Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अल्फ़ाज़ों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अल्फ़ाज़ों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 12 Followers
  • 85 Stories

Aparna Singh

वो जज़्बात हो तुम जिसे मैं रोज़ लिख जाती हूँ ।♥ #yqdidi #yqhindishayari #hindioneliner #hindiwriters #365days365quotes #जज़बात #ख़्याल #अल्फ़ाज़ों

read more
वो जज़्बात 
हो तुम जो 
अक्सर ख़्याल 
बनकर दस्तक़ दे 
ही जाते हो मेरे 
अल्फ़ाज़ों में ।
 वो जज़्बात हो तुम जिसे मैं रोज़ लिख जाती हूँ ।♥
#yqdidi #yqhindishayari #hindioneliner #hindiwriters #365days365quotes #जज़बात #ख़्याल #अल्फ़ाज़ों

Aamir Qais AnZar

#गुलाब #ifwereaflower #अल्फ़ाज़ों #खेलना #हुनरज़िन्दगीका #ज़ेहन #शरारतें Alfaazo se khelna koi hunar nahi bus zehenn mein shararat chahiye. मुझे गुलाब की जरुरत नहीं महकने के लिए इक तेरा हाथ ही काफी है मेरे हाथ में इस एह्सास के लिए

read more
अल्फ़ाज़ों से खेलना कोई हुनर ​​नही 
बस ज़ेहन में शरारत चाहिए  #गुलाब #ifWereAflower #अल्फ़ाज़ों #खेलना #हुनरज़िन्दगीका #ज़ेहन #शरारतें

Alfaazo se khelna koi hunar nahi 
bus zehenn mein shararat chahiye.

मुझे गुलाब की जरुरत नहीं महकने के लिए 
इक तेरा हाथ ही काफी है मेरे हाथ में इस एह्सास के लिए

Aamir Qais AnZar

खामोशियाँ
----------

मेरी खामोशियाँ गर बोल पाती, इस दिल के शोर को जता पाती। 
मेरे जज़्बातो को समेट कर अल्फ़ाज़ों में ब्यान कर पाती है। 
मुमकिन नहीं तब तक इस दिल-ए-तंगी को मीटा पाना।

दिल-ओ-दिमाग के दरमियान इख़्तिलाफ़ है।
खैर के जुबान से मुंसिफ़ मुमकिन नहीं।

गर मेरी खामोशी समझ सको तो बताना,
माज़रा क्या है? #इख़्तिलाफ़ : Ikhtilaf (differences);
#मुंसिफ़ : Munsif (decision making)
#PoemOfTheDecade #खामोशियाँमेरी #अल्फ़ाज़ों #मुमकिननहीं #EnlightenAQUA #मेरीखामोशी

Palvi Chalana

#OpenPoetry ये Poem लिखी है मैंने जब हम किन्ही दो चीज़ों को लेकर confuse होते हैं कि किसे choose करे और किसे नहीं... उसका solution बताया हैं मैंने इसमें. poem बड़ी ज़रूर है but I hope कि आपको ये पढ़कर किसी भी confusion को solve करने में आसानी होगी. so plz read till end ☺🙏 Hindi #nojotopoetry #nojotishayri #erotica #MyPoetry #Confusion #Solution

read more
#OpenPoetry    अल्फ़ाज़ों के अल्फाज़ भी अपना दम तोड़ देते हैं जब, 
दिमाग़ के अल्फाज़ दिल के अल्फ़ाज़ों को पीछे छोड़ देते हैं, 
बहुत बार होता है ऐसा जब दिमाग़ के अल्फाज़ हमारे दिल के अल्फ़ाज़ों पर भारी पड़ जाते हैं. 
बेहद मुश्किल हो जाता है तब जब हमें किन्ही दो में से किसी एक को चुनना पड़ता है, 
दिल डरता है कि अगर गलत को चुन के हमने सही को खो दिया तो, 
और दूसरे को रोता देख कर हमने उससे भी ज़्यादा रो दिया तो.. !
और कई बार तो ऐसा होता है कि सही गलत कुछ होता ही नहीं है.
दोनों ही सही होते हैं, 
तब जंग शुरू होती हैं दिल और दिमाग़ के बीच, 
दिल कहता है वो चुनो जिसे आप खुश हो, 
दिमाग़ कहता है कि वो चुनो जिसे आप को फायदा हो, चाहे आप अंदर से खुश हो या न, 
फिर आती है निश्चय लेने की बारी, 
और उसका चुनाव आसान तो नहीं है, लेकिन कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है, 
वो मत चुनो जिस के साथ रहकर आप खुश रह पायो, 
चुनो वही जिसके बिना आप रह ही न पायो.... 
जिसके बिना आपकी आँख भर आये, 
और आप चाह कर भी दूसरे के साथ खुश न रह पायो... !
©Palvi Chalana✍ #OpenPoetry ये Poem लिखी है मैंने जब हम किन्ही दो चीज़ों को लेकर confuse होते हैं कि किसे choose करे और किसे नहीं... उसका solution बताया हैं मैंने इसमें. poem बड़ी ज़रूर है but I hope कि आपको ये पढ़कर किसी भी confusion को solve करने में आसानी होगी. so plz read till end ☺🙏
#NojotoHindi #NojotoPoetry #NojotiShayri #Erotica #MyPoetry #Confusion #solution

Divyansh Joshi

#Lafz

read more
मैं अल्फ़ाज़ों से जागा हूँ, मैं अल्फ़ाज़ों में सोया हूँ,
कई अल्फ़ाज़ मेरे थे, कई अल्फ़ाज़ खोया हूँ,
हैं कुछ एहसास ऐसे जो, बयां ना हो इशारों से,
मैं कुछ मुद्राओं को संजो के लफ़्ज़ों में पिरोया हूँ। #Lafz

Sanjiv Chauhan

#haq...

read more
      "मुझे हक है बरबादियों के किस्से सुनाने का,            तुम्हे हक है उन बर्बादियों पर कहानियां बनाने का,        मुझे हक है थोड़ा सा दर्द अल्फ़ाज़ों  में लाने का , तुम्हें हक है उस दर्द को नुमाइश बनाने का,   मुझे हक है उस हकीकत को दिल मे दबाने का तुम्हें हक है उसे एक फ़साना बनाने का ,  बरबादियों के निशान होते हैं कई लेकिन तुम्हे हक है मोहब्बत पर इल्जाम लगाने का,    ख़्वाहिशों को दफन करके  थोड़ाआगे निकल चुका हूँ  फिर भी मुझे हक उस मलबे के करीब जाने का,           तुम्हे हक है इन अल्फ़ाज़ों को पढ़कर मुस्कराने का  फिर मुझे भी शायद थोड़ा हक है कलम उठाने का......."  
......@संजीव चौहान#ss #Haq...

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile