Find the Best प्याली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगरम चाय की प्याली हो, प्याली में, प्याली का अर्थ, प्याली का बहुवचन, प्याली हो,
एस पी "हुड्डन"
भरे पूरे माहौल से लौट आए हैं खाली "हुड्डन" छोड़ आए हैं मेज पर चाय की प्याली "हुड्डन" मैंने अपनी वफ़ा से जब जिक्र किया प्यार का वफ़ा ने अदब से मेरी कसम खा ली "हुड्डन" ©एस पी "हुड्डन" #प्याली #eveningtea
Er.Shivampandit
फुर्सत ही महंगी है वरना सकून तो इतना सस्ता है कि चाय की प्याली में मिल जाता है... #फुर्सत #चाय #प्याली #Nojoto #Nojotohindi #Nojotonews #Pyar #Prem #Love #Poem #Quotes #Thought #Sayari #Story #Song Priya Gour Smita✍️(ishu) Pratibha Tiwari(smile)🙂 Komal Kanujiya JYOTI AWASTHI (Jiya) 🌸
Parasram Arora
एकबार मय से भरी हुई प्याली से ....मैं पूछ ही बैठा ....जिंदगी क्या है ? प्याली ने मेरी पकड़ से आज़ादी ली और फर्श पर उसकी बिखरी हुई अस्थियो ने मेरे प्रश्न का सटीक. उत्तर दे दिया था क्षणभंगुरता
क्षणभंगुरता
read moreVARUN 'VIMLA'
ये मय, जाम, कश, ये अंगूर की प्याली सब फीके, तेरे होंठो की है बात निराली नशा इसपे कुछ चढ़ता ही नही "वरुण" करूँ डिब्बे या बोतलों पे बोतलें खाली वरुण " विमला " " तेरे लब " #नशा #कश #जाम #होंठ #प्याली #nojoto #nojotohindi
Manoj Sao
M9j love Shayari ओ प्याली हमारी चाय की कुछ कह रही थी। हम दोनों को एक-दूसरे के पास बुला रही थी। गर्म भले चाय और प्याली थी। पर हम दोनों को उस पल कुछ इशारा कर रही थी।। I miss you M9j love Shayari#chay #writer #love #poetry #pyali #morning #1sidelove
Abhishek shukla
तुम ख्वाबों की रानी हो मैं हूँ ख्वाबो का ख्याली, तुम बहते हवा की झोके हो मैं वो खड़े पेड़ की डाली, मैं बंजर बैरन से खेत कहीं तुम हरे खेत की हरियाली, ऐसे ही ख्वाबों को बोया हमनें जैसे पेड़ से टूटी डाली, यूँ आँख सँवारे दिल को लगाए निष्छल प्रेम की डाली, यूँ तुझको बसाये प्रेम बुलाये हैं नई प्रीति की प्याली, कुछ ऐसे मुझमें तुम मिल जाओ जैसे मिट्टी की प्याली।।। #NojotoQuote #nojoto #nojotohindi #kavita
Poonam Parihar
चाय सिर्फ़ चाय ही नहीं होती...जब कोई पूछता है "चायपियेंगे..?"तो बस नहीं पूछता वो तुमसेदूध ,चीनी और चायपत्ती को उबालकर बनी हुई एक कप चाय के लिए।वो पूछता हैं...क्या आप बांटना चाहेंगे कुछ चीनी सी मीठी यादें कुछ चायपत्ती सी कड़वीदुःख भरी बातें..?वो पूछता है..क्या आप चाहेंगे बाँटना मुझसे अपने कुछअनुभव ,मुझसे कुछ आशाएंकुछ नयी उम्मीदें..?उस एक प्याली चाय केसाथ वो बाँटना चाहता हैं..अपनी जिंदगी के वो पलतुमसे जो "अनकही" है अब तक वो दास्ताँ जो "अनसुनी" है अब तक वो कहना चाहता है..तुमसे ..तमाम किस्से जो सुना नहीं पाया अपनोंको कभी..एक प्याली चायके साथ को अपने उन टूटेंऔर खत्म हुए ख्वाबों को एक और बार जी लेना चाहता है।वो उस गर्म चाय के प्याली के साथ उठते हुए धुओँ के साथ कुछ पल को अपनीसारी फ़िक्र उड़ा देना चाहत इस दो कप चाय के साथ शायद इतनी बातें दो अजनबी कर लेते हैंजितनी कहा सुनी तो अपनों के बीच भी नहीं हो पाती। तो बस जब पुछे कोई अगली बार तुमसे चाय पियेंगे..?"तो हाँ कहकर बाँट लेना उसके साथअपनी चीनी सी मीठी यादेंऔर चायपत्ती सी कड़वी दुखभरी बातें..!!चाय सिर्फ़ चाय ही नहीं होती..... #NojotoQuote
Kirti Pandey
जागो प्यारे, खोलो आंख, चिड़िया जागी,नया सवेरा आ गया पास मुस्कुरा के करो शुरुआत, चाय की इस गर्म प्याली से मुलाकात , जब हम और ये प्याली है साथ, तो, बोलो मेरे यार, आखिर कैसे ना बनेगी कोई बात।। #gif good morning.. tea for you all..
good morning.. tea for you all..
read moreSonam Singh(वि❣️रेखा💗)
गिरती बारिश की बूंदों ने किया चाय की प्याली से एक प्यारा सा सवाल "की अगर मैं ना होता तो क्या होता तेरा हाल" प्याली ने मुस्कुराकर दिया जबाब की हमारा साथ है लाजबाब अगर तुम और मैं ना होते तो भला कौन रखता बहते आशुओ का हिसाब। #gif बारिश की बूंदे #nojoto#nojotohindi
बारिश की बूंदे #Nojoto#nojotohindi
read more