Nojoto: Largest Storytelling Platform

अतीत की कड़वी सच्चाईयों से सीखने का प्रयास करें।जीव

अतीत की कड़वी सच्चाईयों से सीखने का प्रयास करें।जीवन से जो चला गया है उसका गम मनाने की बजाय,जो बचा हुआ है उसे सँभालने का प्रयास करें।
कुछ नई योजनायें बनाकर,
नई उम्मीदों के साथ फिर कर्म के रण में उतर जाएँ। 
जो खो गया है वह तो लौटकर नहीं आ सकता है।
अपने नुकसान के लिए किसी को भी दोषी मानने की बजाय, औरउससे बदला लेने की बजाय अपनी ऊर्जा को पुनःअपने उद्देश्य में लगायें।
अपने पुराने दुःख से, अतीत की बुरी स्मृति से
जब तक आप मुक्त ना होंगे तब तक भविष्य का
सुनहरा कल आपका आलिंगन कैसे करेगा ? 
वक्त सबको मिलता है जीवन बदलने के लिए
मगर जीवन दुवारा नहीं मिलता,
वक्त बदलने के लिए।

©Andy Mann
  #जरा सोचिए PФФJД ЦDΞSHI poonam atrey Ritu Tyagi VIPUL KUMAR Shilpa priya Dash  Ambika Mallik the greatest gunjan Niaz (Harf) 0 heartlessrj1297  Sadhna Sarkar vineetapanchal KhaultiSyahi Sh@kila Niy@z Sethi Ji  Geet Sangeet Reet Jack Sparrow Krishna G Sanjana