Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मिलाते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मिलाते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about दिल मिले या न मिलें हाथ मिलाते रहिए, दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिए, मीनारों मिलाते हुए,

  • 19 Followers
  • 109 Stories

Sonu Sharma

❣️कोशिश #सिर्फ़ इतनी सी है
     कोई #नाराज़ ना हो हमसे❣️
          ❣️बाकी #नज़र #अंदाज करने #वालों से तो 
                   #नज़रें हम भी नहीं #मिलाते...❣️

©Sonu sharma

THE SILENT LOVE NH

#मिलाते हो उसी को ख़ाक में जो THE SILENT LOVE NH.

read more
मिलाते हो उसी को ख़ाक में जो दिल से मिलता है 
 मेरी जान चाहने वाला बड़ी मुश्किल से मिलता है  

THE SILENT LOVE NH. #मिलाते हो उसी को ख़ाक में जो 
#THE SILENT LOVE NH.

Golu Yadav

read more
स्वच्छ भारत तेरे कसमों के बंधन ने
मेरे जीवन को इस 👈 बांसुरी सा कर दिया,
थक गया हूं  में इस के 
सुर को मिलाते मिलाते।
               :- Ravi...✍️

Golu Yadav

read more
स्वच्छ भारत तेरे कसमों के बंधन ने
मेरे जीवन को इस 👈 बांसुरी सा कर दिया,
थक गया हूं  में इस के 
सुर को मिलाते मिलाते।
               :- Ravi...✍️

व्यकंटेश्वरा नन्द मिश्र,व्यकंटेश

read more
तालियां बजाइये देश तरक्की में है 
विकाश पिस रहा है अभी चक्की में है

दम लगाते हुए पैग मिलाते हुए 
हाय बाय और हैण्ड मिलाते हुए

समाज के प्राणी चायनीज खाये जा रहे है
खुद मॉडर्न होने का ठप्पा लगाये जा रहे है

चैंनलों की दुनिया है फाइलों का अंबार है
जनता लाचार है लालबत्ती में सरकार है
महंगाई बेरोजगारी सब चरम में है
बेकार और नकारा युवाओं की भरमार है

गरीबी तो मिटी नही गरीब मिट रहा है
पर मोटे पेट वालो को नही दिख रहा है

शरीर और समाज दोनों बीमार हो चुके है
प्रकृति से दूरियां है शक्ति अपनी खो चुके है

क्या थे क्या हो गए फुरसत नही सोचने की
सिर्फ  रोते  है, जब बारी आती है भोगनें की
सिर्फ रोते  है..... जब बारी आती है भोगनें की

कवि राहुल पाल 🔵

~~((( गणित की विधा में प्रेम )))~~ मैं इधर था पड़ा ,वो उधर थी खड़ी प्रेम में गोले जैसे हम लुढ़कते रहे इश्क की जीवा,प्रेम का आधार बनी उनकी संगामी रचना में हम ढ़लते रहे !१! वो प्रमेय जैसे हमको सताते रहे हर एक बिंदु पर चाप हम लगाते रहे #Nojotochallenge #Rahul #कविता #nojotopoetry #nojotohindi #nojotoquotes #nojotoapp #nojotonews #nojotohindishayari

read more
मैं इधर था पड़ा ,वो उधर थी खड़ी 
प्रेम में गोले जैसे हम लुढ़कते रहे 
इश्क की जीवा,प्रेम का आधार बनी 
उनकी संगामी रचना में हम ढ़लते रहे !१!
वो प्रमेय जैसे हमको सताते रहे 
हर एक बिंदु पर चाप हम लगाते रहे 
व्यास की आस थी वो त्रिज्या बने ,
हम परिधि पर बस चक्कर लगाते रहे !२!
जब भी सोचा उन्हें संग जोड़ने को 
वो लगातार हमे खुद से घटाते रहे ,
जाने कैसे वो दिन प्रतिदिन दूने हुए 
हम गुणनखण्ड में ही टूट जाते रहे !३!
वो न देखे हमारी तरफ अब कभी ,
साथ हर बिदु का उनसे निभाते रहे,
वो थे हमारे हर केंद्र का केंद्र बिंदु ,
    बस हर डगर डग को उनसे मिलाते रहे ..!४!
जब मैं न्यून बना,वो अधिकतम बने 
कोंण सम्भव दशा से दूर जाते रहे 
विकर्ण थे मेरी इस जिंदगी का जो 
   उनसे खुद को कई बार हम मिलाते रहे  !५!
वो अंक बने और मैं बना शून्य सा ,
वो दशमलव को लगा भूल जाते रहे 
प्यार के ब्याज का जब बंटवारा हुआ 
लाभ में वो रहे,हानि को खुद पाते रहे  !६!
तब सरल कोंण सी थी उनसे नजरें मिली 
आज समकोण से वो नजरें झुकाते रहे ..
मैं बिना लक्ष्य की "राहुल "शब्द रेखा बना
बस अनन्त यादें अनन्त तक ले जाते रहे  !७! ~~((( गणित की विधा में प्रेम  )))~~

मैं इधर था पड़ा ,वो उधर थी खड़ी 
प्रेम में गोले जैसे हम लुढ़कते रहे 
इश्क की जीवा,प्रेम का आधार बनी 
उनकी संगामी रचना में हम ढ़लते रहे !१!
वो प्रमेय जैसे हमको सताते रहे 
हर एक बिंदु पर चाप हम लगाते रहे

Nasin Nishant

#MeraShehar नज़र से नज़र मिलाते तो मिलाते तो अरे बात न करते मगर मुस्कुराते तो !

read more
नज़र से नज़र मिलाते तो मिलाते तो
अरे बात न करते मगर मुस्कुराते तो
मेरे शहर में रोज का आना-जाना था तुम्हारा
अब भी कभी यहाँ आते-जाते तो आते-जाते तो !
नज़र से नज़र मिलाते तो मिलाते तो
अरे बात न करते मगर मुस्कुराते तो ! #MeraShehar 
नज़र से नज़र मिलाते तो मिलाते तो
अरे बात न करते मगर मुस्कुराते तो !

Rahul Jaiswal

बहोत हुयी शिकवा शिकायतें
चल हाथ मिलाते हैं जिंदगी,
बीती गम की बातें भूलकर
चल मुस्कुराते हैं जिंदगी,
क्यूँ रहें एक दूसरे से यूँ खफा खफा,
चल एक दूसरे को अपनाते हैं जिंदगी,
चल हाथ मिलाते हैं जिंदगी...

Ram Yadav

#कोशिश इतनी है कि कोई #रूठे😞 ना #हमसे... 
#नजर😏 अंदाज करने वालों से
 #नजर😏 #हम भी नहीं #मिलाते!!!

Saket Ranjan Shukla

साँसों की धुन पर गीत ज़िन्दगी के गाएँ। #साँसोंकीधुन #Hindi #Life #dhunkoi #my_pen_my_strength #Life #Aawara #mastane #livingstyle #शायरी

read more
सांसों की धुन से सुर कोई मिलाते चले,
हम मस्ताने खुद अपनी राह बनाते चले,
ना परवाह है मंज़िल की ना मुश्किलों का है डर,
जो दुश्मन हुआ जमाना तो उसे भी गले लगाते चले,

ना किसी से शिकवा है,ना कोई शिकायत है,
ना आज देने को किसी को कोई हिदायत है,
हमने तानों को अब दिल पर लेना छोड़ दिया है,
हर दर्द को छुपा कर मुस्कुराना ही हमारी आदत है,

अपनी मंज़िल की ओर कदम अपने बढ़ाते चले,
सांसों की धुन से सुर कामयाबी के हम मिलाते चले।
:—😎✍️@my_pen_my_strength✍️😎—: साँसों की धुन पर
गीत ज़िन्दगी के गाएँ।
#साँसोंकीधुन  #hindi #life #dhunkoi  #my_pen_my_strength #life #aawara #mastane #livingstyle
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile