Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेटियाँ (दोहे) लाड लड़ाती बेटियाँ, लाती हैं मुस्का

बेटियाँ (दोहे)

लाड लड़ाती बेटियाँ, लाती हैं मुस्कान।
तुतला कर जब बोलतीं, लगती तब नादान।।

बात बड़ों सी वो करें, रखतीं सबका ध्यान।
होती हैं ये बेटियाँ, दो कुल की जो शान।।

कुदरत की ये है कला, दी जिसने पहचान।
अद्भुत होती बेटियाँ, सिखलाते भगवान।।

मरवाते जो कोख में, बन जाते हैवान।
प्यारी होती बेटियाँ, कब समझे इंसान।।

आसमान को छू रहीं, ऐसी भरें उड़ान।
अनुपम है ये बेटियाँ, इनको दें सम्मान।।

सहकर भी वह दुख सभी, करती कर्म महान।
होती ऐसी बेटियाँ, क्यों बनता अनजान।।

मिलती हैं सौभाग्य से, कहते सभी सुजान।
जिस घर में हों बेटियाँ, वह है स्वर्ग समान।।
...........................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit
  #बेटियाँ #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry 

बेटियाँ (दोहे)

लाड लड़ाती बेटियाँ, लाती हैं मुस्कान।
तुतला कर जब बोलतीं, लगती तब नादान।।

बात बड़ों सी वो करें, रखतीं सबका ध्यान।
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator

#बेटियाँ #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry बेटियाँ (दोहे) लाड लड़ाती बेटियाँ, लाती हैं मुस्कान। तुतला कर जब बोलतीं, लगती तब नादान।। बात बड़ों सी वो करें, रखतीं सबका ध्यान। #Poetry #sandiprohila

270 Views