Nojoto: Largest Storytelling Platform

Download Love Status, Shayari, Quotes

#Love

Adarsh Bajpai

  • 378 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
fc7b1e9a1e7a1e10f5ee7505a04f1f08

Reddy Awesome

ఉదయపు కిరణం నీవు..,

   నా ఊహలకి తాళం (rhythm)నీవు...!

©Reddy Awesome #Love
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

पता है मुझे तुम क्यूं पसंद आए ?? 
तुम मुझे मेरी तरह सादगी प्रिय लगे,
 कृत्रिम चांदी के वर्क में लिपटे हुए नहीं लगे,
मैंने तुम्हारे मन को गहराई से पढ़ा,
तुम्हारे मन को मैंने जाना और समझा, 
 प्रभाव छोड़ती हैं तुम्हारी बातें मुझ पर, 
हां पर तुम इतना कहते नहीं खुल कर,
बहुत नायाब हो तुम मेरे लिए,
और क्या कहूं तुम्हारे लिए, 
खुशनुमा सफ़र में तुम्हारा साथ मिला,
और क्या चाहिए ज़िंदगी जीने के लिए..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #Love
97c3d538c5505917c5d353255d139114

Anwesha Rath

मुस्कुराता चेहरा किसे पसंद नही! 
अगर कोई मेरे गम को स्वीकार करे तो बताओ
अच्छी आदतें सबको मंजूर 
लेकिन कोई अगर हमारी खामियों को मंजूरी दे तो बताओ
खूबसूरत लड़की सबको पसंद
कोई हमे खूबसूरत बनाये तो बताओ
अच्छाइया सबको आकर्षित करती 
कोई हमारी बुराइयों से आकर्षित हो तो बताओ
घूमना किसे पसंद नही
मगर कोई हमारा हाथ पकड़ हमे भी घुमाये तो बताओ
तन्हाई मै तो रोज़ लोगो को मोहबत होती
कोई भीड़ में भी दुनिया के सामने मुझे अपनाये तो बताओ
नजारा हर किसी को सुकून देता है
कोई मेरे आँखों मैं देख सुकून कहे तो बताओ
बिस्तर में तो सबको रात गुज़रना होता
मगर मेरे गोद में नींद आये है कोई बताओ
बाइक पर बैठाने में अलग मज़ा है
मगर कंधे मै जो सर रखे कोई है तो बताओ
बताओ है कोई शख्श 
जो पुरा कर रहा हो मेरी ख्वाइश तो बताओ!!!

©Anwesha Rath #Love #love❤ #Nojoto
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

जो इंसान अपने दिल के मामलों में दुनियां को 
एक हद से ज़्यादा दखलंदाजी करने की अनुमति देता है
वह वास्तव में अपने दुःखी रहने की व्यवस्था कर रहा है...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #Love

Love #Quotes

2cb2aaffe8e0b6bcafec62c809cdbd8f

सत्यव्रत

किसी को मैं इशारों में समझाया था करूंगा उनसे बात।
बनाऊंगा इस रोशनी की रात को थोड़ा दोनों के लिए खास।

लेकिन उनको समझ नहीं आई अंतर्मन की बात
ना हुई कोई बात न हुई मुलाक़ात ।

गुफ्तगू होगी कब आंखों को है  इंतेज़ार
दुआ है कि वो पगली जल्दी हो जाए थोड़ी समझदार

©सत्यव्रत #Love
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

सुनो, प्यार का गणित थोड़ा कमज़ोर है मेरा, 
कम या ज़्यादा प्यार नहीं पता मुझे, 
बस प्यार है और बेशुमार है, 
इसको मापने या नापने वाला,
कोई तराज़ू नहीं पता मुझे,
ये भी सच है कि जब तुम बोलते हो,
तो धड़कन बढ़ जाती है मेरी, 
जब ख़ामोश होते हो, 
तो तुम्हारे अंदर के एहसास,
 महसूस होते हैं मुझे,
तुम्हारे इतनी क़रीब हूं कि,
 मैं कभी तुम हो जाती हूं, 
और तुम्हारी आवाज़ ख्यालों में भी,
 सुन कर गुम हो जाती हूं..!!
- Kiran Verma ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #Love
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

सच्चा प्रेमी हूँ इसलिये
न अब तक हारी है हिम्मत मैंने 
न ही आगे कभी मैं हारूँगा 
यदि वह खुशी से आ जाए तो ठीक है
वरना उसकी यादों से ही ज़िन्दगी सँवारूँगा...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #Love

Love #Quotes

42d534eaed2428971278def0f94223d3

pragati sahu

सात फेरों के संग 

पहला फेरा, साथ चलने का,  
जीवन के हर मोड़ पर स्नेह बाँटने का।  
तेरे संग मेरा ये वादा सच्चा,  
हर मुश्किल में भी, न होगा कोई बचा।  

दूसरा फेरा, सम्मान का धागा,  
तेरी हर ख़ुशी में होगा मेरा भाग।  
आदर और प्रेम से संवारूँगा तुझे,  
तेरे हर सपने में अपना हौसला भरूँ।  

तीसरा फेरा, सुख-दुख की छाँव,  
जहां तू हंसे, वहां मैं भी मुस्काऊं।  
तेरे आँसुओं में भी साथ निभाऊँ,  
तेरी ख़ुशी को ही अपनी जीत बनाऊँ।  

चौथा फेरा, धैर्य का सबक,  
जीवन के तूफ़ानों में भी प्रेम रहे अमर।  
तेरे साथ, हर मौसम में खड़ा रहूँगा,  
तेरे मन के कोमल बाग को संवारूँगा।  

पांचवा फेरा, परिवार का आधार,  
संग हम मिलकर बनाएंगे एक संसार।  
तेरी ममता और मेरा सहारा,  
मिलकर रचेंगे प्रेम का प्यारा सहारा।  

छठा फेरा, विश्वास की डोर,  
जिससे बंधा रहेगा हमारा हर एक छोर।  
तेरे मन के हर डर को मिटाऊँगा,  
हर मोड़ पर, तुझे अपनाकर सजाऊँगा।  

सातवां फेरा, साथ जन्मों का,  
तेरा-मेरा ये बंधन रहेगा अनंत प्रेम का।  
तेरी हर साँस में मैं बसूँगा,  
तेरे संग हर जन्म में प्रेम की रीत लिखूँगा।  

**तेरे साथ, इन फेरों की डोर में बंधकर,  
मैं अपना जीवन तुझसे सजाऊँगा,  
तेरी मुस्कान में मेरा संसार बसता,  
हर पल तुझे प्रेम से सजाऊँगा।**

©pragati sahu #Love
b61cd22fd7c73015d33a6fe57f6bdb9f

Deeksha Pilania

वो काम भला का क्या काम हुआ,
जो लब की मुस्कान खोता हो।
वो इश्क़ भला क्या इश्क हुआ..
जो सबकी सुन के होता हो।।

                            - Piyush Mishra

©Deeksha Pilania
  #Love  shayari on love

Love shayari on love #Shayari

527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

प्रेम और विरह का एक "गहरा" नाता है
चाहे कोई साथ निभाए या न निभाए
लेकिन दर्द तो प्यार का साथ निभाता है..

©कृतांत    अनन्त नीरज... #Love

Love #wishes

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile