Find the Best तसवीर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतसवीर शब्द का अर्थ, तसवीर का अर्थ, तसवीर in marathi, तसवीर means, तसवीर डाउनलोड,
Mansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 तस्वीर जिंदगी बीत रही पल-पल न जाने क्या हो अगले पल जो बीत गया वह था कल जियो तो खुलकर जियो जिंदगी कहीं जिंदगी थमने से थम न जाए रफ्तार जिंदगी नहीं मिलती बार-बार जिंदगी है जिंदा दिल्ली का नाम ना जाने कब हो जाए जीवन की शाम तुमसे लोगों की जुड़ी तकदीर कौन ना जाने कब बन जाए दीवार पर लगी तस्वीर मनशा है जीते जी लोगो के दिलों में बस जाओ तस्वीर बन उनके दिलों में छप जाओ जो हर छोटी-छोटी बात पर तुम्ही याद आओ बस उन्हे तुम्ही याद आओ स्वरचित_सुरमन_✍️ 3/2/22 ©Mansha Sharma #मन के भाव #तसवीर #nojato
Mansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 तस्वीर कल आज और कल मे बहुत फर्क नजर आयेगा नज़र से जो दिख रहा है वहां कल कोई और नजर आयेगा दुनिया का क्या है किसी के आने जाने से कभी रुक ना पायी पर कभी किसी का चले जाने से किसी की जिंदगी रुक ना पायी आज फिर दीवार पर किसी की तस्वीर नजर आयी मनशा नही कि कभी कोईइस दुनिया से जाये किसी के जाने के बाद किसी की अहमियत महसूस करी जाये तब बार बार उस इन्सान की तस्वीर पर नजर जाये तस्वीर देखकर आंख भर आये स्वरचित_सुरमन_✍️ ©Mansha Sharma #मन के भाव #सांवरे कुछ मनशा #सुरमन_✍️ #तसवीर #Aansu #nojatohindi
#मन के भाव #सांवरे कुछ मनशा सुरमन_✍️ #तसवीर #Aansu #nojatohindi
read moreGhumnam Gautam
कोई करता नहीं,मैं ख़ुद बुरे हालात करता हूँ अकेला बैठकर फिर अश्क़ों की बरसात करता हूँ नहीं मालूम है ये आपको पर जानते हैं सब– अभी तक आपकी तसवीर से मैं बात करता हूँ सभी जब दिन किया करते हैं तब मैं रात करता हूँ रिवाज़ों पर कुछ ऐसे ही कुठाराघात करता हूँ पुरानी आदतें सारी तो मैंने छोड़ दी हैं पर― अभी तक आपकी तसवीर से मैं बात करता हूँ ©Ghumnam Gautam #bajiraomastani #कोई #रात #ख़ुद #रिवाज़ #तसवीर #बरसात #ghumnamgautam
#bajiraomastani #कोई #रात #ख़ुद #रिवाज़ #तसवीर #बरसात #ghumnamgautam
read moreअर्पिता
ज़िन्दगी है जितने, मस्ती से जी लो, बाद में तस्वीर में ही नज़र आना है।। ©अर्पिता #तसवीर
Bhawana dixit
मेरे दिल के आइने मे तसवीर है तेरी, जो कभी फीकी नहीं पड़ेगी!! ©bhavna trivedi #तसवीर
Shilpa ek Shaayaraa
उसे इश्क़ तो है, मगर मेरी तसवीर से,, अब मैं भी, तसवीर हो जाना चाहती हूँ.. ©Shilpa ek Shaayaraa उसे इश्क़ तो है, मगर मेरी तसवीर से,, अब मैं भी, तसवीर हो जाना चाहती हूँ.. ©Shilpa #तसवीर #Reply2Ishu #झिंगाट_June #Pain_in_Pen #Broken_but_Beautiful #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358
उसे इश्क़ तो है, मगर मेरी तसवीर से,, अब मैं भी, तसवीर हो जाना चाहती हूँ.. ©Shilpa #तसवीर #Reply2Ishu #झिंगाट_June #Pain_in_Pen #BROKEN_BUT_BEAUTIFUL #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358
read moreDeath_Lover
एक तस्वीर है मेरे पास जो वो अभी तक धुन्धली न हुई है जिसकी मुस्कान पर सब न्यौछावर है, "हिमांश" एक तस्वीर जो मेरे पास है न, उसका चित्र चित्र न होकर एक चरित्र है ©Himanshu Tomar #चित्र #चरित्र #तस्वीर #तसवीर #AdhureVakya
#चित्र #चरित्र #तस्वीर #तसवीर #AdhureVakya
read moreLotus banana (Arvind kela)
इश्क़ दा तोहफा मन के कोरे #कागज़ पर वो अरमानों की #तसवीर सजाते हैं #मन को खुशियों से भर कर सूनी आँखों में #आँसू दे जाते हैं दिल के सूने #आँगन में आशाओं के #फूल खिलाते हैं #बंद पड़े साजों को वो सुमधुर #गीत नया दे जाते हैं #दिल की अँधेरी दुनिया में एक #चिराग़ नया जलाते हैं #प्यार की बारिश करके वो #इन्द्रधनुष सा रंग दे जाते हैं ©Lotus banana (Arvind kela) #dilkibaat
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited