Find the Best विलीन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutwhat is the meaning of विलीन in hindi, पंचतत्व में विलीन, विलीन मतलब, विलीन,
Death_Lover
राम पुकारू, राम भजूँ राम का हो बस, राम ही राम रट्टू हो कृपा राम की ऐसी, मैं मिट बस राम मिलू (मेरे राम) ©Himanshu Tomar #मेरे_राम #अंहकार #अहम #जीवन #निःस्वार्थ #विलीन #egoless #egi #egoful #Life
swaranjali sawan
जीवन में विलीन हो जाना सरल है, स्थायित्व बनाए रखने की अपेक्षा! जो स्थिर हैं वे जीवन की सभी ऋतुओं की चोट सहकर भी निरंतर फलने-फूलने को विवश हैं किन्तु जो विलीन हुए वे मुक्त हुए हर संघर्ष की वेदना से, हर श्रम से, हर रिक्तता से! -स्वरांजलि 'सावन' ©swaranjali sawan #विलीन #nojotohindi #Nojoto #nojotoenglish #nojotostory #nojotothought #nojotolife #Suicide
Death_Lover
राम तुम्हीं में जन्म मैं, अब तुम्हीं में विलीन होना चाहता हूँ हे राम! मुझे अपने चरणों में आसरा दो, अब मैं बस वहीं पर रहना चाहता हूँ ॥मेरे राम॥ ©Himanshu Tomar #मेरे_राम #विलीन #परमात्मा #आत्मा #जीवन_एक_संघर्ष_है #ujala
Pratyush PSP
बह जाऊंगा पंचतत्व में विलीन हो कर ढूंढते रह जाओगे मेरा पता कर्म मेरे बताएंगे मेरे अस्तिव की कहानी लोगो के मुख से, सुनती रह जायेगी ये धरा। क्या था मैं, क्या था मेरा अस्तिव लोगो के मुख से सुन पाओगे जब तक तुम आओगें मुझसे मिलने मुझको पंचतत्व में विलीन पाओगें। मुख से मेरे कुछ सुनना चाहोगे, मैं सुना न पाउँगा मेरे छुवन को महसूस करना चहोगें मैं छु न पाउँगा मेरी गलती को माफ करने की दुहाई दोगे लेकिन माफ न कर पाओगें पंचतत्व में विलीन व्यक्ति को कहा तुम ढूंढ पाओगें। मैं उठ न पाउँगा मैं विलीन हो चुका हूँगा, मैं दूसरी दुनिया मे जा चुका हूँगा तुम मुझे इस दुनिया मे महसूस करना चाहोगे लेकिन महसूस कर न पाओगें मैं पंचतत्व में विलीन हो कर जा चुका हूँगा। कहाँ तुम मुझे ढूंढ पाओगे। बह जाऊंगा पंचतत्व में विलीन हो कर ढूंढते रह जाओगे मेरा पता #NojotoQuote पंचतत्व 'विलीन' #poetry_of_psp #psp_की_कविता #psp_के_शब्द #nojoto
पंचतत्व 'विलीन' #poetry_of_psp #psp_की_कविता #psp_के_शब्द #Nojoto
read moreParul Sharma
आज का बचपन जाने कहाँ खोगया है अस्तित्व इसका कम्प्यूटर में विलीन हो गया है जो विचरता था खुले आसमान के नीचे जो खेलता था पवन की मस्त मौजों से फैलाकर बाहें समेट लेता था जहाँ की सारी खुशियाँ बढ़ाकर हाथ छू लेता था आँसमान की बुलंदियाँ जो झगड़ता था, रूठता था, मानाता था, हंसता था, रोता था, खेलता था साथ अन्य बचपनों के जो कहता था अपनी भावनाओ को अपने अपार मित्रों के समूहों से भावनाओं का वह समंदर आज सिमट कर एक बूँद हो गया है। आज का बचपन...........................विलीन हो गया है हो गया है कैद एक बंद कमरे में हो रहा आहत ए.सी., कूलर,पंखे की हवा के थपेड़ों से फैलाकर बाँह एकांत,उदासी मायूसी समेटता है बड़ाकर हाथ रिमोट और कीपैड के बटनों को दबोचता है। हाँ उड़ता है-3, आज वो अंतरिक्ष की असीम ऊँचाईयों में पर कहाँ कंम्पयूटर के बंद डिब्बे में आज इसके रिश्ते मित्र टी.वी. कंम्प्यूटर, वीडियो गेम है। ये आधुनिक बचपन है जो मशीन हो गया है जो भावना हीन, उमंगहीन हो गया है। आज का बचपन................. ........विलीन हो गया है। उठो जागो 'ए बचपन' इस चिरनिन्द्रा से और समेटो और जुड़ जाओ मित्रों के समूहों से उड़ो आकाश में, साँस लो खुली हवा में फैलाकर बांह बढ़ाकर हाथ जीवित कर दो दफ्न बचपन को नई उड़ान, नई उमंग,नई मुस्कान दो प्रौण हो चले भारत को। और लौटा दो पुर्न बचपन भारत का भारत को । पारुल शर्मा आज का बचपन जाने कहाँ खोगया है अस्तित्व इसका कम्प्यूटर में विलीन हो गया है जो विचरता था खुले आसमान के नीचे जो खेलता था पवन की मस्त मौजों से फैलाकर बाहें समेट लेता था जहाँ की सारी खुशियाँ बढ़ाकर हाथ छू लेता था आँसमान की बुलंदियाँ जो झगड़ता था, रूठता था, मानाता था, हंसता था, रोता था, खेलता था साथ अन्य बचपनों के
आज का बचपन जाने कहाँ खोगया है अस्तित्व इसका कम्प्यूटर में विलीन हो गया है जो विचरता था खुले आसमान के नीचे जो खेलता था पवन की मस्त मौजों से फैलाकर बाहें समेट लेता था जहाँ की सारी खुशियाँ बढ़ाकर हाथ छू लेता था आँसमान की बुलंदियाँ जो झगड़ता था, रूठता था, मानाता था, हंसता था, रोता था, खेलता था साथ अन्य बचपनों के
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited