Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कितनी नादान और ना समझ थी मैं 😐 जो तुम्हारी

White कितनी नादान  और ना समझ थी मैं 😐
जो तुम्हारी हर बातो😟 मैं आ गई 
तुमने जो कहा मैने वो सब तुम्हारे लिया किया 😔
तुम्हारी हर एक बात को सबसे उपर रखा मैंने 😒
तुम्हारे लिए अपनो से झूठ बोला मैंने 
आखिर मेरी क्या गलती थी जो तुमने मुझे इतनी बडी सजा दी 
तुमसे सच्चे दिल से प्यार ही तो किया था मैंने।
कोई दिल तोड़ने का सौदा थोड़ी किया था मैंने 
जो तुमने मेरे दिल को एक पल मै ही छलनी कर दिया ।
एक बार तो सोचा होता मेरे बारे मैं ,एक बार तो ख्याल किया होता मेरे बारे मै ।कितना दुःख हुआ  होगा मुझे , इस दर्द का एहसास तो किया होता तुमने 😥😭😔।
क्या तुमने  उस वक्त मेरे साथ बिताए एक एक  पल  को भी याद नहीं किया ,जो तुमने मेरे प्यार को एक पल मैं ही भुला दिया ।😔😥। आखिर तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया ,मुझे बीच मझधार मै छोड़कर तुमने किसी और का साथ क्यों दिया😭😥। कुछ तो बात होगी उस इंसान मैं जिसको तुमने हमेशा के लिए अपना बना लिया, हम तो सिर्फ तुम्हारे लिए  महज एक सपना थे ,जो तूने पल भर मै तोड़ दिया। जिस इंसान से हमनें दिल लगाया था कभी । वो क्षण भर में हमसे हमेशा के लिए  दूर हो गया।😔

©mannu nagar
  #cg_forest #Love #loV€fOR€v€R #Pyar #Love #Poetry #shayri #शायरी #Nojoto  h m alam s suresh gulia DANISHWRITES3339 PФФJД ЦDΞSHI #शून्य राणा  Andaz e Vineet... नन्हीं कवयित्री sangu... Bobby(Broken heart) irslan khan Silent Killer..  बाबा ब्राऊनबियर्ड sahadevsaini.official advocate SURAJ PAL SINGH rasmi Deepika Gahtori  kartik Attrish ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री) अर्श rini yadav😘🤩 jittu sekhon Broken RAhul Mp Raj Ajay Kishor pramodini Mohapatra  Manak desai MM Mumtaz Ashish Thakur Akela' Prince_"अल्फाज़" nnupur  kajal moria Sonu Goyal Vikram vicky 3.0 Rajeev Gupta Ayesha Aarya Singh  Adarsh varshney voice of heart शर्मा निखिल Sandip rohilla ᴜɴᴋɴᴏᴡɴ ᴡʀɪᴛᴇʀ