Find the Best दाम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदाम्पत्य जीवन क्या है, दामण क्या है, दामनी क्या है, दाम कितना है, दामी meaning in hindi,
शब्दवेडा किशोर
White #दाम करी काम.... शब्दवेडा किशोर आपल्या माणसाला माणूस तेव्हाच दूर करतं जेव्हा त्याचा आपल्या आयुष्यातील उपयोग संपलेला असतो.. अशावेळी ज्याने साथ सोडली तो नव्या दिशेकडे वळतो नव्या व अपेक्षा मनी बाळगतो पण ज्याची साथ सुटते तो मात्र स्वतःच्या जगायची अपेक्षाच पूर्णपणे गमवून बसतो. शब्दवेडा किशोर ©शब्दवेडा किशोर #माझ्या_लेखणीतून
Shruti Rathi
दाम अश्क है मेरा ©Shruti Rathi #shrutirathi #शायरी #twoliner #Original #nam #ishk #मेरा #दाम #अश्क #sadlove
Ghumnam Gautam
पूजा निषाद
मूर्ख को ज्ञान हो ,तो काहि को होए खेद अज्ञानी को क्या पता-साम,दाम,दंड,भेद #साम, #दाम, #दंड, #भेद #hindiquotes #hindishayari #yqbaba #yqdidi
#साम, #दाम, #दंड, #भेद #hindiquotes #hindishayari #yqbaba #yqdidi
read moreAlok Vishwakarma "आर्ष"
नाम तो है पर कोई चेहरा नहीं है, दाम तो है साथ पर पहरा नहीं है । समय तो है पर कोई ठहरा नहीं है, विजय तो है घात पर गहरा नहीं है ।। #नाम #दाम #समय #विजय #yqdidi #कविता #yqlife #yqhindi
Vishal Vaid
होठों पे आते आते जो थम जाता है तेरे उस अनकहे से नाम में रक्खे हुए हैं हम सुनने को उम्दा शायरी बढ़ती रहे तड़प सो इस लिए निज़ाम में रक्खे हुए हैं हम कर दो डिलीट फोन से नंबर हमारा अब क्यूँ बे-वजह ही नाम में रक्खे हुए हैं हम करती है याद हम को वो बस सुब्ह इक दफा तुलसी के जैसे बाम में रक्खे हुए है हम होगा हमारा ज़िक्र यहां सालों साल अब उल्फत के हर कलाम में रक्खे हुए है हम बस प्यार के दो बोल है कीमत विशाल की कब से उसी ही दाम में रक्खे हुए हैं हम 221 2121 1221 212 #yqdidi #bestyqhindiquotes #दाम #विशालवैद #vishalvaid #शाम #नाम #लगाम आलोक श्रीवास्तव जी एक ग़ज़ल पढ़ी थी कई दिन पहले और उनके अशआर का ज़ायका जुबां पे तो था मगर काग़ज़ पे नही उतर रहा था... एक छोटी सी कोशिश की है , उम्मीद है आपको पसंद आएगी
221 2121 1221 212 #yqdidi #bestyqhindiquotes #दाम #विशालवैद #vishalvaid #शाम #नाम #लगाम आलोक श्रीवास्तव जी एक ग़ज़ल पढ़ी थी कई दिन पहले और उनके अशआर का ज़ायका जुबां पे तो था मगर काग़ज़ पे नही उतर रहा था... एक छोटी सी कोशिश की है , उम्मीद है आपको पसंद आएगी
read moreVishal Vaid
एक मुलाक़ात ले जाती है कई रातों की नींद उम्र भर के साथ का न जाने दाम क्या होगा #vishalvaid #yqdidi #yqbaba #love #नींद #दाम #प्यार #मुलाकात
Vivek Jain
दाम ज़िंदगी का मौत ने दाम लगा दिया। की जिंदगी का मौत ने दाम लगा दिया अच्छे अछो का रुतबा मिट्टी में मिला दिया । तडप उठा है इनसान एक आफत से ही खौफ़ का असली चेहरा आज कुदरत ने दिखा दिया लगी है लाईंन बिमारो की रुक गयी चाल सरकारो की कही है मौत का मनजर उम्मिद नही कोई ऊपचारो की । लाशे ऊठ रही है हरोज जुबां खामोश हैं । ईलाज वालों की ना मिल रहा तोड़ कोई ईसका ना आई काम खेप हथियारों की। कि कोई बात तो हैं कुदरत में सब रुक गया एक पल में अनहोनी ही तो हो गई ना चले जोर किसी का पर अब तो हद ही हो गई सारी इंसानियत जुदा हो गई। हर तरफ उठ रही प्रार्थना दुआएं शायद वो फिर सुन लेगा मौका एक बार और देगा । वो हैं अपना रहनुमा निकल जायेगा ये भी समय कि एक गुजारिश मेरी भी सुनो थोड़ा विनम्र बनो की कोई गरीब भूखा ना मरे । ये वक्त मिलकर साजा सब मिलकर करो। कुछ लोगों का कहना है वो अपने ही घर से ऊब चुके हैं। उनसे मेरा सवाल हैं जब आप आजाद पंछियों को एक छोटे से पिंजरे में कैद करते हैं उम्र-भर के लिए उनपर क्या बितती हैं कभी सोचा हैं ? ✍ विवेक जैन #जीन्दगी ने मौत का #दाम 🙏✍
Raman
कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में तुम्हारे आँसु ; वो जो दर्द का सौदागर था, मोहब्बत छोड़ दी उसने । 😔😔😔 #दाम
Ahmad hussain
क्या ख़ास क्या है आम ये मालूम है मुझे। किसके हैं कितने दाम ये मालूम है मुझे हम लड़ रहे हैं रात से लेकिन उजालों पर होगा तुम्हारा नाम ये मालूम है मुझे ख़ैरात में जो बांट रहा हूँ उसी के कल देने पड़ेंगे दाम ये मालूम है मुझे रखते हैं क़हक़हों में छुपाकर उदासियां यह मैकदे तमाम ये मालूम है मुझे जब तक हरा भरा हूँ उसी रोज तक हैं बस सारे दुआ सलाम ये मालूम है मुझे। #NojotoQuote 😞मालूम है मुझे😞 क्या ख़ास क्या है आम ये मालूम है मुझे। किसके हैं कितने दाम ये मालूम है मुझे हम लड़ रहे हैं रात से लेकिन उजालों पर होगा तुम्हारा नाम ये मालूम है मुझे ख़ैरात में जो बांट रहा हूँ उसी के कल
😞मालूम है मुझे😞 क्या ख़ास क्या है आम ये मालूम है मुझे। किसके हैं कितने दाम ये मालूम है मुझे हम लड़ रहे हैं रात से लेकिन उजालों पर होगा तुम्हारा नाम ये मालूम है मुझे ख़ैरात में जो बांट रहा हूँ उसी के कल
read more