#sunset_time
दूर तक देखना है तुम्हें
यकीनन उजाला कहीं तो होगा
ठहर जाऊं तो फिर दोष किसे दूं
ये बताना भी फिर तुम्हें ही होगा
सफर में कोई साथ दे तो फिर चलूं #शायरी
zindagiesagar
#intezaar#Panchi#saanjh#evening
ये खूब है करिश्मा की सांझ बाकी है
पंछियों का घर लौटना भी अभी बाकी है
ठहर कर इंतजार करना थोड़ा मुमकिन हो
अभी ना जाने किसका इंतजार बाकी है
Pratibha Tiwari(smile)🙂 Abhilasha R. Shinde (मृद्र) #शायरी
zindagiesagar
Poetry #alfaaz#City#Destiny
खोजता हूं शहर खोजता हूं किनारा
ना बोझिल सफ़र ना बोझिल सहारा
कहीं दूर कुछ यूं नज़र सा तो आए
जो शायद से कल का शहर हो हमारा
#कविता
zindagiesagar
#2023Recap#God#Hope
मैं जहां तक देखता हूं
सिर्फ तेरी रोशनी नजर आती है
असर जब जब होता है
मुझमें तेरी नज़र नज़र आती है
मैं ठहराता हूं कहां
मैं चलता हूं कहां #शायरी
zindagiesagar
#hands Pratibha Tiwari(smile)🙂 Abhilasha R. Shinde (मृद्र) #शायरी
zindagiesagar
#kinaara Pratibha Tiwari(smile)🙂 Abhilasha R. Shinde (मृद्र) #शायरी
#Colors#Holi
खोलूँ आँखे तो यकीनन ये सफऱ देखूँ
बरसते हुए रंगों का यहाँ हुनर देखूँ
क़िताबें सब अगर पढ़ लूँ यकीं भी आ जाये
बदलते रंग में हर बार कुछ असर देखूँ
कहीं से रास्ता निकले कहीं का हो जाये #शायरी