Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankursachar3415
  • 26Stories
  • 254Followers
  • 2.1KLove
    5.5KViews

अंकुरनामा

जो कहता है दिले नादां,, वही बात करता हूँ मैं बयाँ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0cb7b2748628d2edf73d7fe2e9a23565

अंकुरनामा

White एक दिन मैंने तुम्हे याद ना किया,,
तो तुमने भी मुझे भुला दिया।
दुनिया ने तो पहले ही छोड़ रखा था,
अब तुमने भी मुझे ठुकरा दिया।
कहती थी की हंसी बन कर रहूंगी में तेरी,
और दो पल में ही मुझे रूला दिया।

©अंकुरनामा
  #sad_quotes #अंकुरनामा #ankurnama #Poetry
0cb7b2748628d2edf73d7fe2e9a23565

अंकुरनामा

White मधुशाला का नित्य निमंत्रण,
जो दिलवा दे , मित्र वही है। 

व्यथित हृदय हो धूम्र दंडिका,
स्वयं जला दे , मित्र वही है।

मधु-पात्रों में भर कर मदिरा,
पैग बना दे , मित्र वही है।

सुरा विसुध हो जाऊँ जब मैं,
घर पहुँचा दे , मित्र वही है।
🍺🥃

मित्रता दिवस की शुभकामनाएं।

©अंकुरनामा
  #Sad_shayri #अंकुरनामा
0cb7b2748628d2edf73d7fe2e9a23565

अंकुरनामा

White काश की मैं तेरा मोबाइल होता 
सारा दिन तुम्हारे हाथ में रहता
तुम सारा दिन मुझे देखती रहती
और मुझे देख देख कर मुस्कुराते रहती

©अंकुरनामा
  #good_night
0cb7b2748628d2edf73d7fe2e9a23565

अंकुरनामा

MMM engineering College के मंच पर पढ़ने का मौका मिला।इसके लिए कॉलेज के फैकल्टी मेंबर्स और टीम अभ्युदय का तहेदिल से शुक्रिया।सबने बहुत अच्छा सुना और सबका बेहद प्यार मिला। @followers @highlight 
#अंकुरनामा #ankurnama #poem #poetrycommunity #poet #shayarilover #shayari #share

MMM engineering College के मंच पर पढ़ने का मौका मिला।इसके लिए कॉलेज के फैकल्टी मेंबर्स और टीम अभ्युदय का तहेदिल से शुक्रिया।सबने बहुत अच्छा सुना और सबका बेहद प्यार मिला। @followers @highlight #अंकुरनामा #ankurnama #poem #poetrycommunity #Poet #shayarilover #Shayari #share

0cb7b2748628d2edf73d7fe2e9a23565

अंकुरनामा

#अंकुरनामा
0cb7b2748628d2edf73d7fe2e9a23565

अंकुरनामा

तुम्हारे आने से मौसम में कितनी खुमारी है,
जाना हमको भी मोहब्बत वाली बीमारी है।
इक बार जरा हंसकर हमसे भी बात कर लो,
तुम्हारी ये अदा सारी कायनात पर भारी है।
गर जाना है तो छोड़ कर चली जा मेरी जानेजाना,
तेरे बाद इस दुनिया से कूच करने की तैयारी है।
मुझे पता है की हासिल नहीं होगी तू मुझे कभी
में ठहरा इक बेरोजगार और तू नौकरी सरकारी है

©अंकुरनामा
  #febkissday #अंकुरनामा
0cb7b2748628d2edf73d7fe2e9a23565

अंकुरनामा

0cb7b2748628d2edf73d7fe2e9a23565

अंकुरनामा

ना फेसबुक है ना इंस्टाग्राम है
अब इस मोबाइल का मुझे क्या काम है
कर लो जिसे करनी हो मुझसे बातें जी भरकर
अब इस दुनिया के लिए मेरे पास वक्त तमाम है
वक्त सारा खा जाते थे यही दोनो मेरा
ये अंकुर तो बेचारा मुफ्त में बदनाम है।

©अंकुरनामा
  #ankurnama #अंकुरनामा #शायरी #कविता #Poetry
0cb7b2748628d2edf73d7fe2e9a23565

अंकुरनामा

उसको लगता है मुझे उसकी ही नजर लग जाती है
इसलिए अक्सर वो मेरी नजर उतारा करती है।
घुमा कर लौ सात बार मेरे ऊपर से
फिर उसे अपनी चप्पल से मारा करती है
लगा कर फिर काला टीका मेरे माथे पर
फिर से छुप छुप कर मुझे निहारा करती है।

©अंकुरनामा
  #happypromiseday 
उसको लगता है मुझे उसकी ही नजर लग जाती है
इसलिए अक्सर वो मेरी नजर उतारा करती है।
घुमा कर लौ सात बार मेरे ऊपर से
फिर उसे अपनी चप्पल से मारा करती है
लगा कर फिर काला टीका मेरे माथे पर
फिर से छुप छुप कर मुझे निहारा करती है। #अंकुरनामा

#happypromiseday उसको लगता है मुझे उसकी ही नजर लग जाती है इसलिए अक्सर वो मेरी नजर उतारा करती है। घुमा कर लौ सात बार मेरे ऊपर से फिर उसे अपनी चप्पल से मारा करती है लगा कर फिर काला टीका मेरे माथे पर फिर से छुप छुप कर मुझे निहारा करती है। #अंकुरनामा

0cb7b2748628d2edf73d7fe2e9a23565

अंकुरनामा

तुम्हें नींद कैसे आ जाती है
हमें तो चैन भी नहीं आता
ना जाने कैसे पसंद आ जाता है 
तुम्हें हर ऐरा गैरा,
हमारे दिल को तो तुम्हारे सिवा 
कोई और नहीं भाता

©अंकुरनामा
  #myhappiness #ankurnama #अंकुरनामा #Poetry #शायरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile