Find the Best रूठी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरूठी रानी की कहानी, रूठी रानी की छतरी, रूठी हुई शायरी, रूठी किस्मत शायरी, रूठी शायरी,
Vasant Parmar
रूठी नही हो कई दिनों से क्या करे हम हमे तो आदत सी हो गई है आप को बार बार मनाने की ©Vasant Parmar #रूठी #Love #love❤ #मनाना#Romance#प्यार
ashish gupta
सारे जिंदगी का मलाल हम बस एक पल में हार देगे पास बैठो तो तुम खुद ही रूठी किस्मत सवार देंगे ©ashish gupta #रूठी #nojotohindi #nojotoenglish #Nojoto #Top
#रूठी #nojotohindi #nojotoenglish #Top
read moreपूर्वार्थ
कुछ ऐसी जिन्दगी जीते हैं तेरे प्यार की उधारी बाकी है। कुछ रूठी सी है जिन्दगी मेरी और कुछ कमी हमारी है। कह दू्ं तुझसे बात ये दिल की लम्हा अभी ये बाकी है। तेरा आलम खुशी से उम्दा हो इतना ही मेरे लिये काफी है। वो सुनते सुनते बातें मेरी तेरा यूं मुस्करा जाना देख उसे याद आता है जैसे एक अनकही बात बाकी है। कुछ रूठी सी है जिन्दगी मेरी और कुछ कमी हमारी है। चाहे दिन हो या फिर रात अंधेरी तू मेरी आंखों का तारा है वो रूला देती हैं बातें जब कहती थी में क्या मेरा सारा जहां तुम्हारा है। ये छोटी सी जिन्दगी हादसों का होना लाजमी है जब पहली दफा तुझे देखा था उतना ही प्यार आज भी है। कब तक समझाओगे खुद को कहकर अकेला ये प्यारी सी जिन्दगी है और इसमें किसी का साथ बाकी है। कुछ रूठी सी है जिन्दगी मेरी और कुछ कमी हमारी है। ©purvarth #रूठी
दीपेश
तुनक कर तुम चली हमसे तो तनहा तुम भी हो हमसे तनिक भी न जो तुम सहमी तो मेरा गम गलतफहमी हाँ माचिस तुम अगर थे तो,हम भी ईंधन के ही घर थे जली थी लौ मोहब्बत की,धुंआ भी गलतियां लौ की फिजा ने फूक मारी थी,फरेबी जल से हारी थी किसी ने कहा दिया आके,इसे लो देख आजमां के हम बाजी मार जाते है,पर बाजी हार जाते है लो राजी हो तो जाते है पर राजी कर नहीं पाते नही रंगीन है इतने,बदलकर रंग दिखलाए कसम खाकर ही जो रूठा, उसे अब रब ही मनवाए कर लेते होंगे दुनियां में,मगर होता नही हमसे तुनक कर तुम चली हमसे,तो तनहा तुम भी हो हमसे ©दीपेश #रूठी #जुदाई #paper
विचित्र शायर
आंखों से नींद रूठी है, आखिर रूठे भी क्यों ना दिल जो रूठा है मेरा मुझसे... ©Sushobh Chavan #आंखों से नींद #रूठी है, #आखिर रूठने भी क्यों ना दिल जो #रूठा है मेरा #मुझसे... #alone #Love #lonely #Broken #Heart
Deepakbabaofficial
Key to Happiness तू रूठी रूठी सी लगती है तरकीब बता मनाने की में जिन्दगी गिरबी रख दूंगा तू कीमत बता मुस्कुराने की