Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत चाहत हो रही हैं तुमसे मिलने की, काश मैं तुमसे

बहुत चाहत हो रही हैं तुमसे मिलने की,
काश मैं तुमसे मिल पाती।

♥︎ काश तुम्हारे सामने बैठकर कुछ बात कर पाती,
तुम्हारे बालो को अपने हाथो से संवार पाती।

♥︎तुम्हारी आंखो में आंखे डाल कर तुम्हे समझ पाती,
देखती तम्हे जी भर के, तब तक कुछ सुकून मिल ही जाता ।

♥︎ये  सब हो ही जाता तो फिर बाकी क्या रह जाता,
जी लेती इस  समय को अपनी याद में संजो के ।

♥︎कल तक हम अंजान थे एक दूसरे से बातें कम होती थी,
आज जब जान गए तो ऐसा लगा है।

♥︎तुमसे ज्यादा तुमको हम ही समझ बैठे है,
हालांकि  लगता है अब भी अधुरा अधूरा सा ये रिश्ता।

♥︎जिसमे बहुत कुछ जानना बाकी है ,
पर कौन समझाये इस दिल को अभी समय और बिताना बाकी है।

♥︎उसको और अच्छे से समझना बाकी है,
वो मेरे दिल के करीब तो ज़रुर है।

♥︎पर उसके दिल के करीब जाना बाकी है,
हम लोगो का मिलना भी अभी बाकी है।

♥︎यू जो उल्झाये जा रही हूँ,
अपने आप को उनकी बातो के सहारे ।

♥︎इसमें उनका हां होना भी बाकी है
बाकी है वो अभी सब जिसमे मेरी या उसकी जिंदगी की दो बात बाकी है।

©Akshita Maurya 
  #dobaatein #kaash #Tu 
Aman Mishra Anshu priya Anshu writer Banarasi.. Banjara بنجارہ BenZil (बैंज़िल) Kundan Dubey Investigation Officer Rakesh Srivastava Rakesh Kumar Das Rakesh Kushwaha Rahi Richa Mishra Sethi Ji Yash G Yash Stark1  कुमार रंजीत (मनीषी) भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Sawan Bansal Akash Kundan Dubey  R.J...Laik Ahmed funny.Reels.videos kasim ji प्रज्ञा prosenjit Taki  SAUD ALAM डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313) Babitdor Snaitang Yugesh Kumar Shubham Bhardwaj  ¶__Anshika yadav__¶( @ तनु @ ) Dayal "दीप, Goswami.. ANOOP PANDEY YouTuber SanKet Verma sivia ꨄ︎  writer....Nishu... TARIQ HASSAN KHAN PRAKASH PATEL Anjali Maurya जनकवि शंकर पाल( बुन्देली)  Neeraj Saini vineetapanchal it's eqra instagram ID Shaikh Saahab 600 अकेला मानव