आती है

आंखों में समन्दर लेकर,रखकर पहाड़ दिलो पर
चले जाते हैं अंजान शहर में पहुंचने बुलंदियों पर
करने माँ बाप का नाम रौशन, छोड़ देते हैं घर बार
बिछड़ता है यादों का संसार जिंदगी की राह में इस बार
रहता हूं तुमसे दूर खलती है तेरी कमी
याद बहुत आती है तेरी, याद बहुत आती है


माँ बाप भी छूट जाते हैं, जिंदगी की इस राह पर
चाहता हूँ मिलना मगर मिल नहीं सकता मिलता हूँ तो केवल सपनों के पर्दों पर
घर पर शहर सपना लगता था, शहर में घर सपना लगता है
और अब सपनों में घर का संसार सपना लगता है
कैसे बताऊं दिल का हाल ऐ अमीर-ए-शहर
के घर की है याद सताती
याद बहुत आती है तेरी,याद बहुत आती है
याद बहुत आती है, याद बहुत आती है

©Sarveshwar Pandey #ज़मी

#gaon

Kapil Vishwakarma

ज़मीं से फलक तक कि उड़ान भर ले कौन रोकता है
वापस मिलना है इसी ज़मीं में
थोड़े पैर जमी पर भी रख
ज़मीं क्यों छोड़ता है #ज़मी #ज़िन्दगी

Nirankar Trivedi

#ज़मी से फ़लक तक

read more
ज़मीं से फ़लक तक, ज़मी से फ़लक तक,फ़लक से ज़मी तक
उसका ही फरमान चलता है |
यू तो भरम सब को होता है,
मेरे ही सहारे से ये ज़माना चलता है | #ज़मी से फ़लक तक

madhu Kurmi

#ज़मी से फ़लक तक #कविता

read more
ज़मीं से फ़लक तक, बस मुझे आए तू ही नजर
तेरी सिवा और कोई न
दिखे मुझे कही भी
तू जो नही पास मेरे
कैसे भला जी पाऊंगा 
हुए जो हालात कभी ऐसे
ज़मीं से फ़लक तक
बस रहना सदा तुम संग मेरे
न जाना कभी छोड़कर भी 
तुम मुझे #ज़मी से फ़लक तक

Nirankar Trivedi

#हम करे तो कहते हैं खुदा देखता है

read more
आसमाँ ज़मी और ज़मी आसमान देखता है |जो गुनाह खुद करके बैठे हैं,
हम करे तो कहते हैं खुदा देखता है | #हम करे तो कहते हैं खुदा देखता है

SHAYAR VISHAL PIYAJI

इस इश्क़ के जहाँ में 
मेरे दिल की ज़मी 
जो बंजर पड़ी हैं 
तुम वफा की बारिश
 करके 
उस पर मेरे इश्क़ की 
छोटी सी आशाओं के फूल खिला दो #इश्क #ज़मी #फूल #बारिश #बंजर #आशा

Rohit Singh

खुशी का एहसास होता है 
उसके बिना मेरा दिल उदास होता है 
जब भी पकड़ता हुँ उसका हाथ अपने हाथों में 
सच कहूँ तो ज़मी पर ही जन्नत का एहसास होता है... #ज़मी #jannat #जन्नत #nojotothought #Khushi #उदास

Bhawna Sagar Batra

कल रात ओड़ी थी एक चादर,खुले आसमान ने,
कुछ ख्वाहिशे दबी सी थी,उस सॉतवे जहॉ में,
के अकसर झॉकता होगा आसमॉ भी ज़मी की और
कि क्या कुछ अलग होता होगा इस जहॉ में,
तारों की चमकदार चादर को,अकसर इंतजा़र चॉद का रहता होगा,छुप कर हर नज़ारा,ये इशारा कहता होगा,हर गम फिसल जाते होंगे उस जहॉ में उस चादर से,जब बारिश बन अश्क ज़मी पर बहता होगा,
कल रात ओड़ी थी एक चादर,खुले आसमान ने,
कुछ ख्वाहिशे दबी सी थी,उस सॉतवे जहॉ में,
 #chadarasmaanme
#nojoto#nojotoofficial
#quotes
#poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile