Love
#प्रेम त्याग है , बलिदान है ,
निस्वार्थ सेवा भाव है
सम्पूर्ण #समर्पण ण है,,,
प्रेम में इच्छा, चाहत, कामना, या कुछ लेना नही होता है
प्रेम #संतुष्टि है, सद्कर्म है, परोपकार है
इसमें सदा देने का भाव होता है
प्रेम केवल नर नारी/ पुरुष स्त्री या लड़का लड़की में निहित नहीं है #दुनिया#समाज#इंसानियत#प्रकृति#अनुभूति#भौतिक#rakeshfrnds4ever