Nojoto: Largest Storytelling Platform
laxmandawani7800
  • 537Stories
  • 77.1KFollowers
  • 7.4KLove
    7.8LacViews

laxman dawani

26 दिसम्बर 1968

  • Popular
  • Latest
  • Video
16d6cbb1212fe7cce341903834a9aba6

laxman dawani

White 121    22    121    22
वफ़ा के  बदले  वफ़ा नहीं है
ये  तुमसे भी तो हुआ नहीं है

किसीसे कब दुश्मनी थी मेरी
जो  कोई   मेरा   रहा  नहीं है

जलाई  है   जान  मैंने अपनी
तु  साथ   मेरे   जला  नहीं  है

बना न पाये किसी को अपना
मगर  किसी से  गिला नहीं है

लबों  पे भी आहें  है  मेरे अब
तुझे भी तो कुछ मिला नहीं है

मिलेंगे  फिर आसमाँ में तुमसे 
तु  रूह  से  तो  जुदा  नहीं  है

कबूल    होंगी    दुआएँ   मेरी
अभी  खुदा  से  कहा  नहीं है
   ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
5/4/2017

©laxman dawani
  #sunset_time #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

#sunset_time Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge

16d6cbb1212fe7cce341903834a9aba6

laxman dawani

White 2122    2122    2122
वो  फरेबो  को  सजा कर  ही  मिली थी
ज़िन्दगी   मेरी  वहीँ  पर  बस  थमी  थी

शासवत  है  आज  भी  वो  मेरे  दिल में
इश्क  की   मेरे   इबादत  की  जमी  थी

छाले  दिल  पे  इस  लिये आते  नज़र है
आरजू   दिल  की  यहीं  मेरी  जली  थी

मिलसका नाआज तकजिसका हमें हल
वो   मेंरी   और   उसकी   आशिकी  थी

वो अगर कर  दे  दुआ  मिल जाये ख़ुशी
सोच  सजदे   में  नज़र   मेरी  झुकी  थी

देख लिया है  हर किसी को आजमाकर
इस जहाँ  में  बस वही  सबसे  भली थी

वक़्त - ऐ - रुखसत  पे रो पाये नहीं हम
आँख   के   आँसू   छुपाना   बेबसी  थी
          ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
4/4/2017

©laxman dawani
  #car #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

#car Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge

16d6cbb1212fe7cce341903834a9aba6

laxman dawani

White 2122    2122    212
आग गर दिल की मेरे भड़काएगा
इसके शोलों से तू भी जल जायेगा

कर  न रुस्वा तू मोहब्बत को मेरी
मुझको ठुकरा के बहुत पछताएगा

आरजू दिल की  बता दे अपने तू
कब तलक यूँ  ही हमें भटकाएगा

इक  इशारे   से  चले  जाएंगे  हम
गर  मुहब्बत  को  मेरी ठुकराएगा

राज कर लूँगा दफ़न सब सीने में
साथ चल के खुद पे तू  इतराएगा

जान लेगाजब हकीकत कोसनम
दिल  तेरा  ये तुझे  ही तड़फाएगा
    ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
4/4/2017

©laxman dawani
  #Animals #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

#Animals Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge

16d6cbb1212fe7cce341903834a9aba6

laxman dawani

White 2122    2122    2122    212
कोई दिल का दर्द से कौना नहीं छोड़ा गया
रात - दिन  तन्हाई  में रोना नहीं छोड़ा गया

आज भी आ जाते हो खाबो खयालो में मेरे
छोड़ कर तूझको तेरा होना नहीं छोड़ा गया

तुम्हे करना ना पड़े  इंतज़ार जाने जाँ कभी
यूँ बिना नींदों  के भी सोना नहीं छोड़ा गया

लाश बन के जी रहा  हूँ मोहब्बत में  मैं तेरी
बोझ उल्फत का तेरी ढोना नहीं छोड़ा गया

इस  कदर   हुआ  असर  निगाहों  का  तेरी
कोई जादू  कोई भी  टोना  नहीं छोड़ा गया

जो लगा है  बेवफा का  दाग दामन  पर मेरे
आँसुओ से आज भी धोना नहीं छोड़ा गया
            ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
3/4/2017

©laxman dawani
  #bike_wale #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

#bike_wale Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge

16d6cbb1212fe7cce341903834a9aba6

laxman dawani

White 22  22  22  22
किसने कहा के प्यार नही था
बस जुबाँ पर इकरार नहीं था

चाहत  में  खो  दिए  दो जहाँ
इश्क  था ये  व्यापार नहीं था

मिलने को मिल जाती दौलत
लेकिन   मैं   गद्दार   नहीं  था

न हम सफर था  न ही  साथी
फिर  भी  मैं  लाचार नहीं था

मिले ज़ख्म जितने छुपा लिए
श्रृंगार  था  आजार  नहीं  था

दाग  क्या  दिखाते  दामन के
ये   मेरा   किरदार   नहीं  था

जी रहे जिस हाल में अब हम
कल  तक  यूँ  संसार नहीं था
( लक्ष्मण दावानी ✍जबलपुर )
1/8/2019

©laxman dawani
  #mango_tree #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

#mango_tree Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge

16d6cbb1212fe7cce341903834a9aba6

laxman dawani

White 2122    1212    22/112
चाहतो   से  तेरी   में  सँवरा  हूँ
इसलिये आज तक में ज़िन्दा हूँ

क्यूँ सताते हो  प्यार में हम को
तेरे ही दिल का तो में टुकड़ा हूँ

रूठ जाये ना ज़िन्दगी इक दिन
हिज्र - ऐ - गम  से तेरे डरता हूँ

सह  लिये सदमे सारे ही हम ने
पी जहर जुल्म का में निखरा हूँ

अच्छे  ना   थे  इरादे  तूफाँ  के
बस चिरागे वफ़ा सा जलता हूँ

आ  गये   पास  झूठे  सब  तेरे
में वहीँ  सच  की राह ठहरा हूँ

पहलू  में  देख  गैर  के तुमको
टूटकर  आईने  सा  बिखरा हूँ
     ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
1/4/2017

©laxman dawani
  #love_shayari #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

#love_shayari Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge

16d6cbb1212fe7cce341903834a9aba6

laxman dawani

White 2122    2122    212
चहरे  पर  चहरा  लगाती   ही  रही
ज़िन्दगी  हर  पल  सताती  ही रही

इश्क  के  किस्से  सुना कर  वो हमें
ख्वाब  झूठे  वो  दिखाती   ही  रही

दिल  में  उमंगें  जगा   कर  वो  मेरे
उम्र  भर  बस   आजमाती  ही  रही

मात  खाये  इश्क -ऐ - जुनूँ  में  हम
दिल में चाहत  कसमसाती  ही रही

कबजलाती है शमा हर परवाने को
बस  इशारों   पर   नचाती  ही  रही

वस्ल की  शब् दास्ताँ  बन  कर रही
आरजू  बस   गिड़गिड़ाती  ही  रही
      ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
31/3/2017

©laxman dawani
  #sad_shayari #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

#sad_shayari Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge

16d6cbb1212fe7cce341903834a9aba6

laxman dawani

White 2122    1122    1122    22
बिन  तेरे   भायें  हमें  अब  ये नज़ारे कैसे
रास   आयेंगे   हमें  अब   ये सितारे  कैसे

दर्द  जब  दिल  में नहीं तुम्हे जुदाई का तो
सुर्ख  आँखों   में  उतर  आये  शरारे  कैसे

फंस  गई  बीच  भंवर नाव मेरे जीवन की
कौन   सोचे  कि   लगे  नाव किनारे  कैसे

हाथ  छुड़ा के  चला राहें सफर में जब वो
फिर  ज़माने  के  झूठे अब  ये सहारे कैसे

ज़िन्दगी जुल्फ में वोअपने मेरी उलझा के
जुल्फ को अपने झटक के वो सँवारे कैसे

साथ लाये है रकीबो को भरी महफ़िल में
दर्दे   दिल  उन्हें  सुनाने  को  पुकारें  कैसे
       ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
30/3/2017

©laxman dawani
  #Sad_Status #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

#Sad_Status Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge

16d6cbb1212fe7cce341903834a9aba6

laxman dawani

White 122    122    122    122
भुलाये  नहीं   भूलते   वो   दिलो  से
मुहब्बत  खुदा है  कहो  जाहिलो  से

हँसी था बहुत प्यार का वो सफर भी
खबर उन्हें क्या जो जुड़े काफिलों से

झटक  तो रहे  जुल्फ  से अपने पानी
कही  हो  न  जाये  खता  बादलों  से

सजे   ही   रहेंगे   लबो   पर  ये नग्मे
जहाँ की ख़ुशी है मिली महफ़िलो से

किनारों पे आकर है डूबी ये किशती 
शिकायत करे कैसे हम  साहिलो से

बिताये  तेरे   साथ  जो  लम्हे  हमने
मोहब्बत है हमको सदा उन पलों से
     ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
29/3/2017

©laxman dawani
  #sad_quotes #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

#sad_quotes Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge

16d6cbb1212fe7cce341903834a9aba6

laxman dawani

White 2122    1212    22/112
इश्क  को दिल्लगी  समझते हो
तुम  मेरी  मनचली  समझते हो

वक़्ते  नाजिल  अजाब  बीतेगा
खो गई क्यों  ख़ुशी  समझते हो

धन दौलत  नहीं यहाँ  सब कुछ
तुम  मेरी जो  कमी  समझते हो

सर  झुका  है  मेरा  मुहब्बत  में
तुम   इसे   बेबसी   समझते  हो

जल रहा दिल मेरा यहाँ अब भी
तुम  उसे   रौशनी   समझते  हो

होश   दीदारे   यार   में   गुम  है
आप  बस  मैकशी  समझते  हो
    ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
27/3/2017

©laxman dawani
  #Sad_shayri #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

#Sad_shayri Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile