Find the Best दरमियान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदरमियान पर शायरी, दरमियान का अर्थ, दरमियान का भीम, दरमियान का सोनापुर, दरमियान meaning in english,
Shubham Bhardwaj
अजीब रिश्ता है,उसके और मेरे दरमियान। साथ रहते हैं मगर एक बेनामी सा रिश्ता है।। ©Shubham Bhardwaj #truefriends #अजीब #रिश्ता #है #उसके #और #मेरे #दरमियान #साथ
Amit Singhal "Aseemit"
तेरे मेरे दरमियान यह फ़ासला क्यूं आ गया, मैं बदला नहीं हूं, तुझे कोई और है भा गया। मैं तो आज भी बैठा हूं, तेरी एक आवाज़ के लिए, दिल में खंजर उतार दूंगा, एक दग़ाबाज़ के लिए। ©Amit Singhal "Aseemit" #तेरे #मेरे #दरमियान
BINOदिनी
आज ढूंढने लगे भरी पोटलियों को , कोई शब्द हमारा मिल जाए। आज तलाशने लगे उन गठरियों को, कोई एक मौजूदा वफ़ा मिल जाए।। मोहब्बत का मतलब अदा करते करते कुछ लफ्ज़ छूट गए थे, कुछ एहसास आपके तो कुछ अल्फ़ाज़ हमारे थे। वैसे तो कोरा कागज हमारे नाम था, उस पर लिखी गई जज़्बात-ए-जिक्र आपके नाम थे।। ©BINOदिनी #Hum #दरमियान
Drg
कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान कि आज भी तेरे दिए दर्द मुझे रोने नहीं देते (Poem in caption) कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान कि आज भी तेरे दिए दर्द मुझे रोने नहीं देते कुछ तो है तेरा मेरा रिश्ता कि आज भी तुझसे जुदा होकर तेरा होना महसूस करती हूँ
कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान कि आज भी तेरे दिए दर्द मुझे रोने नहीं देते कुछ तो है तेरा मेरा रिश्ता कि आज भी तुझसे जुदा होकर तेरा होना महसूस करती हूँ
read moreMeena Singh Meen
#दरमियान महज़ तल्खियाँ ही रहीं दरमियान उनके, मशहूर जिनकी मोहब्बत के किस्से हुए थे। ✍️मीना सिंह "मीन" ©Meena Singh Meen #तल्खियाँ #meenwrites#myshayri Neelam Mittal neeraj yaduvanshi Varishth kumar Ak Mukesh Prajapat Ram sevak
तल्खियाँ #meenwrites#myshayri Neelam Mittal neeraj yaduvanshi Varishth kumar Ak Mukesh Prajapat Ram sevak
read moreAnuraag Bhardwaj
तेरे मेरे दरमियान अगर कुछ भी बचा है चाहे जरा सा भी हो उसे बचा कर रखना। उस पल के लिए। जब कोई ना हो साथ। महसूस कर लेना मुझे मेरे एहसास तुम्हे तन्हा नहीं होने देंगे। समेट लेंगे तुम्हे अपने आगोश मे। तुम्हारे आंसुओ को पी लेंगे। गुज़रे लम्हे तुम्हारे लब पर। मुस्कराहट ला देंगे। मै नहीं मेरे एहसास तुम्हे। सीने से लगा लेंगे। #अनुराज #दरमियान
Saurav Das
यू तो हजारों रंग बिखरे पड़े हैं, इस जहान में, बस एक रंग भरना है मुझे अपने दरमियान में| ©Saurav Das #हजारों #रंग #बिखरे #जहान #दरमियान #welove Riya Hasda Nain Sabar Jotshna Minj
परवाज़ हाज़िर ........
हमने हथेली पर तेरा नाम लिखवाया जब दूर होते हो ' बस इसी से तुझे दरमियान पाया..... तुझसे और उस मुलाकात से ' अब तक बस एहसास है कमाया.... तू धड़कनो में है जिन्दा ' तुझसे बिछड़ने की मौज में नहीं कोई उम्मीद भी होगी ' जब तक है तू साथ मेरे यह साँस है नही थम सकती..... ©G0V!ND DHAkAD #lookingforhope हमने #हथेली पर तेरा नाम लिखवाया जब दूर होते हो ' बस इसी से तुझे #दरमियान पाया..... तुझसे और उस मुलाकात से ' अब तक बस एहसास है कमाया.... तू #धड़कनो में है जिन्दा '
#lookingforhope हमने #हथेली पर तेरा नाम लिखवाया जब दूर होते हो ' बस इसी से तुझे #दरमियान पाया..... तुझसे और उस मुलाकात से ' अब तक बस एहसास है कमाया.... तू #धड़कनो में है जिन्दा '
read moreAnkur Sangwan
कुछ तो बात तुम दोनो के दरमियान जरूर रही होंगी... यूँही नही उसने #sangwan तुझसे दूरियाँ की होंगी...!! . ©:-@sangwan कुछ तो बात तुम #दोनो के #दरमियान जरूर रही होंगी... यूँही नही उसने #sangwan तुझसे #दूरियाँ की होंगी...!! #sangwanankur2000 #heart_of_dark #lookingforhope
कुछ तो बात तुम #दोनो के #दरमियान जरूर रही होंगी... यूँही नही उसने #Sangwan तुझसे #दूरियाँ की होंगी...!! #sangwanankur2000 #heart_of_dark #lookingforhope
read moreshayar_dillwala
तुझे मुझसे बात नहीं करनी, या तेरा दिल किसी और पे आ गया है। क्या तुझे पता है... हमारे दरमियान इस खामोशी से मुझ पर मायूसी का आलम छा गया है। तुझे मुझसे बात नहीं करनी, या तेरा दिल किसी और पे आ गया है। क्या तुझे पता है... हमारे #दरमियान इस #खामोशी से मुझ पर #मायूसी का #आलम छा गया है।