Nojoto: Largest Storytelling Platform

दीवानों को दीवानों से क्या मतलब बाग़ों को इन वीरानो

दीवानों को दीवानों से क्या मतलब
बाग़ों को इन वीरानों से क्या मतलब

हम तो सच्चा इश्क़ निभाने वाले हैं
हमको झूठे अफ़सानों से क्या मतलब

हम हैं वो जो नशा चाय का करते हैं
हम जैसों को मयखानों से क्या मतलब

वो जिनके अपने ही उनसे रूठे हों
उन लोगों को बेगानों से क्या मतलब

जो जनता को कुछ भी नहीं समझते हैं
जनता को उन सुल्तानों से क्या मतलब

मात पिता को बोझ समझते हैं अपने
मुझको ऐसे इंसानों से क्या मतलब

©संस्कार
  ग़ज़ल

#shayari_dil_se #Shayari #Poetry #gazal #gazals

ग़ज़ल #shayari_dil_se Shayari Poetry #gazal #gazals #शायरी

108 Views