Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चैत्र Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चैत्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचैत्र नवरात्रि कब है 2019, चैत्र नवरात्रि ना गरबा, चैत्र नवरात्रि 2020, चैत्र दुर्गा पूजा, चैत्र नवरात्रि 2019,

  • 15 Followers
  • 21 Stories

Mamta Singh

आप सभी को चैत्र छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏 चैत्र मास #चैत्र छठ #अस्ताचलगामी सूर्य #सनातनधर्म

read more

पूर्वार्थ

#navratri #चैत्र के नवरात्र और नए वर्ष की सबको हार्दिक बधाई

read more
तू ही कर्म कराती मैय्या, तू ही भाग्य बनाती है,
सारी दुनिया तेरी महिमा, तू ही खेल रचाती है।
ब्रह्मा, विष्णु और सदाशिव, सब में तेरी शक्ति मां,
कभी तू गौरी, कभी कालिमा, नित नए रूप बनाती मां।
तू ही शक्ति, तू ही भक्ति, विद्या और अविद्या है,
राम भी तू, रावण भी तू ही, तू ही युद्ध रचाती है।
सूरज-चंदा तेरे सहारे, सप्तऋषि और सारे तारे,
सारी सृष्टि उधर घूमती, तू करती जिस ओर इशारे।
आग में बाग लगाती मैय्या, सागर पीती बन ज्वाला,
पूजा-पाठ की अग्नि तू ही, मधुशाला की तू हाला।
तूने जन्मा सारे जग को, तू ही गोद खिलाती है,
कालचक्र का घुमा के पहिया, वापस हमें बुलाती है।
सारी दुनिया तेरी महिमा, तू ही खेल रचाती है।

#चैत्र के नवरात्र और नए वर्ष की सबको हार्दिक बधाई

©पूर्वार्थ #navratri 
#चैत्र के नवरात्र और नए वर्ष की सबको हार्दिक बधाई

कलम की दुनिया

चैत्र मास है यार
इसमें तो चरित्र साफ रखो

©कलम की दुनिया #चैत्र

Mamta kumari

#चैत्र का आगमन

read more
देख़ो चैत्र महीना आया 
  संघ अपने कई रंग लाया
गेंहू खेत खलिहान में शोभते,
सरसों के पीले दाने खेतो में गिरते
दलहन खलिहान में खुशबू बिखेरते 
 देखो दादी काकी बुआ आती 
संघ अपने झोला-झोली बाल्टी लाती
और खलिहान में जा तैयारी करती 
खलिहान के किनारे आम के पेड़ पर कोयल 
गीत सुनाती
कोयल गीत सुना सब के मन को मोहती 
और आम के मंजर(आम के फूल)खुशबू बिखेरती ।
देखो चैत्र महीना आया
संघ अपने कई रंग लाया ।

©Mamta Kumari #चैत्र का आगमन

निखिल कुमार अंजान

न्यू वाली नही इसमे कोई बात है
बदलना कैलेंडर को हर साल है
हिंदी महीनों के हिसाब से तो
अपना नव वर्ष कुछ समय पश्चात है
लेकिन हम ठहरे कॉपी पेस्ट वाले
लगती हमे अपनी चीजें कँहा कुछ खास है
वेस्टर्न कल्चर के पीछे हम ऐसे भागे
भूल गए कि हम नव वर्ष क्यों है मनाते
इसमे नही होता कुछ खास है
ठंडी लगाती सबकी व्हॉट है
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा को नव वर्ष है आता
चारों और फैलती हरियाली खुशियों का संदेश लाता
किसानों की भी कटती फसल वो जश्न मनाता
वित्तीय बजट भी सरकार द्वारा पेश किया जाता
फाल्गुन फिजा मे चार चाँद है लगाता
मौसम भी कितना सुहावना है हो जाता
चैत्र माह के साथ ही नवरात्रों का पर्व है आता
माता की भक्ति मे लीन होकर भारतीय नव वर्ष
 का आगाज है किया जाता......   

#निखिल_कुमार_अंजान..... #nojoto 
#मेरी_डायरी.....
#निखिल_कुमार_अंजान.....

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile