Nojoto: Largest Storytelling Platform

असर ना करें ज़माने की हर कोई बात तुमपे खुद तुम्हे

असर ना करें ज़माने की हर कोई बात तुमपे

खुद तुम्हें समझना चाहे हर कोई ऐसे रहो

ऐसा दिखाओ की तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता

इतना आसान मत बनो की लोग दिल तोड़ दे

सोचो कि तुम भी बहुत खास हो ज़माने में

कभी खुद को इतना कमजोर महसूस मत करो

वक्त कितना बुरा हो हंसना मत छोड़ देना

तांकी वक्त को भी नाज रहे हमेशा तुमपे

वो भी सोचे आंखिर किस का इम्तिहान लिया

उसे भी तेरी परिक्षा खुद का इम्तिहान लगे

©Vickram
  हमेशा ऐसे रहो,,
#इम्तिहान #संघर्ष #कशमकश #जद्दोजहद #बेहतरीन #कोशिशें 
#प्रयास #जीत  #कर्म #युध्ध