Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल में दफ़न है, मुमताज बहुत सपनों की पर कमबख्त!

दिल में दफ़न है, मुमताज बहुत सपनों की

पर कमबख्त! यह दिल, तुम पर ही मरेगा।

यार तुम मुमताज से भी बहुत खूबसूरत हो
 
सदा साथ के लिए तेरे हजार नखरे सहेगा।

कही गुज़र न जाये, यें जवानी ख्यालातों में

साला! पंडित को बुला ले, मैं शादी करेगा।

©Anil Ray
  💞 💖//एक-दूसरे के लिए मरते रहे//💖 💞

केवल  दो वक्त रोटी के लिए आसमां उठाये रखा
हम अनजान पानी पर दिनरात पापड़ बेलते रहे।

कार्यालय में ठंडा खाकर, थककर लौटकर आये
शाम संग भोजन में किच-किच भी खिलाते रहे।
anilray3605

Anil Ray

Bronze Star
Growing Creator
streak icon1

💞 💖//एक-दूसरे के लिए मरते रहे//💖 💞 केवल दो वक्त रोटी के लिए आसमां उठाये रखा हम अनजान पानी पर दिनरात पापड़ बेलते रहे। कार्यालय में ठंडा खाकर, थककर लौटकर आये शाम संग भोजन में किच-किच भी खिलाते रहे। #Relationship #Couple #nojotohindi #शायरी #lifepartner #husbandwife #indifference #Anil_Kalam #Anil_Ray #Unadjusted

4,465 Views