Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दिल मांगना और दिल की गली जाना गुनाह हैं एक त

White दिल मांगना और दिल की गली जाना गुनाह हैं
एक तरफी ऐसे प्यार को अपनाना गुनाह हैं

जन्नत के सारे वादे ये तो साफ झूठ हैं, फिर,
अपना कर इस दिल को तोड़ जाना गुना हैं

तेरे सामने की तस्वीर में मेरा प्यार हैं लेकिन
उस प्यार को तस्वीर में दिखलाना गुनाह हैं

मैं लिख दू तेरे नाम के सारे ही खत तो, फिर
डाकिया को घर का पता समझाना गुनाह है

समझाया हमने खुद को अब तेरे ही नाम से
तेरे नाम से ये जिंदगी अपनाना गुनाह हैं

©Tushar SS Ghardekar
  #Moon #गजल #gazal #शायरी #प्रेम #प्यार #दिल #लव #Love