Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आंशु Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आंशु Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 12 Followers
  • 15 Stories

pankaj ram panchal

#RIPRohitSardana जो दिल पिघलता 
प्यार के वास्ते
उस दिल को बहना पड़ता है 
आँखो के रास्ते

©pankaj ram panchal #आंशु

सौरभ अश्क

कहीं और बसा होऊँगा मैं आँसुओ के साथ धो लेना #आंशु #शायरी

read more
अब न कोई पहर होगा न कोई सफर मेरा
तेरे ख्याल से अपना घर तोड़े जा रहा हूँ कहीं और बसा होऊँगा मैं
आँसुओ के साथ धो लेना
#आंशु

Pragya Vats

#Poetry #Love Mukesh Poonia Internet Jockey नयनसी परमार Radhey Ray Haksh Pandey #poem

read more
वो तुम्हारा हर वक्त मुझे किसी और के साथ जोङना ..
हाँ मुझे बुरा लगता हैं..
पर तुम्हारे लिये ये भी अच्छा लगता।
वो तुम्हारा मुझसे बात करके उसे याद करना।....
हाँ मुझे बुरा लगता हैं..।
फर तुम्हारे लिये ये भी अच्छा लगता हैं...
वो जो तुम्हारी आंखे मुझसे शुरु होकर उसकी तस्वीरे बयान करती हैं।
हाँ उस वक्त मुझे बुरा लगता हैं...
पर तुम्हारे लिये ये भी अच्छा लगता हैंं।
वो तुम्हारा मुझे जान कहकर उस जान का जिक्र करना..
हाँ मुझे बुरा लगता हैं।।।
पर तुम्हारे लिये ये भी अच्छा लगता हैं..
वो तुम्हारा मेरी मुस्कान से उसके आंशु पर लफ़ज थरथराना...
हां मुझे बुरा लगता हैं।।।
पर तुम्हारे लिये ये भी अच्छा लगता हैं...
वो मेरा तुम्हे उसकी याद में देखकर आंशु निकालना...
और तुम्हारे बोलने पर चुप होजाना..
क्या तुम्हे भी बुरा लगता हैं...
यां मेरी तरह तुम्हे भी यमेरी तरह अच्छा लगता हैं.. #poetry #love Mukesh Poonia Internet Jockey नयनसी परमार Radhey Ray Haksh Pandey

Prince

बहती हुयी ठंडी हवा 
और ये चांदनी रात 
मेरे आँखों में आंशु 
और दिल में तेरी याद 

मेरे चेहरे को चुमती ये रोशनी 
और ईसमे तेरे होने का एहसास 
मुझे छु के गुजरती ये हवा 
ईसमे तेरी खुशबू बेहिसाब 

अकेला हूँ इन सितारों की महफ़िल में 
अब तो उसने भी छुड़ा लिया मुझसे अपना हाथ 
कुछ साथ है तो बस 
बहती हुयी ठंडी हवा 
और ये चांदनी रात 

ये चांदनी आज 
आसमान में तेरी झलक दिखा रही 
ये हवा मुझे तेरा नाम लेकर सता रही 
दर्द बायां कर रहा मैं अपने 
ऐ चाँद बता ज़रा क्या उसको भी आ रही मेरी आवाज 

ज़माना गुजर गया रिश्ता टूटे 
पर आज भी मन में हैं हजारों ख्यालात 
सुनो चले आओं ना वापस 
देदो कोई नई ताकलीफ 
कर दो कुछ नए ज़ख्म ईजाद 

आज फिर कलम उतार रही कागज पे 
मेरे आंशु, मेरे गम, मेरी बेचैनी और हर ईक जज़्बात
बहती हुयी ठंडी हवा 
और ये चांदनी रात 
by- Prince

Baljit Singh

खडे देखते रहे Gunjan Kumari Deep Sandhu #SUMAN# Ishita😀😀😀 Shayar

read more
The most emotional moment was, आज दूर तक खडे देखते रहे उसे 
 प्यार की बातें करने वाले जा रहे थे
मुंड कर भी देखना उसने गवारा न समझा 
हम यूही हाँथ हिलाए जा रहे थे 
उसने ना सही ओरो ने देख लिए थे मेरे आंशु 
पर हम आंशु छुपाते मुस्कुराएं जा रहे थे खडे देखते रहे  Gunjan Kumari Deep Sandhu #suman# Ishita😀😀😀 Shayar

uruva vadher(UV)

आज ये बादल भी मेरे दर्द के हिसेदार बने हे,
मुझे रोता देख खुद भी रो पड़े हे। #दर्द #बादल #shayari #आंशु

आनंद सिंह

read more
वो नदिया नही आंशु 
थे मेरे जिन पर वो कश्तियाँ
चलाते रहे
हर ख़ुशी मिले उन्हें
ये चाहत थी मेरी
इसलिए हम भी आंशु 
बहाते रहे

Malkit Singh Mahi

जब जब इन आंखो में आंशु आते हें ...
यकीन मानिए ....
मसला मोहब्बत का ही होगा ...
                                    malkit #आँखे #आंशु #मोहब्बत

Ãnkit Kashyap

read more
#@
दिल ही तो है पागल ये भी मान जाएगा,
थोड़े दिन ही तो रोयेगा फिर ये भी जान जाएगा,
प्यार क्या होता है.....?
धोखा क्या होता है....?
बात सिर्फ यही नही खत्म होती ,
दिल तो सिर्फ रोता है पागल पर आंखे तो है आंशु खोती,
आंखों को आंशु खोने का मतलब पता है ,
क्या तुझे मेरे रोने का मतलब पता है ...?
#@

kuNdan kuNal

😞😞

read more
आंशु ही मेरे दिन हैं अश्क़ ही मेरी रातें,
आंशु में ही घुली हैं वो बीती हुयी बातें। #NojotoQuote 😞😞
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile