Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत कर ने वालों का चलन देखो नफ़रत से हो गाफिल

मोहब्बत कर ने वालों का चलन देखो
नफ़रत से हो गाफिल ऐसा वतन देखो

सहराओ में घूमता है  मजनू आज भी
इश्क में मर जाने वालो का जतन देखो

सबसे पूछते रहते हो सवाल रोज़ तुम
 अपने जवाबों का भी तो वज़न देखो

कांटों में चलना सीख लिया है हमने अब
तमन्ना ए गुल तुम्हे तो दूसरा चमन देखो

जंग ओ जुनून तारी है आलम ए फानी में 
सूरत निकालो कोई, थोड़ा सा अमन देखो

नाबिना तो नहीं हो तुम जो चुप हो शाहिद
बढ़ता हुआ ज़रा यह दौर ए जलन देखो     #जुनून #शायारी #ज़िन्दगी #शेर #शेर_ओ_शायरी #urdupoetry #urdupoetry
मोहब्बत कर ने वालों का चलन देखो
नफ़रत से हो गाफिल ऐसा वतन देखो

सहराओ में घूमता है  मजनू आज भी
इश्क में मर जाने वालो का जतन देखो

सबसे पूछते रहते हो सवाल रोज़ तुम
 अपने जवाबों का भी तो वज़न देखो

कांटों में चलना सीख लिया है हमने अब
तमन्ना ए गुल तुम्हे तो दूसरा चमन देखो

जंग ओ जुनून तारी है आलम ए फानी में 
सूरत निकालो कोई, थोड़ा सा अमन देखो

नाबिना तो नहीं हो तुम जो चुप हो शाहिद
बढ़ता हुआ ज़रा यह दौर ए जलन देखो     #जुनून #शायारी #ज़िन्दगी #शेर #शेर_ओ_शायरी #urdupoetry #urdupoetry