Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikramrawat2052
  • 35Stories
  • 43Followers
  • 530Love
    9.3KViews

Vikram Rawat

बातें दिल की।

  • Popular
  • Latest
  • Video
32383be1bf93b038c932a99d502e0c3f

Vikram Rawat

काश हकीकत में भी मिल पाते
जो होती हैं बातें सपनों में
काश हकीकत में भी सच हो जाते

©Vikram Rawat
  #खयाल #याद #सपना #मोहोब्बत
32383be1bf93b038c932a99d502e0c3f

Vikram Rawat

मुझे यूँ तन्हा छोड़ गया।
पता नहीं ऐसी क्या गलती हुई जो
वह मुझसे यूँ मुँह मोड़ गया।
इतना प्यार करती थी मैं उसको
फिर वह क्यों दिल तोड़ गया।

©Vikram Rawat
  #तन्हा #तन्हाई #इश्क
32383be1bf93b038c932a99d502e0c3f

Vikram Rawat

रास्ता तो खुद ब खुद बन जाता है।
जो उम्मीद खो देता है 
वो मंजिल के पास होने पर भी
रास्ता भटक जाता है।।

©Vikram Rawat
  #उम्मीद #मंजिल #रास्ता
32383be1bf93b038c932a99d502e0c3f

Vikram Rawat

१. सादा जीवन उच्च विचार।
२. सीखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना।
३. देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करना।

©Vikram Rawat
  #KalamSaab #कलाम #अब्दुलकलाम #AbdulKalam
32383be1bf93b038c932a99d502e0c3f

Vikram Rawat

हौंसलों में उड़ान होनी चाहिए।
मंजिल भी आएगी पास तेरे मगर
उम्मीदों में जान होनी चाहिए।।

©Vikram Rawat
  #मंजिल #हौसला #उम्मीद
32383be1bf93b038c932a99d502e0c3f

Vikram Rawat

ही आबाद है घर-परिवार 
उनके होने से ही पूर्ण है यह संसार
बेटियाँ ही हैं इस धरा पर जीवन का आधार
उनके होने से ही चलता है सबका घरबार
उन्हीं से सार्थक हैं शब्द - ममता और प्यार
फिर वो ही क्यों झेले हर बार 
समाज के ताने और अत्याचार
उनको भी दो बराबरी के अधिकार
तभी होगा खुशहाल हर घर-परिवार, 
देश और यह संसार..

©Vikram Rawat
  #daughters  #girls
32383be1bf93b038c932a99d502e0c3f

Vikram Rawat

तुमने उंगली पकड़ कर चलने से लेकर
 मंजिल तक पहुंचने तक
सब सिखाया है मुझको
तुम्हारी सीख ने ही आज 
इस काबिल बनाया है मुझको

तुम ना होते तो कौन सिखाता मुझको
क्या सही है क्या गलत 
ये कौन बताता मुझको
और कुछ बन सका या नहीं लेकिन आपने 
एक अच्छा इंसान बनाया है मुझको
बाबा तुम पर गर्व है मुझको..!

©Vikram Rawat
  #बाबा #पिता #father
32383be1bf93b038c932a99d502e0c3f

Vikram Rawat

कोई अल्लाह हू अकबर 
तो कोई जय श्री राम कह रहा था...
आखिर कब तक धर्म के नाप पर
यह सब चलता रहेगा ?
धर्म ही तो हैं अलग-२ पर
इंसान का खून तो एक जैसा बह रहा था..!

©Vikram Rawat
  #दंगा #हिन्दू #मुस्लिम #राजनीति
32383be1bf93b038c932a99d502e0c3f

Vikram Rawat

उनको भी घर छोड़ना पड़ता है 
कभी पढ़ाई के लिए तो कभी नौकरी के लिए...

©Vikram Rawat
  #बेटा #बेटियाँ
32383be1bf93b038c932a99d502e0c3f

Vikram Rawat

थक गया हूँ जिंदगी से अब।
व्यर्थ मेहनत हूँ कर रहा....
किस्मत ही संग नहीं है जब।।

©Vikram Rawat
  #मेहनत #किस्मत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile