Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई करता नहीं,मैं ख़ुद बुरे हालात करता हूँ अकेला बै

कोई करता नहीं,मैं ख़ुद बुरे हालात करता हूँ
अकेला बैठकर फिर अश्क़ों की बरसात करता हूँ
नहीं मालूम है ये आपको पर जानते हैं सब–
अभी तक आपकी तसवीर से मैं बात करता हूँ

सभी जब दिन किया करते हैं तब मैं रात करता हूँ
रिवाज़ों पर कुछ ऐसे ही कुठाराघात करता हूँ
पुरानी आदतें सारी तो मैंने छोड़ दी हैं पर―
अभी तक आपकी तसवीर से मैं बात करता हूँ

©Ghumnam Gautam
  #bajiraomastani #कोई #रात #ख़ुद 
#रिवाज़ #तसवीर #बरसात #ghumnamgautam