Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां मेरी तुम्हीं से है जीवन मेरा, तुम्हीं से रात

मां मेरी  तुम्हीं से है जीवन मेरा,
तुम्हीं से रात  मेरी तुम्हीं सवेरा।

हे जननी तुझ सा न कोई दूजा,
हर स्वास पर है  अधिकार तेरा।

हर परिस्थिति में साथ रही तुम,
जब असमंजस  ने मुझको घेरा।

गिरा लड़खड़ाया थामा तूने हाथ,
जब निराशा ने मन में डाला डेरा।

हर जन्म में तेरा प्यार दुलार मिले,
जन्म मरण का जब-जब हो फेरा।

जीवन दु:ख की!धूप तू ठंडी छांव,
ये ममता का नाता हो और घनेरा।

अर्चना तिवारी तनुजा

©Archana Tiwari Tanuja
  #MothersDay #maa #nojoto
#nojotohindi #nojotowriters 
#nojotonews #kavita #gazal
#MyThoughts #viral_video 
14/05/223

मां :-
******