Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक प्रेम की कहानी गाथा ***************************

एक प्रेम की कहानी गाथा
***************************
पृथ्वी पर यहीं थोड़ा सा प्रेम एक जिंदगी के लिए ।
एक महाभारत काल की तरफ चला जाता है।
हे नारी शक्ति ओर पुरुषार्थ शक्ति 
क्योंकि एक प्रेम के अनेक रूप है।
हर एक प्रेम की जड़ ऊपर की तरफ होता है।
और शाखाएं गहराई में बिखरा हुआ होता है।
यही शाखा कोंपलें के लिए हमेशा तरसती रहती है 
समस्त पृथ्वी पर व तात्पर्य यह कि प्रेम का मतलब साफ है ।
' प 'वर्ण से शुरू हुआ प्रेम -' प ' नम्बर संख्या हुई 21वां है।
अन्तिम' र' वर्ण की संख्या -27' म' वर्ण की संख्या -25 है।
' ऐ 'की मात्रा की संख्या -8वां है 
'प 'समुद्र मंथन कि सभी 21 शक्तियां हैं सार है +
' म 'मनुष्य शरीर में प्रवेश 24 तत्व के बाद का परिणाम है+
' ऐ' आठ सिद्धियां को मिला कर कुल 93 अंक हुएं हैं।
हे नारी शक्ति और  हे पुरुषार्थ शक्ति ,
इन सभी का विनाशनी रुप भी एक प्रेम ही होता है।
 समस्त ब्रह्माण्ड में केवल सात श्रषिमुनियों का तप को, 
 कोई भी प्रेम हरा नही पाया है ,अब तक के सृष्टि में एक रुप में -
ये सात श्रषि का प्रमाण- चार वर्ण और तीन गुण ही है।
आपके शरीर स्वरूप की पहचान है संसार में अभी ।
एक प्रेम की इतिहास की मुल जड़ तक जानना जरूरी है।
अन्तिम 33वीं मंजिल पर से ही पहुंचाकर हमें और 
साथ ही इस पृथ्वी पर हमेशा  प्रेम गिराने वाला भी ही होता है 
एक निश्चित रूप से प्रेम ही इस संसाररूपी वृक्ष के संसार में।

©GRHC~TECH~TRICKS
  #grhctechtricks 
#new 
#navratri  Mohan raj poonam atrey Dinesh Kashyap Jack Dawson Banarasi..  Dinesh Kashyap Jack Dawson Alka Pandey mohd Ali Sunita Pathania  Kamlesh Kandpal Sneh Prem Chand Priyanka kumari Patel -hardik Mahajan Brajraj Singh  डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313) शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) swati soni sumeet raj Dayal "दीप, Goswami..