Find the Best जद्दोजहद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजद्दोजहद का अर्थ क्या है, जद्दोजहद का अर्थ है, जद्दोजहद का पर्यायवाची, जद्दोजहद meaning in english, जद्दोजहद शायरी,
Subhash Thakur
White ज़रूरी नहीं कि ज़माने के साथ दौड़ो तभी जी पाओगे, ज़माना इतनी तेज भाग रहा है कि पीछे बहुत कुछ छोड़ रहा है... हम उन छोड़ी हुई चीजों से भी बेहतरीन गुजारा कर सकते हैं... सुभाष ठाकुर... ✍🏻 ©Subhash Thakur #जद्दोजहद
Poonam
बहुत बड़ी जद्दोजहद है ये खामोशी .. दिल भरा रह जाता है और लफ्ज़ खाली.. ©Poonam #खामोशी #जद्दोजहद #Nojoto2liner #Nojoto
Vickram
असर ना करें ज़माने की हर कोई बात तुमपे खुद तुम्हें समझना चाहे हर कोई ऐसे रहो ऐसा दिखाओ की तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता इतना आसान मत बनो की लोग दिल तोड़ दे सोचो कि तुम भी बहुत खास हो ज़माने में कभी खुद को इतना कमजोर महसूस मत करो वक्त कितना बुरा हो हंसना मत छोड़ देना तांकी वक्त को भी नाज रहे हमेशा तुमपे वो भी सोचे आंखिर किस का इम्तिहान लिया उसे भी तेरी परिक्षा खुद का इम्तिहान लगे ©Vickram हमेशा ऐसे रहो,, #इम्तिहान #संघर्ष #कशमकश #जद्दोजहद #बेहतरीन #कोशिशें #प्रयास #जीत #कर्म #युध्ध
रिपुदमन झा 'पिनाकी'
मेरे सामने ही मेरी अहमियत को मिटाने की जद्दोजहद कर रहा है। बढते हुए मेरे क़द और क़दम को घटाने की जद्दोजहद कर रहा है। वो मिलता गर्मजोशी से सबसे है पर मुझी को सदा नज़रंदाज़ करता, वो आता नहीं सामने मेरे आँखें चुराने की जद्दोजहद कर रहा है। वो ऐसे दिखाता है जैसे कि मौजूद होकर भी मौजूद हूँ ही नहीं मैं, है नाराज़ मुझसे निहायत वो ऐसा जताने की जद्दोजहद कर रहा है। लहज़े में नरमी है मीठी है बोली मगर बातें दोधारी तलवार जैसी, शातिर है वह शख्स और आदतन वह सताने की जद्दोजहद कर रहा है। पढ़ता कसीदे है उनके लिए जो हुनरमंद थोड़ा क्या कुछ भी नहीं है, वो नाहक ही पाले है दिल में अगन और जलाने की जद्दोजहद कर रहा है। बैठा है वह खार खाकर कभी से कि अंदाज़ उसके बयाँ सब हैं करते, वो बेजा तरीके से दुनिया के आगे झुकाने की जद्दोजहद कर रहा है। मेरी बात मानो भुला कर ये नफ़रत चलो साथ दोनों ही मंज़िल की जानिब, क्यों ज़िद पर अड़ा दाँव चलते हुए तू हराने की जद्दोजहद कर रहा है। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki #जद्दोजहद
रिपुदमन झा 'पिनाकी'
मेरे सामने ही मेरी अहमियत को मिटाने की जद्दोजहद कर रहा है। बढते हुए मेरे क़द और क़दम को घटाने की जद्दोजहद कर रहा है। वो मिलता गर्मजोशी से सबसे है पर मुझी को सदा नज़रंदाज़ करता, वो आता नहीं सामने मेरे आँखें चुराने की जद्दोजहद कर रहा है। वो ऐसे दिखाता है जैसे कि मौजूद होकर भी मौजूद हूँ ही नहीं मैं, है नाराज़ मुझसे निहायत वो ऐसा जताने की जद्दोजहद कर रहा है। लहज़े में नरमी है मीठी है बोली मगर बातें दोधारी तलवार जैसी, शातिर है वह शख्स और आदतन वह सताने की जद्दोजहद कर रहा है। पढ़ता कसीदे है उनके लिए जो हुनरमंद थोड़ा क्या कुछ भी नहीं है, वो नाहक ही पाले है दिल में अगन और जलाने की जद्दोजहद कर रहा है। बैठा है वह खार खाकर कभी से कि अंदाज़ उसके बयाँ सब हैं करते, वो बेजा तरीके से दुनिया के आगे झुकाने की जद्दोजहद कर रहा है। मेरी बात मानो भुला कर ये नफ़रत चलो साथ दोनों ही मंज़िल की जानिब, क्यों ज़िद पर अड़ा दाँव चलते हुए तू हराने की जद्दोजहद कर रहा है। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki #जद्दोजहद
Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3)
जद्दोजहद बहुत है इस जमाने में, कोई छुपकर रोता है तो रोए, किसको फर्क पड़ता है,इस ज़माने में, सिर्फ खुशी में सब हैं शामिल, गम है कोई तो कोई ना आएगा मनाने में©✓ ©Neel Lokesh Mishra #tanha #जद्दोजहद #बहुत #है #जमाने में
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited