Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanam6686021536672
  • 9Stories
  • 0Followers
  • 54Love
    198Views

संस्कार

लिखने का शौक है

  • Popular
  • Latest
  • Video
7c4f1ca4b4bb3e6dc6668b5ec14481df

संस्कार

मांगेगी तू जो दूँगा मैं
एक कहेगी दो दूँगा मैं

होली पर मिलने आ जाना
दाग़ ये दिल के धो दूँगा मैं

खार सरीके दिल में तेरे
फूल ख़्वाब के बो दूँगा मैं

नाराज़ी का आलम ये है
बात करी तो रो दूँगा मैं

सब सपने तेरी आँखों के
मेरी आँखों को दूँगा मैं

दिल में मेरे डर है लेकिन
शायद तुझको खो दूँगा मैं

©संस्कार
  ग़ज़ल ❤️
#holi #holihai #holikadahan
7c4f1ca4b4bb3e6dc6668b5ec14481df

संस्कार

दीवानों को दीवानों से क्या मतलब
बाग़ों को इन वीरानों से क्या मतलब

हम तो सच्चा इश्क़ निभाने वाले हैं
हमको झूठे अफ़सानों से क्या मतलब

हम हैं वो जो नशा चाय का करते हैं
हम जैसों को मयखानों से क्या मतलब

वो जिनके अपने ही उनसे रूठे हों
उन लोगों को बेगानों से क्या मतलब

जो जनता को कुछ भी नहीं समझते हैं
जनता को उन सुल्तानों से क्या मतलब

मात पिता को बोझ समझते हैं अपने
मुझको ऐसे इंसानों से क्या मतलब

©संस्कार
  ग़ज़ल

#shayari_dil_se #Shayari #Poetry #gazal #gazals
7c4f1ca4b4bb3e6dc6668b5ec14481df

संस्कार

रेतीले से स्वप्न हैं मेरे मैं आँधियों से डरता हूँ
मैं सत्य में जीने वाला कहानियों से डरता हूँ

इतना सीधा बन गया है अब तो ह्रदय ये मेरा
बच्चों से प्रेम है उनकी शैतानियों से डरता हूँ

जो किया मैंने दूसरों के मन का किया है बस
मैं बड़ा हो चुका हूँ पर मनमानियों से डरता हूँ

सच कहूँ तो बड़ा सरल रहा है ये जीवन मेरा
मैं तो अब छोटी छोटी परेशानियों से डरता हूँ

जुड़ा रहा मैं तो धरा से ये गलती मैंने की है
मैं धरा पर हूँ मगर आस्मानियों से डरता हूँ

ज़ख्म भर तो चुके हैं मेरे मगर ये हाल है मेरा
मैं अब उन ज़ख्मों की निशानियों से डरता हूँ

बैठा हूँ मैं जीवन कि एक जर्जर सी कश्ती में
डूब ना जाऊं सागर की रावनियों से डरता हूँ

मैंने बना लिया है मन को पत्थर से भी सख़्त
समझदारी के चक्कर में नादानियों से डरता हूँ

©सनम #MereKhayaal #kavita #Shayari #Poetry #hindikavita
7c4f1ca4b4bb3e6dc6668b5ec14481df

संस्कार

देखो इनको ये राजा हैं हम सबके
देखो इनको ये करता धर्ता हम सबके

रहते हैं यह सब ऊंचे ऊंचे महलों में
और घर जर जर हुए पड़े हैं हम सबके

खाते हैं यह रोज़ मलाई दबा दबा के
हिस्से में बस सूखी रोटी है हम सबके

इन सबके खाते भरे हुए हैं पैसों से 
और पास एक फूटी कौड़ी हम सबके

वोटों के लिए झुकते हैं ये अपने आगे
पीठ में ख़ंजर मारते हैं ये हम सबके

संसद में ऐसी में रहकर लड़ते हैं
बिजली नहीं है घरों में हम सबके

लड़ते लड़ते हो जाते हैं अमीर सारे
ऐसे एक मसीहा हैं यह हम सबके

गधे को बाप बना लेते यह ज़रूरत पर
और कहते हैं बेटे हैं यह हम सबके

©सनम कुछ नेताओं को समर्पित
.
#kavita #Politics #Shayari #Quotes

कुछ नेताओं को समर्पित . #kavita #Politics #Shayari #Quotes #कविता

7c4f1ca4b4bb3e6dc6668b5ec14481df

संस्कार

मैं सोचता था बचपन में बड़ी सी इमारत देखकर
आखिर क्यों मेरे माँ बाप मुझे छोटे से घर में रखते हैं

जब देखा चिड़िया को तिनको से घर बनाते हुए
तब लगने लगा कि वो तो मुझे महल में रखते हैं।

©सनम मैं सोचता था बचपन में बड़ी सी इमारत देखकर
आखिर क्यों मेरे माँ बाप मुझे छोटे से घर में रखते हैं

जब देखा चिड़िया को तिनको से घर बनाते हुए
तब लगने लगा कि वो तो मुझे महल में रखते हैं।

#OneSeason

मैं सोचता था बचपन में बड़ी सी इमारत देखकर आखिर क्यों मेरे माँ बाप मुझे छोटे से घर में रखते हैं जब देखा चिड़िया को तिनको से घर बनाते हुए तब लगने लगा कि वो तो मुझे महल में रखते हैं। #OneSeason #शायरी

7c4f1ca4b4bb3e6dc6668b5ec14481df

संस्कार

हो सकता है हो कोई तुझसे भी सुंदर
लेकिन तेरे जैसी सीरत कहाँ से लाएगा

चाँद भले ही ना शरमाये तुझे देखकर
पर अंदर ही अंदर वो सूरज सा जल जाएगा

जो लिखना हो तुझे तो लिखूं कैसे आख़िर
तुझे लिखने को पूरा काव्य कम पड़ जाएगा

फूलों पर आकर बैठता है मचलता भँवरा
तुझे देखकर तो हर एक फूल मचल जाएगा

तेरी तस्वीर में भरने हों रंग तो कैसे भरूँ
तेरे आगे तो इंद्रधनुष फीका पड़ जाएगा

मैं तो अब डरता हूँ सोने से रातों को
नींद में मुझे तेरा चेहरा बहुत सताएगा

मैं अब भी बेसबरी से करता हूँ इंतज़ार
वो दिन कब आएगा कि तू मेरा हो जाएगा

सच कहता हूँ जब भी वो दिन आएगा
तेरा हाथ थामकर 'सनम' दुनिया जीत जाएगा

©सनम
7c4f1ca4b4bb3e6dc6668b5ec14481df

संस्कार

मिट्टी के खिलौने से टूट जाएंगे एक दिन
सपने जो देखने हों तो लोहे के देखा करो।

©सनम मिट्टी के खिलौने से टूट जाएंगे एक दिन
सपने जो देखने हों तो लोहे के देखा करो।

मिट्टी के खिलौने से टूट जाएंगे एक दिन सपने जो देखने हों तो लोहे के देखा करो। #कोट्स

7c4f1ca4b4bb3e6dc6668b5ec14481df

संस्कार

जो मर रहा है हमारे अंदर धीरे धीरे
क्यों ना उसे जीने का कारण बनाया जाए।

©सनम जो मर रहा है हमारे अंदर धीरे धीरे
क्यों ना उसे जीने का कारण बनाया जाए।

#Quotes

जो मर रहा है हमारे अंदर धीरे धीरे क्यों ना उसे जीने का कारण बनाया जाए। #Quotes #शायरी

7c4f1ca4b4bb3e6dc6668b5ec14481df

संस्कार

हाँ ना सही गलत के बीच है एक महीन रेखा
इसी रेखा पर फिसल कर मर जाता है जीवन
सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये रेखा क्या है
और यहाँ कोई इसका जवाब नहीं जानता

साँस चलती जाती है अपना कर्तव्य निभाती है
और ज़िंदगी पिघलती जाती है मोम की तरह
हम मर जाते हैं उस जवाब की तलाश में
और अधूरा रह जाता है अक्सर जीवन

किसी भटकते मुसाफ़िर की तरह यहाँ वहाँ
किसी गेंद की तरह उछलते रहते हैं तलाश में
की काश पता चल जाए क्या है वो महीन रेखा
और अंत में जवाब मिलता है कि 'काश' है वो रेखा

©सनम कुछ खयाल

#SuperBloodMoon

कुछ खयाल #SuperBloodMoon #शायरी


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile