Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1253899982
  • 103Stories
  • 1.0KFollowers
  • 2.1KLove
    40.3KViews

Modern Gyani

"हमारे साथ समय बिताइए, जो आपको सर्वश्रेष्ठ बनाता है, न कि आप में तनाव लाता है।” 

www.moderngyani.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
5d7d9594739e9d03ccd1ebd5d7c72140

Modern Gyani


 कितना अरसा बीत गया तुम्हे देखे हुए,
अब तो यादें भी दूंधली हो गई है।

अब अखबारों में धूल बड़ा जमती है,
शायद चश्मा टूट गया तुम्हारी राह ताकते।

अब गलियारे में बच्चों की गेंद नही आती,
शायद उन्हें डांटने बाला कोई नही आता।

अब चमेली के फूल से वो खुशबू नही आती जैसा तुमसे आती थी
शायद बरसों बीत गया है, पानी दिए हुए।

अब मैं भी उसी शय्या में हू जहां से तुम मुझे छोड़ के गई थी।

©Modern Gyani
  #तेरियादें
5d7d9594739e9d03ccd1ebd5d7c72140

Modern Gyani

जबसे तू मुझसे दूर हुआ
मेरा बहोत दूर जाने का जी चाहता है
जहा कोई आ न सके,
गर कोई आए तो दुबारा जा न सके।
जहां न हवा है न पानी 
जहां न उजियार है न अंधियार।
जहां न आकाश है न धरती ।
है तो सिर्फ शून्य,
हमारे प्रेम की तरह ll

©Modern Gyani
  #शून्य
5d7d9594739e9d03ccd1ebd5d7c72140

Modern Gyani

ये रात ही है जो एक प्रेम में पड़ी 
औरत को 
जगाए रखती है
ये रात ही है जो एक प्रेमी के तन के 
भूख को 
सुलगाए रखती है
ये रात ही है जो मधुशाला में जख्मियों की 
चेतना को
डुबाए रखती है
ये रात ही है जो हमसे आपसे 
कविता को
कराए रखती है।

©Modern Gyani
  #रात
5d7d9594739e9d03ccd1ebd5d7c72140

Modern Gyani

आवारा हूं
तेरे इश्क का मारा हूं
इसीलिए कुंवारा हूं 
मां के आंखो में बेचारा हूं 
दुनियां के लिए ढिंढोरा हूं
आवारा बंजारा भौंरा हूं
भिखारी के हाथ का कटोरा हूं
डूबती नैया का सहारा हूं
साथियों के संग कस्तूरा हूं
तेरे बगैर अधूरा हूं,
मैं तेरा किनारा हूं।

©Modern Gyani
  #आवारा
5d7d9594739e9d03ccd1ebd5d7c72140

Modern Gyani

इतिहास के पन्नों पर,
क्या 
नवजवानों के लहू का मोल है
जहां 
 रणभूमि में रो रहा सत्य है।
और
विजयी पुरुष के नाम पर
अर्द्ध _ मृत _ से हो रहे आनंद से;
किन्तु
व्यंग्य, पश्चाताप, अंतरदाह का 
अब
विजय _ उपहार भोगो चैन से।

©Modern Gyani
  #क्रांतिकारी #सुभाषचंद्रबोस
5d7d9594739e9d03ccd1ebd5d7c72140

Modern Gyani

कोई कविता देव जगाए,
कोई जगावे देश। 

मेरा लिखा-आपके अंदर
ज्ञान जगाए,
बचे अज्ञान न शेष।।

©Modern Gyani
  #Moderngyani
5d7d9594739e9d03ccd1ebd5d7c72140

Modern Gyani

"सच कहूं ..मेरी भी कुछ अधूरी कविताएं बैठी हैं आज तक किसी प्रतीक्षा में..जैसे तपती दोपहरी में राह तकती हैं छांव, किसी मुसाफ़िर का..'कि वो पलभर सुकून से बैठे उसके साथ...वो चाहतीं हैं नदी के साथ इठलाना और हवाओं के साथ खुशबुओं में बिखर जाना...वो खिल जाना चाहती हैं बसंत सा और कभी हो जाना चाहती है अपनी पूर्णता में पतझड़...और फिर पुनः पल्लवित हो जाना चाहती हैं,किसी प्रेम शाख़ पर...🌿🍁🍂

©Nikunj Manjari
  # अधूरीख्वाहिश

# अधूरीख्वाहिश #कविता

5d7d9594739e9d03ccd1ebd5d7c72140

Modern Gyani

अक्सर लिख देती हूं आवाज तुम्हारी।।
सुनी थी जो कॉलेज के पुस्तकालय  में।।
फिर हर दिन अब पेशी होने लगी ।।
मसहूर इश्क़ के न्यायालय में।।
जज बन बैठा सारा जमाना।।
सबूत में पेश हर शाम किया।।
जब सवाल तुमसे पूछा गया।।
तुमने मेरे नाम को सरेआम किया।।
मैं तो मुजरिम बन गई इस जमाने के लिए।।
फिर बोली कुछ बोलो खुद को बचाने के लिए।।
होठो पे मुस्कान और आँखों मे आशु ले के।।
मैं बोली सब मंजूर है बस सजा दे दे।

©Nikunj Manjari
  तुम्हारी याद

तुम्हारी याद #कविता

5d7d9594739e9d03ccd1ebd5d7c72140

Modern Gyani

#sakha #krishnaprem
5d7d9594739e9d03ccd1ebd5d7c72140

Modern Gyani

#इंतज़ार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile