Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गिलहरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गिलहरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about गुड्डी गिलहरी की ग़ज़ल, गुड्डी गिलहरी की गजलें, गुड्डी गिलहरी के गजल, गुड्डी गिलहरी का गाना, कट्टो गिलहरी का गजल,

  • 16 Followers
  • 33 Stories

Jyotsana yadav

Abhay Bhadouriya

ईश्वर जिनसे प्रेम करता है उन्हें ' गिलहरी ' बना देता है और जिनसे घृणा उन्हें ' मनुष्य ' -अभय भदौरिया #yqhindi #गिलहरी #मनुष्य #yqdidi #abhaybhadouriya

read more
      ईश्वर जिनसे प्रेम करता है
उन्हें  ' गिलहरी ' बना देता है
और जिनसे घृणा उन्हें ' मनुष्य '

-अभय भदौरिया 

#yqhindi #गिलहरी #मनुष्य 
#yqdidi #abhaybhadouriya

Shashank Rastogi

पेड़ की डाल पर बैठी, एक चिड़िया का चेहचहाना
अपनी प्यारी सी चोंच, में चावल का एक दाना दबा के
यूं मुस्कुराना
सामने रखे कटोरे में भरे पानी की तरफ खींचे चले आना
अपनी स्वर्ण कलगी से, अपनी तरफ सबको चुंबक की तरह मंत्रमुग्ध कर लाना
सुबह सुबह की चाए की एक चुस्की
शीतल हवाओं के साथ, महकती हुई हवा की खुश्की
इन हवाओं, इन चिड़ियाओं , इन फूलों से ही तो सवेरा सवेरे जैसा लगता है
इन की मुस्कान देखकर ही तो, अपने आंगन में खुशियों का बसेरा लगता है
 #चिड़िया #आंगन #गिलहरी #फूल #बसेरा

alka mishra

Pooja Udeshi

Ajay Mehta

Prakash Vats Dubey

#आत्मीय_आभार_केन्या ❤🙏

मदद करने वाले की #भावना बड़ी होती है केन्या जैसा मित्र देश जिसने 12 टन  अनाज भेजा इसका भी कई प्रकार के लोग मज़ाक बना रहे है लेकिन हम उस भारत के वासी है जहां #सुदामा के मुट्ठी भर चावल पर श्री कृष्ण सब समर्पित करने को आतुर होते है और श्री #राम_सेतु मे  छोटे  छोटे कंकड से सहयोग करती वो #गिलहरी भी इस सनातन की भावना और श्रद्धा को परिभाषित करती है 

#india_love_kenya
केन्या के पास मेडिकल ऑक्सीजन,रेमेडेसिविर इंजेक्शन नही थे.अनाज था.उसने अनाज ही भेज दिया। 
वजह सिर्फ ये थे कि इस मुश्किल घड़ी में वो भारत के साथ खड़ा रहना चाहता था, ताकि कल को जब इतिहास लिखा जायेगा, तो कोई ये तो नही कह सकेगा कि जब दुनिया में आपदा आयी थी तो केन्या ने कुछ नही किया था.
ये कहानी है एक छोटे से,आदिवासियों से भरे देश केन्या की, अफसोस आज देश के कुछ हरामी लोग केन्या और भारत दोनों का मजाक उड़ा रहे है।

विप्र सुदामा तो मात्र तीन मुठ्ठी चावल लेकर भगवान कृष्ण के यहां पहुंचे थे,
अगर ये दोगले उस युग में रहे होते तो यह सुदामा और कृष्ण की मित्रता का भी मखौल उड़ाते।

अबे जाओ नमूनों,,ये केन्या द्वारा प्रेम से दी हुई भेंट तुम लोगों को समझ में नहीं आ सकती है। तुम लोग तो उस बार डांसर और उसके दोनों पिल्लों,पिल्लियों की हगीज और पैंटी चाटो सूअरों।

©Prakash Vats Dubey #sand

Ankit Singh

हमे गिलहरियों से प्यार है... 
और गौरैया मेरी जान है...
 तितलियों से जान पहचान है..
 प्रकृति ही मेरा घर द्वार है...!! #Morning #गौरैया #तितली #गिलहरी #प्रकृति

Ashraf Fani【असर】

एक गिलहरी बड़ी सुनहरी	
दाना  ढूंढे   दिन   दोपहरी	
	
फुदक फुदक के डाली डाली	
यहाँ   वहाँ  से ढूंढ़  निकाली	
	
पूंछ  हिलाती सरपट जाती	
मूंगफली  को दांत चुभाती	
	
धारीदार   है   कपड़े   पहने	
इसके लिए तो यही है गहने	
	
झाड़ीदार है दुम भी उसकी	
पानी  पी  जाती  ले चुस्की	
	
सुरमेदार   हैं  आँखें  गहरी	
एक गिलहरी बड़ी सुनहरी #squirrel

Anil Siwach

|| श्री हरि: || 7 - गायक श्याम गा रहा है - अस्फुट स्वर में कुछ गा रहा है। गुनगुना रहा है, कहना चाहिए। वृन्दावन का सघन भाग - अधिकांश वृक्ष फल-भार से झुके हैं और उन पर हरित पुष्पगुच्छों से लदी लताएँ चढी लहरा रही हैं। भूमि कोमल तृणों से मृदुल, हरी हो रही है। वृक्षों पर कपि हैं और अनेक प्रकार के पक्षी हैं। पूरे वन के कपि और पक्षी मानो यहीं एकत्र हो गये हैं; किन्तु इस समय न कपि कूदते-उछलते हैं, न पक्षी बोलते हैं। सब शान्त-निस्तब्ध बैठे हैं। एक भ्रमर तक तो गुनगुनाता नहीं; क्योंकि श्याम गा रहा है। #Books

read more
|| श्री हरि: || 
7 - गायक

श्याम गा रहा है - अस्फुट स्वर में कुछ गा रहा है। गुनगुना रहा है, कहना चाहिए।

वृन्दावन का सघन भाग - अधिकांश वृक्ष फल-भार से झुके हैं और उन पर हरित पुष्पगुच्छों से लदी लताएँ चढी लहरा रही हैं। भूमि कोमल तृणों से मृदुल, हरी हो रही है।

वृक्षों पर कपि हैं और अनेक प्रकार के पक्षी हैं। पूरे वन के कपि और पक्षी मानो यहीं एकत्र हो गये हैं; किन्तु इस समय न कपि कूदते-उछलते हैं, न पक्षी बोलते हैं। सब शान्त-निस्तब्ध बैठे हैं। एक भ्रमर तक तो गुनगुनाता नहीं; क्योंकि श्याम गा रहा है।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile