Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पापा_का_प्यार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पापा_का_प्यार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुझे प्यार करने की जरूरत नहीं है, है किसी के प्यार में, से है कितना प्यार ये हम, मुझे प्यार करने की बीमारी है, और हो गया है प्यार,

  • 24 Followers
  • 24 Stories

Satyam Singh

Vanshita

santosh bhatt sonu

रोते बच्चे को थामे मुस्कराता है #santosh_bhatt_sonu #संतोष_भट्ट_सोनू #sonu #पापा #पापा_का_प्यार

read more
जब कोई सच्चे प्यार की परिभाषा पूछता है ना!
तो मुझे सिर्फ एक शख्स याद आता है,
कोई कहे कि बिना मतलब के ,निस्वार्थ
बिना उम्मीद के कौन साथ निभाता है।
तब एक बार फिर उनका सवाल अनजाने में 
मेरे पलकों को भिगाता है।
कोई पूछे कि तुम्हे ठोकरों से कौन बचाता है।
तो मुझे फिर वही शख्स याद आ जाता है,
कोई पूछे कौन है वो शख्स तो 
मेरी नजर बचपन की पहली तस्वीर पर जाती है जिसमे
एक शख्स रोते हुए बच्चे को थामे मुस्कराता है।

 रोते बच्चे को थामे मुस्कराता है

#santosh_bhatt_sonu 
#संतोष_भट्ट_सोनू 
#sonu #पापा #पापा_का_प्यार

Nidhi Adhyaru

 नसीब वाली होती है वो लडक़ीया,
जिसे अपनी मर्जी से  जिने का अधिकार मिलता है।
स्वतंत्रत विचार वाला जिसका परिवार हो
अपने सपनो को वो हकीकत मे बदल शके।

  #पापा_का_प्यार #पापा_की_परी_हूँ_मैं #yqdidi #yqbaba #yqquotes

Suditi Jha

जरा सी चीख पर जो दौड़ कर आए,
आंखो में आए गर आंसू तो साथ वो भी रो जाए,
मुसीबत में मेरे वो साथ खड़ा हो जाए ,
मुझे अपने बाप सा कोई और शख्स नजर ही न आए।

लव यू पापा♥️♥️ #qsstichonpic2049 
#yqdidi
#yqbaba 
#पापा 
#पापाकीबिटिया 
#पिता 
#पापा_का_प्यार
#पिताजी_को_समर्पित

Suditi Jha

पिता अम्बर है तो माँ धरा
एक ने उड़ना सिखाया एक ने ठहरना #qsstichonpic2049 
#motherslove
#fatherslove  
#yqlove 
#yqblessings 
#love 
#माँ_का_प्यार 
#पापा_का_प्यार

Shivam Mishra Shiv.

मां के मातृत्व पर तो न जाने कितने कलाम रच दिए हमनें  .....
पिता के पितृत्व को उतना सराया ही नहीं हमनें ......!
शायद हमनें पिता को जाना नहीं ....
जाना भी तो पितृत्व को माना ही नहीं ....!
शायद ऐसा कोई दर्द नहीं जो इन्होंने सहा नहीं .....
ये अलग बात है कि उन्होंने कभी कुछ कहा नहीं ....!
अद्भुत है अनुपम है इनकी कहानी .....
इनकी तो फितरत में ही है कुर्बानी .....!
तमाम उम्र खून - पसीना बहाया ...
शायद बदले में अपने हिस्से का मान-सम्मान भी न पाया ........!
इतना समर्पित इतना बलिदानी इतना कर्त्तव्यपरायण इतना सहनशील इतना संवेदनशील कोई कैसे हो सकता है ......
यकीन मानिए ऐसा तो बस एक पिता ही हो सकता है .....!
 #fatherlove #पापा_का_प्यार

Ravi Kumar Gupta

कभी आँसू मत देना उनकी आंखों में जिन्होंने खुद हार कर आपको जिताया है...#पापा_का_प्यार

read more
कभी आँसू मत देना उनकी आंखों में जिन्होंने खुद हार कर आपको जिताया है...#पापा कभी आँसू मत देना उनकी आंखों में जिन्होंने खुद हार कर आपको जिताया है...#पापा_का_प्यार

Anuradha Sharma

पिटारा, मेरी नटखट ख्वाहिशों का तुमसे।
खुशनूमा, मेरे अंदाज़ में मिश्री घुले तुमसे।
गूंज, मेरी खामोशियों में तुमसे।
बेबाक मेरे इरादों, में हिम्मत तुमसे।
जहां में रंग, पर रंगधनुष तुमसे।
पलकों में सपने, सच करने का जुनून तुमसे।

©Anuradha Sharma #पापा_का_प्यार #papalove #fathersday #daughterslove #yqbaba #yqtales #yqdidi #hindi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile